• Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

ANSAR TELECOM

Domestic Money Transfer Made Easy

Archives for February 2020

How to Apply for Free Paperless Instant Pan Card Hindi

February 26, 2020 by ansartelecom Leave a Comment

Free Paperless instant Pan Card के लिए Apply कैसे करें?

Free Paperless Instant Pan Card आयकर विभाग द्वारा चालू की गयी ये सेवा निशुल्क है, अब आप Instant Pan Card प्राप्त कर सकते सिर्फ 10 मिनट के अंदर, Pan Card Status Check कर सकते हैं, आप अपने Paperless e-Pan Card को  PDF File के फॉर्मेट में केवल कुछ मिनटों के भीतर प्राप्त कर सकते हैं 

Free Paperless instant Pan Card क्या है?

दोस्तों Free Paperless instant Pan Cardआयकर विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली एक Free सेवा है, इस सेवा का उपयोग करके आप निशुल्क e-Pan Card बनवा सकते हैं और वो भी केवल 10 मिंटो के भीतर अभी ये सेवा के लिए आपको कोई भी चार्ज पे नहीं करना होगा इस प्रक्रिया में आपको आपका PAN Card PDF फॉर्मेट में उपलब्ध कराया जाता है जिसे आप Download और Print करके उपयोग में ले सकते हैं

Paperless e-Pan Card के Process में आप को कोई भी फिजिकल डॉक्यूमेंट नहीं देना होता है, केवल आपको अपना आधार नंबर और आधार OTP की जरुरत होती है, इस प्रक्रिया में आपको e-Pan Card जारी किया जाता है जोकि एक Soft Copy होता है 

ये भी ज़रूर पढ़े

 

How to Download E-Pan Card?
Pan Card Status Check Online

 

Free Paperless Instant e-Pan Card के लिए क्या जरुरी है?  

Free e-Pan Card 2020 के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, Free Pan Card Apply  करने के लिए आपको निम्न बातों का ध्यान रखना होगा 

  •  आपके पास पहले से कोई भी Pan Card होना नहीं चाहिए
  • आधार कार्ड का होना आपके पास आवश्यक है
  • मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक होना चाहिए
  • आधार OTP 

Free Paperless e-Pan Card Apply करने के लिए Step by Step Process 

अब आपको पैन कार्ड आवेदन के लिए दो पन्नों का फॉर्म नहीं भरना होगा न ही उस फॉर्म को कुरियर करना होगा अब आप केवल अपने मोबाइल नंबर लिंक्ड आधार कार्ड द्वारा e-KYC के माध्यम से Paperless e-Pan Card के लिए Free में आवेदन कर सकते हैं और वो भी केवल 10 मिनटों के अंदर, आप Free Paperless instant Pan Card के लिए निम्न बताये गए Step को Follow कर सकते हैं    

Step 1: सबसे पहले आपको Income Tax of India के Official Website पर जाना है https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/ 

How to Apply for Free Paperless e-Pan Card Hindi

अभी आपको Income Tax of India के Home पेज पर Quick Links सेक्शन में Instant Pan through Aadhaar का Option दिख जायेगा आपको इस Link पर Click करके Next Page पर जाना है  

Step 2: Next पेज पर आने के बाद आपको Get New Pan बटन पर Click करना है

How to Apply for Free Paperless e-Pan Card Hindi

Step 3: इस पेज पर आने के बाद आपको निम्न प्रकार से Details Fill करनी है  

  • Enter Your Aadhaar Number: इस Box के अंदर अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें 
  • Enter Captcha: इस बॉक्स में ऊपर दिख रहे Captcha Code को Fill करें
  • Read Instruction: इस बॉक्स में दिए गए सभी Instruction को ध्यान पूर्वक पढ़ें
  • I Confirm That: सभी Instruction को ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद इस बॉक्स में Tick Mark करें
  • Genrate Aadhaar OTP: और फाइनली Generate OTP बटन पर Click करें

Free Paperless e-Pan Card Apply करने के लिए Step by Step Process

Step 4: अब इस पेज पर आपको आधार कार्ड के साथ Registered Mobile नंबर पर एक आधार OTP भेजा जायेगा जिसे आपको इस आधार OTP बॉक्स में डालना है और चेक बॉक्स को टिक मार्क करने के बाद Validate Aadhaar OTP बटन पर Click करना है 

Free Paperless e-Pan Card Apply करने के लिए Step by Step Process

Step 5: अभी आपके सामने आधार Confirmation पेज आयेगा जहाँ पर आपको निम्न प्रकार की माहिती दिखाई देगी

  • आवेदन कर्ता का नाम 
  • DOB जन्म तिथि 
  • Gender (जाती)
  • आवेदक का फोटो 
  • Address (पता)
  • मोबाइल नंबर 
  • Email id (ईमेल पता)

आपको सभी डे=डिटेल्स को ध्यान पूर्वक चेक करने के बाद I Accept That के चेक बॉक्स को टिक मार्क करने के बाद Proceed to Validate the Email बटन पर Click करना है 

Free Paperless e-Pan Card के लिए Apply कैसे करें?

Step 6:  Validate Email id इस पेज पर आपको अपना ईमेल पता verify करना है ये Optional है आप चाहें तो इसे Skip कर सकते हैं, यहाँ आपके ईमेल पर OTP भेजा जाता है उसे OTP बॉक्स में डालने के बाद Submit बटन पर Click करें

Free Paperless e-Pan Card के लिए Apply कैसे करें?

Step 7: कन्फर्मेशन पेज दोस्तों इस पेज पर आपको आपका Acknowledgment नंबर दिया जायेगा और निचे एक Check Status का Link दिया जायेगा जिस पर Click करके आप अपने Application का स्टेटस चेक कर सकते हैं

Step 8: Pan Card Status Check Page Friends Check Status पर Click करने के बाद आप इस पेज पर आ जाते हैं यहाँ पर आपको अपना आधार नंबर डालना है और Captcha Fill करने के बाद Submit बटन पर Click करना है और फिर आपके Mobile पर एक OTP आयेगा उसे Fill करने के बाद आप अपने Application का Status Check कर सकते हैं

Step 9: अब इस पेज पर आपको आपके Application  का स्टेटस देखने को मिल जाता है और केवल 10 मिनट के बाद आपके Application का पीडीऍफ़ लिंक Enabled कर दिया जाता है जिसके बाद आप अपना e-Pan Card Download कर सकते हैं  

Step 10: Pan Card Download पेज  पर Application Submit करने के 10 मिनट के बाद आपको Download Pan का बटन दिख जायेगा जिस पर Click करके आप अपना e-Pan कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और आपके Registered Email पर भी Pan Card भेज दिया जाता है

 इस प्रकार से आप Free Paperless Pan Card बनवा सकते हैं, ये Service इनकम टैक्स ऑफ़ इंडिया द्वारा Provide कराई जा रही है इस सेवा के लिए आपको कोई भी शुल्क नहीं देना होता है

FAQs

Pan Card क्या है?

Pan Card या Permanent Account Number 10 अंकों का अल्फान्यूमेरिक Uniqe नंबर है जो की आयकर विभाग द्वारा आयकर अधिनियम और नियमों के अनुसार जारी किया जाता है, जिसका उपयोग Income Tax Return File करने के लिए और Financial Transaction के लिए किया जाता है

आधार पर आधारित तत्काल Pan Card सेवा क्या है?

Instant Pan Card सेवा में आप को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा जारी किया आया एक Valid आधार Number द्वारा जोकि पहले से किसी भी Pan Card के साथ जुड़ा न हो उस आधार नंबर से UIDAI के साथ डाटा का आदान प्रदान किया जाता है और  आयकर विभाग द्वारा e-KYC प्रक्रिया पूरा होने के बाद मात्र 10 मिनटों में आपको Pan Number Allot कर दिया जाता है

अगर मैं इंस्टैंट पैन के लिए आवेदन करता हूं, तो मुझे आवंटित पैन कैसे मिलेगा?

पैन के चेक स्टेटस पर आधार नंबर सबमिट करके आप अपना पैन डाउनलोड कर सकते हैं। आप अपने ईमेल द्वारा पैन को पीडीएफ फॉर्मेट में प्राप्त कर सकते हैं, यदि आपका ईमेल-आईडी आधार के साथ पंजीकृत है।

क्या मुझे आधार आधारित इंस्टेंट पैन की इस सुविधा का उपयोग करने के लिए भुगतान करना होगा?

जी नहीं, यह सुविधा मुफ्त है।

ई-पैन क्या है?

ई-पैन आयकर विभाग द्वारा इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में जारी एक डिजिटल हस्ताक्षरित पैन कार्ड है।

क्या ई-पैन पैन का Valid रूप है?

हां, ई-पैन पैन का Valid प्रमाण है। ई-पैन में एक QR कोड होता है जिसमें पैन आवेदक का नाम, जन्मतिथि और फोटोग्राफ की जनसांख्यिकीय जानकारी होती है। ये विवरण एक क्यूआर कोड रीडर के माध्यम से देखा जा सकता हैं।ई-पैन को 2018 दिनांक 27.12.2018 की अधिसूचना संख्या 7 द्वारा विधिवत मान्यता प्राप्त है, प्रधान आयकर महानिदेशक (सिस्टम) द्वारा जारी किया गया है।

मैं क्यूआर कोड रीडर कहां से डाउनलोड कर सकता हूं?

इसे वेबसाइट पर दिए गए लिंक (डाउनलोड क्यूआर कोड रीडर) से डाउनलोड किया जा सकता है।

अगर मेरे पास पहले से ही पैन है तो क्या मैं इस सुविधा का उपयोग कर सकता हूं? क्या मैं दूसरे पैन के लिए आवेदन कर सकता हूं?

नहीं। आयकर अधिनियम की धारा 272 बी (1) के प्रावधानों के अनुसार, एक से अधिक पैन वाले व्यक्ति को 10,000 रुपये का जुर्माना देना होगा।

आधार ई-केवाईसी के माध्यम से तत्काल पैन के आवंटन के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

पैन आवेदक जिनके पास यूआईडीएआई से आधार संख्या है और जिन्होंने आधार के साथ अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत किया है, आवेदन कर सकते हैं।

क्या ई-केवाईसी के माध्यम से आवेदन करने के लिए कोई अनिवार्य आवश्यकता है?

हां, पैन आवेदक का मोबाइल नंबर आधार डेटाबेस में यूआईडीएआई के साथ पंजीकृत होना चाहिए।

अगर मेरा आधार कार्ड सक्रिय नहीं है तो क्या मैं पैन के लिए आवेदन कर सकता हूं?

नहीं, आप आवेदन नहीं कर सकते।

आधार तत्काल पैन के माध्यम से कैसे Verified होता है?

UIDAI आधार ई-केवाईसी की प्रक्रिया के माध्यम से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजता है।

क्या मुझे physical पैन कार्ड मिलेगा?

नहीं। आपको एक ई-पैन जारी किया जाएगा जो पैन का Valid रूप है।

मुझे physical पैन कार्ड कैसे मिलेगा?

यदि एक पैन Allot किया गया है, तो आप नीचे दिए गए लिंक पर पैन जमा करके एक मुद्रित phusical पैन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं-
https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html

https://www.utiitsl.com/UTIITSL_SITE/mainform.html

क्या मैं इस सुविधा के माध्यम से अपने मौजूदा पैन में कोई बदलाव कर सकता हूं?

नहीं, नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके आप Pan Card ChangeRequest कर सकते हैं
https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html
https://www.pan.utiitsl.com/panonline_ipg/forms/csfPan.html/csfPreForm

यदि मैं तत्काल पैन Allotment की सुविधा का उपयोग नहीं कर सकता हूं, तो मुझे किससे संपर्क करना चाहिए?

आप हमें [email protected] पर मेल कर सकते हैं

ये भी ज़रूर पढ़े

 

Pan Card ko Aadhaar Card se Link Kaise Kare
Download Free Movies

 

निष्कर्ष  

दोस्तों मैं आशा करता हूँ की “How to Apply for Free Paperless Instant e-Pan Card”  किया है और आप इस सेवा का लाभ कैसे उठा सकते हैं ये आपको समझ में आ गया होगा, आप इस सेवा द्वारा मात्र 10 मिनटों में अपना e-Pan Card के लिए आवेदन करके प्राप्त कर सकते हैं तो दोस्तों अभी इस सेवा का लाभ लें 

Friends अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कृपया अपने फ्रेंड्स ग्रुप और Social Media पर Share करना नभूलें ताकि और लोग इससे फायदा उठा सकें

Filed Under: Pan Card Tagged With: epan card, PAN CARD, pan card download, pan card status, pan card track

9xmovies 2020 Download Bollywood & Hollywood Hindi Dubbed HD Movies

February 22, 2020 by ansartelecom Leave a Comment

9xmovies 2020 Download Bollywood & Hollywood Hindi Dubbed HD Movies

9xMovies is an illegal torrent website to download 300MB Bollywood, Bhojpuri, Hollywood Hindi Dubbed Movies. 9xMovie 2020 allows the users to download movies in Telugu, Tamil and Malayalam language.

9xmovies Download 2020: दोस्तों आप मेसे काफी सारे लोग ऐसे होंगे जिन्हें Free Time में Movies या Tv Serials देखना अच्छा लगता है ऐसे में Free Movies Download कहाँ से करें और देखें ये बड़ा सवाल होता है तो आज हम आपके इसी प्रश्न का जवाब लेकर आये हैं जहाँ पर 9xmovies Download करके देख सकते हैं

Free Movies Download यहाँ पर आपको मिलेगा Latest Bollywood Movies, Latest Hollywood Movies, Latest Bhojpuri Songs, Latest Tamil Films, Latest Telugu Films, Dubbed Hollywood & Bollywood Movies,9xmoviesTv Serials, 9xmovies Romance, 9xmovies Comedy  और बहुत कुछ वो भी Free

   चलिए दोस्तों हम जानते हैं एक ऐसी ही Torrent Website के बारे में जिसका नाम 9xmovies Download है तो आज हम जानेगे की 9xmovies 300mb से Movies Download कैसे करते हैं? और 9xmovies 2020 का उपयोग Free में कैसे कर सकते हैं इसके बारे में संपूर्ण जानकारी हिंदी में

ये भी ज़रूर पढ़े

 

PF Account Me Date of Exit Kaise Dale ?
PAN Card Status Check UTI & NSDL Website?

 

9xMovies PW 2020  हिंदी में जानकारी

9xMovies top की बात करें तो ये एक Pirated Movies Download Site है ये India के top Pirated Website में से एक है आप यहाँ से सभी नए Films, Series या Movies को Pirated Version में डाउनलोड कर सकते हैं कोई भी New Movie Release होती है तो उसे Pirated Version में अगले ही दिन 9xMovies Website पर अपलोडकर दिया जाता है और यूजर उसे फ्री में डाउनलोड कर सकता है

आपको 9xMovies Download Website पर सभी प्रकार के Content मिल जाते हैं, चाहे वो 2020 Bollywood Films हो या फिर New Bollywood Full Movie Download 2020 हो सभी Content आपको अलग अलग फॉर्मेट में मिल जाते है जैसे की mp4, HD, Full HD Movies और 300mb mkv Movies Download करने को मिल जाती है 

सर्कार हमेंशा से ही ऐसे Pirated Websites पर बैन लगाती आ रही है जिसके कारण ऐसी Websites हमेंशा अपना Domain URL बदलते रहते हैं जिस वजह से 9xMovies New Website URL का पता लगाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन नामुमकिन बिलुल नहीं है 

9xmovies 2020 Download Bollywood & Hollywood Hindi Dubbed HD Movies

9xMovies 300mb: Download Bollywood, Hollywood Movies & South Dubbed Movies in Hindi

दोस्तों आप में से बहुत सारे लोग ऐसे होंगे जोकि अपने Free time या Weekend में Latest Hollywood Movies देखना पसंद करते हैं, तो ऐसे शौकीनों के लिए 9xMovies Download Website user को Latest Bollywood Movies Download करने का मौका प्रदान करती है जहाँ से user अपने मनपसंद Category के अलग अलग section से Movies या Serials को पसंद कर सकते हैं और उन्हें Download करके देख सकते हैं

आज के इस internet के युग में जहाँ Internet Data इतना सस्ता होगया है इस लिए Free Movies Downloading और भी बढ़ गया है और साथ ही साथ सरकार के लाख पाबंदियों के इंटरनेट की दुनिया में 9xMovies net, katmoviehd, tamilrokers जैसे Pirated Content provider Website भी बढ़ गयी हैं तो चलिए आज हम 9xMovies free Movies Download के बारे में और विस्तार से जानते और समझते हैं सबसे पहले हम 9xMovies Hindi पर उपलब्ध कुछ Category पर नजर डाल लेते हैं

  • 9xMovies 300mb Movies
  • Punjabi Movies
  • TV Shows
  • Action Movies
  • Latest Movies Trailer
  • Web Series
  • Latest Bollywood HD Movie Download
  • Hindi Dubbed Movies
  • Tamil Hindi Dubbed Movies
  • Telugu Hindi Dubbed Movies
  • Gujrati Movies
  • Hollywood Dubbed Movies
  • 300mb Movies Dual Audio

9xMovies Movies genius Download कैसे करें?

जैसा की आप में से बहुत सारे लोगों को पता होगा की Bollywood Movie Avengers Endgame  2019 Dual Audio Hindi ऑनलाइन Leaked हो गयी थी वो भी Pirated Website 9xMovies online द्वारा जिसके कारण अब उसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है और देखा जा सकता है साथ ही अब इस फिल्म की Quality भी पहले से अच्छी है और उसे हिंदी में Dubbed करके भी डाला गया है

 Avengers Endgame  2019 से पहले भी बहुत सारी फ़िल्में हैं जैसे की Kabir Singh, City of Gold, Super 30, One Day Justice जैसी Film Release होने के कुछ घंटो के भीतर ही 9xMovies Wiki पर publish कर दिया गया था और इस सभी Movies के Creator को भारी नुकसान उठाना पड़ा था

So Friends Original Content Creator अपना ढेर सारा पैसा, समय और मेहनत लगाते हैं तब जा कर एक Film, Movie या Series तैयार होती है और इन जैसे Pirated Website चलाने वाले इन Original Movie को अपने 9xMovies Website पर upload करके उनकी सारी मेहनत पर पानी फेर देते हैं

सरकार हमेशा से ऐसे Pirated Websites पर अंकुश लगाती आ रही है लेकिन सरकार द्वारा एक Domain को Block करते ही 9xMovies जैसे Website के Owner तुरंत दूसरे Domain Extention के साथ दूसरा Website Launch कर देते हैं, और ये लोग Website को Remotly Oprate करने की वजह से Police के हाथ नहीं लगते हैं

Movie Download in Tamil in 9xMovies 2020 

9XxMovies 2020 पर आपको सभी प्रकार के Latest Movies 2020  Download करने को मिल जाती है साथ में आपको और भी बहुत सारे Popular Movies भी मिल जाती है जिन्हे आप Download करके देख सकते हैं

Mayanadhi 2020 Movie आपको यहाँ पर उपलब्ध है जो की अभी Release हुयी है New Tamil Movie है उसे भी इस 9xMovies पर आपके लिए उपलब्ध करा दिया गया है जिसे आप डाउनलोड करके देख सकते हैं इस फिल्म को एक बार अवश्य देखें बहुत ही अच्छी स्टोरी है 

Dagaalty 2020 Tamil Movie भी आपको इस 9xMovies City पर उपलब्ध है, ये एक मनोरंजन से भरपूर Action और drama Movie है, ये Movie आपको बढ़िया HD Quality में आपके लिए उपलब्ध कराई गयी है, दोस्तों ये बहुत ही कमाल की मूवी है 

Taana 2020 Tamil Movie एक Romantic Comedy फिल्म है जिसे Yuvraj Subrmani द्वारा Directed किया गया है, इस फिल्म में Vaibhav ने Shakti नाम का रोल किया है, Nandita Swetha ने मैन रोल Nivetha के नाम से किया है, और बाकी Cast Yogi Babu, Pandiranjan, Hareesh Peradi, Arun, Arvind जैसे कलाकारों ने अपना रोल बख़ूबी निभाया है

Thambi 2020 Tamil Movie इस फिल्म की शुरुवात दो नौजवान बच्चों की लड़ाई से होती है, इस Film के Director Jeethu Joseph हैं, और स्टोरी Rensil D’Silva और Sameer Arora द्वारा लिखी गयी है इसमें Music Govind Vasantha ने दी है इसे 20 December 2019 को Release किया गया था, इस फिल्म के कलाकार Karthi, Anson Paul, Seetha, Jyouthika, Bala, Sahyaraj जैसे कलाकारों ने अपना रोल खूब निभाया है

Movie Download in Telugu in 9xMovies 2020 

World Famous Lover 2020 Telugu Movie Download ये Film एक Romantic Drama Film है, जिसके Director Kranthi Madhav है इस फिल्म में Vijay Deverakonda ने Seenayya (srinu) के नाम से अपना रोल बड़ी अच्छी तरह से निभाया है वहीँ Raashi Khanna ने भी Yamini का किरदार बहुत ही अच्छी तरह से निभाया है, और दूसरे सह कलाकार Aishwarya Rajesh, Catherine Tresa वगैरह ने भी अपने किरदार को बखूबी निभाया है इस Film का कुल Budget लगभग 35 करोड़ यानि 4.9 Million Dollar था इस Film को 14 Feb 2020 को रिलीज़ किया गया था

Ashwatthama 2020 Tamil Movie Download Friends इस फिल्म की बात करें तो ये Film एक Action Thriller Film है, इसे Ramana Teja द्वारा Directed किया गया है, इस Film के मुख्य कलाकार Naga Surya ने Gana का Roll किया है और Mehreen Pirzada ने Neha के नाम से Gana के गर्लफ़्रेंड का रोल बखूबी निभाया है इस फिल्म के सह कलाकार Jissu Sengupta, Harish Uthaman, Sargun Kaur Luthra जैसे कलाकारों ने भी अपने किरदार को बहुत ही मन से play किया है, इस Film को भारतीय सिनेमा घरों में 31 January 2020 Release किया गया था

Disco Raja 2020 Tamil Movie Download ये Film एक Science Fiction Action Film है, इस Film के Director VI Anand हैं इस Film का मैन रोल Ravi Teja ने Disco Raj के नाम से Play किया है, और Payal Rajput ने Helen के नाम से मैन रोल Play किया है, Giri Babu, Ajay, Bharath Reddy जैसे सह कलाकार ने भी सराहनीय काम किया है, इस फिल्म को VI Anand द्वारा लिखा गया है, इस Film की लागत लगभग 30 करोड़ रुपया आया था, इस फिल्म के Favorite ट्रैक “Nuvvu Naatho Emannavo”, “Dilli Wala”, “Rum Pum Bum” है इस फिल्म को 24 January 2020 को भारतीय सिनेमा घरों में उतारा गया था

Entha Manchivaadavuraa 2020 Download ये Movie एक Action Drama Movie है इस film के Director Satish Vegesna हैं, इस फिल्म की स्टोरी को Chinmay Purohit ने लिखा है, इस फिल्म के Producer Subhash Gupta, Umesh Gupta हैं, Music Gopi Sunder ने दिया है, इस फिल्म के मुख्या कलाकार Kalyan Ram हैं जिन्होंने Balu का किरदार निभाया है, वहीँ Mehreen Pirzada ने Nandhini के रोल में बेहद ही खूबसूरत नजर आती हैं साथी कलाकार की बात करें तो Naresh, Sarath Babu, Suhasini Maniratnam, Baladitya जैसे सह कलाकारों ने भी अपने किरदार में जान फूंक दिया है इस Film को 15 January 2020 को भारतीय सिनेमा घरों में Release किया गया

Movie Download in Hindi in 9xMovies Vet 2020

Malang 2020 Movie Download ये Movie एक Romance Action और Thriller Movie है, इस Film के Director Mohit Suri हैं, इस Film की स्टोरी Aseem Arora ने लिखा है, इस film में Music Mithoon, Ankit Tiwari, Asim Azhar, Ved Sharma ने दिया है, इस Film के मुख्य कलाकार Aditya Roy Kapur, Disha Patan ने निभाया है इस Film में Anil Kapur ने एक Police इंस्पेक्टर का रोल Play किया है इस Film को Yash Raj Films के बैनर तले Distribute किया गया था, इस फिल्म को 7 February 2020 को Indian सिनेमा में रिलीज़ किया गया था

Shimla Mirchi 2020 Movie Download ये Film एक Full Drama Film है, इस Film के Director Ramesh Shippy हैं और इसके Producer Ramesh Sippy Rohn Sippy, Kiran Juneja हैं इस Film में Hema Malini ने नैना के माँ का रोल Rukmini के नाम से किया है, Rajkumar Rao ने AV के नाम से अपना रोल निभाया है इस Film को 3 January 2020 को Release किया गया था

Hindi Dubbed Movie in 9xMovies net 2020 

Pappu Passport 2020 Movie Download 

Movie Download in Hollywood in 9xMovies 2020   

The Jack in The Box 2020 Movie Download ये Film एक Action, Suspense और Horror से भरपूर Movie है, इस फिल्म के Director Lawrence Fowler हैं, इस Film के लेखक भी Lawrence Fowler हैं इस Film में Jack की भूमिका Robert Nairne ने Play किया है और साथी कलाकार की बात करें तो Lucy-Jane Quinlan, Philip Ridout, Darrie Gardner जैसे कलाकार ने अपना रोल प्ले किया है इस Film को 17 February 2020 को Release किया गया था

Spy Intervention 2020 Movie Download ये Film American Action और Comedy से भरपूर एक Spy Film है जिसे Drew Mylrea ने Directed किया है और इस फिल्म को Mark Famiglietti and Lane Garrison द्वारा लिखा गया है इस film के मुख्य कलाकार Drew Van Acker और Poppy Delevingne ने निभाया है और साथी कलाकार के रूप में Blake Anderson, Natasha Bassett, Brittany Furlan जैसे कलाकार ने भी अपना रोल बखूबी निभाया है इस Film को 14 February 2020 को Release किया गया था

9xMovies.ind.in Access क्यों नहीं हो रहा है?

9xMovies.ind.in Access नहीं होने का मुख्य कारण हैं की इस Dmain URL को सरकार द्वारा बेन (Block) कर दिया गया है, क्योंकि ये Domain URL सरकार के कॉपी राइट Act का उल्लंघन करता है इस Website पर इसके Owner या Admin द्वारा Paid Content को Creator के बिना Permision के अपने Website पर Upload कर देते हैं जो की एक दंडनीय अपराध है इसी लिए सरकार द्वारा ऐसे Pirated Websites को बैन करना पड़ता है

दोस्तों आपको पता 9xMovies, Pagalworld, Tamil Rockrs, Tamil Gun जैसे Pirated Website की वजह से Original Content Creator को कितना नुक्सान होता है, Original Content Creator एक Content या Movie बनाने में अपना बहुत सारा पैसा लगाते हैं, अपना समय लगाते है और अपने अथाह परिश्रम के बाद जा कर एक Content या Movie तैयार होती है और इस Original Content को जब Cash करके कमाने का समय आता है तो इन जैसे Pirated Website चलाने वाले अपने निजी स्वार्थ के ख़ातिर उन Original Content Creator का लाखों करोड़ो का नुकसान कर देते हैं

सरकार के बार बार ऐसे Pirated Websites पर बैन लगाते ही दूसरे दिन ऐसे Pirated Websites चलाने वाले नए Domain Name के साथ वापस आ जाते हैं उदाहरण के तौर पर यदि सरकार ने 9xMovies.in को बैन किया तो ये लोग 9xMovies.net.in के नाम से दूसरा Website Launch कर देते हैं और ये लोग Remotly oprate करने की वजह से जल्दी Police के हाथ नहीं लगते हैं

9xMovies Download Link New 2020 

9xMovies जैसे Pirated Websites के Domain URL को सरकार द्वारा हमेशा से Block किया जाता है, लेकिन इन जैसी Websites नए URL के साथ वापस से आ जाते हैं ऐसे में इनके सही url का पता लगाना थोड़ा मुश्किल होता है

यहाँ पर हम कुछ नए URL के बारे में बता रहें हैं जो की अभी वर्किंग हैं

9xmovies.biz9xmovies.icu
9xmovies.proxy9xmovies.live
9xmovies.asia9xmovies.into
9xmovies.net9xmovies.im
9xmovies.pw9xmovies.guru
9xmovies.me9xmovies.com
9xmovies.hub9xmovies.host
9xmovies.vin9xmovies.today
9xmovies.run9xmovies.vip
9xmovies.win9xmovies.vet

इन सभी Pirated वेबसाइट पर एक समान ही Content आपको देखने को मिल जायेंगे क्योंकि ये एक ही Team द्वारा संचालित किया जाता है 

दोस्तों AnsarTelecom आप लोगों से Apeel करता है की आप लोग ऐसे Websites से किसी भी प्रकार के Content को Download न करें इसके लिए सही रास्ता चुने और सरकार को Support करें

क्या 9xmovies wiki Legal Website है?

9xmovies 2019 की बात करें तो ये एक Pirated Toreent Website है, इस Website पर सभी Content को बिना Creator के Permission के या यूँ कहें की चोरी से Upload किया जाता है जिसके कारण ओरिजिनल कंटेंट क्रेटर को लाखों का नुक्सान उठाना पड़ता है इसी लिए सरकार ऐसे Website को बैन कर देती है

9xmovies khatrimaza जैसे पायरेटेड Websites पर सभी Content User को Free में Provide कराई जाती हैं, यहाँ पर यूज़र बिना किसी Registration के सभी Content को देख सकता है और Free Movie Download  कर सकता है वहीँ Legal Websites पर यूज़र को Registration करना होता है उसके बाद Monthly  या फिर Yearly Subscription लेना पड़ता है उसके बाद यूज़र उस Content को देख सकता है या Download कर सकता है 

so Friends 9xmovies 2019 एक illegal Website है मैं अपने सभी Readers से निवेदन करता हूँ की ऐसी illegal वेबसाइट से दूर रहें इन Websites पर unwanted software download होने का खतरा बना रहता है जिसके कारण आपको अपना Data खोने का खतरा रहता है 

9xmovies Hindi Download करना क्यू मना है?   

इस प्रकार के सभी Pirated Website को भारत सरकार और सभी देश की सरकार द्वारा Illegal माना जाता है, ऐसी Websites पर रोक लगाया जाता है, और लोगों को ऐसे वेबसाइट से दूर रहने की सलाह दिया जाता है ऐसे में यदि ऐसी पायरेटेड Website से कोई भी व्यक्ति Donwload करते पकड़ा जाता है तो उसे 3 से 6 माह के लिए जेल या 50 हजार से 2 लाख तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है

आखिर में मैं आप लोगों को यही सलाह देना चाहूँगा की आप लोग original CD, DVD खरीदी कर ही मूवी देखें या इसके लिए सही मार्ग का ही चयन करें 

FAQs

क्या 9xmovies एक Legal Website है?

जी नहीं 9xmovies एक Illegal Toreent Website है

क्या 9xmovies से Movies Download करना सही है?

जी नहीं 9xmovies एक illegal Website है और ऐसे किसी भी Website से कोई भी Content Download नहीं करना चाहिए

9xmovies पर किस प्रकार के Content उपलब्ध हैं?

9xmovies पर Latest Hollywood Movies, Bollywood Movies, Bhojpuri Movies, Punjabi Movies, Tamil Movies, Telugu Movies, Hindi Dubbed Movies, Series और बहुत सारे Content Free में उपलब्ध कराये जाते हैं

9xmovies के कुछ URL Access क्यो नहीं होते हैं?

9xmovies एक illegal Website होने के कारण सरकार द्वार इस बैन लगाया जाता है इसके लिए सरकार इसके URL को Block कर देती है जिसकी वजह से इसे Access नहीं किया जा सकता है

9xmovies illegal क्यू है?

9xmovies पर original Content क्रिएटर के permission के बगैर ही उनका content अपने Website पर upload कर देते हैं और ये User के लिए Free Provide करते हैं जिससे क्रिएटर को बहुत ही नुकसान होता है इसलिए सरकार ऐसे Website को Block कर देती है

ये भी ज़रूर पढ़े

 

Pagalworld Free Movie Download
PF Claim Status Check

 

निष्कर्ष 


दोस्तों मैं आशा करता हूँ की “9xmovies Download” के बारे में आपको समझ में आ गया होगा की ये वेबसाइट किया है और इस पर किस प्रकार के Content को उपलब्ध कराया जाता है, और ये legal है या illegal है तो दोस्तों  आप ऐसे illegal वेबसाइट से दूर रहें

DISCLAIMER

मैं अपने भारतीय कानून का बहुत ही सम्मान करता हूँ, और भारतीय कानून के मुताबिक किसी भी Original Content की Piracy करना एक दंडनीय अपराध है, और ansartelecom.in इस तरह के Piracy का पूर्ण रूप से विरोध करता है यहाँ पर Post किये गए Post का उद्देश्य केवल मात्र अपने Reders को गैर कानूनी गतिविधियों के बारे में जगरूत करना है

आखिर में मैं अपने Reders से अनुरोध करना चाहूंगा की आप ऐसे Pirated Websites से दूर रहें, और Legal Process द्वारा ही Movies Download करें और में ये साफ़ कर दूँ की हमारे इस लेख का उद्देश्य कभी भी Piracy को प्रोत्साहन देना बिलकुल भी नहीं है

Filed Under: Entertainment Tagged With: 9xmovies, free movie download, pagalworld2020, tamil rocks

EPF Account me Date of Exit(DOE) कैसे डालें बिना Employer UAN Portal द्वारा

February 13, 2020 by ansartelecom Leave a Comment

UAN Login Portal द्वारा अपने pf account में Date of Exit(DOE) ख़ुद से डालें बिना Employer के 

दोस्तों ये सभी PF Employee के लिए बहुत ही खुशखबरी की बात है की अब EPF Account me Date of Exit(DOE) ख़ुद से डाल सकते हैं  बिना Employer के UAN Portal द्वारा, पहले अगर आपने Job छोड़ दी हो या आपका Employer के साथ कोई अनबन हो गयी हो ऐसे में अपने pf account में Date of Exit डालने के लिए आपको अपने एम्प्लायर पर निर्भर रहना पड़ता था 

अब EPFO ने अपने सभी Employee के इस मुश्किल की आसान कर दिया है अब आप बिना अपने Employer पर निर्भर रहे अपने uan pf account में UAN Login पोर्टल पर लॉगिन करके बड़ी ही आसानी से Date of Exit Mark कर सकते हैं 

UAN PF Account me Date of Exit Mark करने के लिए क्या क्या जरूरी है?

 आपको अपने EPFO Account में डेट ऑफ़ एक्सीस्ट मार्क करने के लिए कुछ निम्न बातों का ख्याल रखना बहुत ही आवश्यक है तो चलिए जान लेते है की वो कौन सी बातें हैं जिनका आपको ध्यान रखना है

  1. Aadhaar Card: सबसे पहले आप ये सुनिश्चित कर लें की आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है या नहीं, यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर Registered नहीं है या फिर Registered मोबाइल नंबर खो गया या बंद होगया हो तो अपने नजदीकी आधार केंद पर जा कर मोबाइल नंबर अपडेट कराएं 
  2. दूसरा आपके pf account में आपके employer द्वारा जमा किया गया Last Contribution को दो महीने से ऊपर का समय होना चाहिए 
  3. Aadhaar OTP: आपके आधार कार्ड में रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक आधार OTP भेजा जायेगा जिसे Verify करना होगा 

 EPF Account में Date of Exit कैसे डालें Step by Step Process

So Friends पहले जहाँ आपको अपने epf अकाउंट में डेट ऑफ़ एक्सीस्ट डालने के लिए अपने एम्प्लायर के ऑफिस के धक्के खाने पड़ते थे और अगर कंपनी बंद हो गयी हो तो और भी मुश्किल हो जाता था और आपको pf office के चक्कर लगाने पड़ते थे 

लेकिन अब epfo ने आपकी इस मुश्किल को बहुत ही आसान कर दिया है और अब आप बिना अपने Employer के या pf office के चक्कर लगाए अपने epf account में घर बैठे Date of Exist Mark कर सकते हैं तो चलिए इसे थोड़ा विस्तार से जानते हैं की आप EPF Account me Date of Exit  कैसे Mark कर सकते हैं 

Step 1: UAN Member E-Seva Portal पर लॉगिन करना

UAN Member E-Seva Portal पर लॉगिन करना

यहाँ पर सबसे पहले आपको अपने UAN नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके UAN के Member E-Seva पोर्टल पर लॉगिन कर लेना है, यदि आपको नहीं पता है की UAN Member Portal पर कैसे Login करते है या अपने UAN को कैसे Activate करते हैं तो आप हमारा ये पोस्ट अवश्य पढ़ें UAN Activaion & Login Process

UAN Member E-Seva Portal Login : https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/

Step 2: Dashboard पर Manage सेक्शन के Mark Exit पर जाएँ

Dashboard पर Manage सेक्शन के Mark Exit पर जाएँ
  • अपने EPF अकाउंट में लॉगिन करने के बाद EPFO के Dashboard पर आने के बाद Manage > Mark Exit पर जाएँ

Step 3: Select Employment

EPF Account me Date of Exit(DOE) कैसे डालें
  • EPF Mark Exit पेज पर आने के बाद आपको Select Employment के Drop Down List से अपना pf Account select करना है जिसमे आप Date of Exist Mark करना चाहते है 

Step 4 Select डेट ऑफ़ एग्जिट  

elect Date of Exit

Drop Down लिस्ट से अपना PF अकाउंट सेलेक्ट करने के बाद निम्न प्रकार से डेट ऑफ़ एग्जिट मेंशन करें 

  1. Member Id: यहाँ आपको अपना pf मेंबर id देखने को मिल जायेगा
  2. Establishment Name: इस जगह पर आपको आपके द्वारा किये गए जॉब का कंपनी या फर्म का नाम दिखाई देगा
  3. Employer’s Last Contribution: यहाँ पर आपके एम्प्लायर द्वारा आखरीबार आपके pf अकाउंट में राशी जमा करने का महीना और साल दिख जायेगा
  4. Date of Birth: यहाँ पर आपकी जन्म तिथि दर्शाया गया है
  5. Select Date of Exit(EPF): इस सेक्शन पर Click करने पर आपके सामने Calender ओपन होगा जहाँ से आप अपना Date of Exit का चयन करें
  6. Re-Select Date of Exit(EPF): दुबारा से उसी Date of Exit का चयन करें 
  7. Select Reason of Exit: यहाँ दिए गए Drop Down लिस्ट से Company छोड़ने के कारन का चयन करें
  8. Request OTP: अब Request OTP बटन पर क्लिक करके OTP मंगाएं
  9. Enter Aadhaar Based OTP: अभी आपके आधार कार्ड के साथ Linked मोबाइल नंबर पर एक 6 डिजिट OTP आयेगा जिसे यहाँ पर एंटर करें
  10. I Have Read The Below Points Carefully: checkbox के निचे दिए गए सभी Points को ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद Checkbox को मार्क करें, Checkbox मार्क होते ही Cancel बटन के पास में Submit बटन दिखाई देगा तो submit पर क्लिक करते ही एक पॉप उप विंडो खुलेगा जहाँ आपको Update बटन दिखेगा उसपर क्लिक करें
  11. Points: यहाँ दिए गए Points को ध्यान पूर्वक पढ़ें
  12. Cancel: इस बटन पर क्लिक कर के Process को Cancel कर सकते हैं

Step 5: डेट ऑफ़ एग्जिट सीडिंग हिस्ट्री

Congratulation अभी आपका Date of Exit Mark हो चुका है और आपके सामने डेट ऑफ़ एग्जिट सीडिंग हिस्ट्री पेज आ गया है जहाँ आप देख सकते हैं डेट ऑफ़ जोइनिंग, डेट ऑफ़ एग्जिट, एग्जिट रीज़न जैसी जानकारी 

FAQs PF Date of Exit

PF में Date of Exit क्या है?

Job छोड़ने की तारीख Employer द्वारा PF में मार्क किया जाता है जिसे PF में Date of Exit कहा जाता है

PF में Date of Exit कैसे चेक करें?

UAN पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद View > Service History पर जाने पर आपको डेट ऑफ़ एग्जिट देखने को मिल जायेगा

क्या Date of Exit के लिए Employer Approval ज़रूरी है?

जी नहीं यदि आप डेट ऑफ़ एग्जिट मार्क करते हैं तो वो ऑटो Verifyed होता है

क्या बिना Exit Date के PF Withdrawal किया जा सकता है?

यदि आप pf Advance लेना चाहते हैं तो ले सकते हैं और यदि फाइनल पेमेंट Withdrawal करना चाहते हैं तो Date of Exit अनिवार्य है उसके बगैर आप फाइनल पेमेंट नहीं ले सकते हैं

निष्कर्ष 

मैं आशा करता हूँ की हमारा ये लेख “EPF Account me Date of Exit(DOE) कैसे डालें बिना Employer UAN Portal द्वारा” आपको पसंद आया होगा और आपको कुछ जानने को मिला होगा, दोस्तों आपने देखा की  बड़े ही आसानी से आप अपने PF Account में डेट ऑफ़ एग्जिट मार्क कर सकते हैं तो फ्रेंड्स अगर आपके मन में इस पोस्ट के रिलेटेड कोईभी प्रश्न हो या आपका कोई suggestion हो तो कमेंट द्वारा हमें अवश्य बताएं 

और दोस्तों इस पोस्ट को अपने फ्रेंड्स सर्किल में और सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें 

Filed Under: EPFO Tagged With: PF CLAIM STATUS, PF MARK EXIT, PF STATUS, UAN EPFO

PAN Card Status Check UTI & NSDL Website हिंदी में

February 10, 2020 by ansartelecom Leave a Comment

PAN Card Status UTI PAN Card Status NSDL PAN Card Status कैसे चेक करें संपूर्ण जानकारी 

PAN Card Status Check UTI and NSDL Website को ऑनलाइन चेक करना बहुत ही आसान है, यदि आपने pan card apply किया है तो आपको ये चिंता लगी रहती है की हमारा pan card का status किया है, वो Incometax Department में Accept हुवा या नहीं, pan Number Allot हुवा या नहीं तो दोस्तों आज हम आपके इन्ही सभी सवालों का जवाब लेकर आये हैं अपने इस आर्टिकल में

यदि आप PAN Card Apply पहली बार कर रहें है या फिर PAN Card Change or Correction के लिए Apply किया है तो आप PAN Card Status Check UTI and NSDL Website Track आसानी से कर सकते हैं, जिसके लिए आपको केवल अपने Acknowledgment Number की आवश्यकता है, ये नंबर आपको PAN Card Apply करते समय दिया जाता है, जिसका उपयोग करके आप UTI या NSDL के Website पर जा कर अपना PAN Card Status जान सकते हैं

India के अंदर केवल दो Company है जो Income Tax Of India के behalf में Pan Card Application लेती है और Pan Card Print करके Deliver करती है जिसमे एक UTI है और दूसरी NSDL है, आप इनके ओफ्फिशल Site पर जाकर अपने Pan Card Status Check कर सकते है, जिसका Link निम्न प्रकार से है

PAN Card Status NSDLhttps://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html
UTI PAN Card Statushttps://www.trackpan.utiitsl.com/PANONLINE/#forward
ये भी ज़रूर पढ़े

 

PAN Card को Aadhaar Card से Link कैसे करें ?
RTGS-किया-है-और-ये-कैसे-काम-करता?

 

Pan Card Status NSDL Website पर कैसे check करें?

NSDL Website से आप अपने Acknowledgment नंबर का उपयोग करके अपने PAN Card Status Check कर सकते हैं वहीँ UTI Website पर Coupon Number द्वारा अपने PAN Card Status को जान सकते हैं, तो चलिए और थोड़ा विस्तार से जानते है

आप अपने Acknowledgment नंबर का उपयोग करके निम्न बताये गए Step को Follow करके Pan Card Status online NSDL को चेक कर सके हैं

Pan Card Status NSDL Website पर कैसे check करें?

NSDLStep 1: सबसे पहले आप nsdl pan के official वेबसाइट पर जाएँ: NSDLPan Website

PAN NSDL Step 2: अब यहाँ पर आपको Drop-Down लिस्ट में से अपने एप्लीकेशन टाइप(Application Type) का चयन करना है (Pan New / Change Request )

Pan Card Status Track NSDL Website

Process Step 3:  यहाँ पर निम्न process को Follow करें

  1. Acknowledgment Number: आपको यहाँ पर आपके द्वारा Pan Card Apply करते समय आपको प्राप्त हुवा 15 Digit का Acknowledgment नंबर डालना है 
  2. Captcha: अभी आपको ऊपर कुछ अल्फाबेट और न्यूमेरिक अक्षर दिखेंगे उसे Enter the Code Shown वाले बॉक्स में लिखना है
  3. Submit और लास्ट में आपको सबमिट बटन पर Click करना है 
Pan Card Status NSDL

Step 4: Result पेज 

  1. Acknowledgment Number: यहाँ  आपको अपना Acknowledgment नंबर  दर्शाया गया है 
  2. Name यहाँ  Pan Card आवेदक का  नाम दर्शाया गया है  
  3. Category: आपके Pan  Application की  Category आपको यहाँ  देखने को मिल जाएगी 
  4. Status: इस कॉलम में  आपके Pan Card Application की  स्तिथि दर्शाया जाता है 
  5. Permanent Account Number (PAN): इस कॉलम में Income Tax of India द्वारा जारी किया जाने वाला  10 अंकों का अल्फाबेट और न्यूमेरिक अक्षरों वाला PAN Card Number दर्शाया जाता है 

 Pan Card Status UTI Website पर कैसे check करें?

Pan Card Status Check करने का तरीका NSDL Website की तरह ही है बस यहाँ आपको Acknowledgement की जगह पर Coupon Number दिया जाता है जिसके द्वारा आप UTI के Website पर जा कर अपना Pan Card Status Uti Track कर सकते हैं 

तो चलिए और थोड़ा विस्तार से समझते हैं की PAN Card Status Check UTI and NSDL Website कैसे करते हैं 

Pan Card Status UTI Website

So दोस्तों UTI Website पर online Pan Card Status Check करने के लिए आपको निम्न प्रकार के Step को Follow करना होगा

सबसे पहले आप UTI के Official Website पर जाएँ UTI Pan Card Status

  1. Application Coupon Number: इस बॉक्स के अंदर आपको अपना Coupon Number डालना है जो की Pan Card Apply करते समय आपको प्राप्त हुवा है और यदि आप चाहें तो अपना PAN नंबर भी डाल सकते हैं
  2. Date of Birth: यहाँ अगर आपने Individual केटेगरी के लिए Pan Card Apply किया है तो अपना जन्म तिथि डालना है और यदि आपने किसी Incorporation या फिर किसी Partnership Firm के लिए आवेदन किया है तो आपको Company या Firm के स्थापना की तिथि डालनी है
  3. Captcha: यहां Captcha बॉक्स में दिख रहे नंबर डालें
  4. Submit: और आखिर में Submit बटन पर क्लिक करें

Submit button पर Click करने के बाद आपके सामने Uti Pan Card Status का पेज खुल जायेगा जहां पर आप अपने द्वारा किये गए Pan Card Status को देख सकते हैं  

SMS द्वारा PAN Card Track कैसे करें? (How to Track Pan Card Status)

यदि आप चाहें तो अपने पैन कार्ड को SMS द्वारा भी Track कर सकते हैं  

Pan Card Track NSDL by SMS

अपने nsdl pan card track करने के लिए आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में एक सिंपल सा SMS टाइप करना है जो की निम्न प्रकार से है 

“<NSDLPAN> <15 Digit Acknowledgment Number>” और भेजना है “57575” पर 

Pan Card Track UTI by SMS

UTI पर फिलहाल अभी तक SMS द्वारा  Pan Card Track Uti सुविधा उपलब्ध नहीं है 

Phone Call द्वार Pan Card Status Track कैसे करें?

आप यदि चाहें तो TIN Center पर Phone Call करके भी अपने Pan Card Track कर सकते हैं  जिसके लिए आपको NSDL के Tin Center 020-27218080 पर सुबह 7:AM बजे से लेकर रात के 11:PM तक  Phone Call करके अपना Acknowledgment नंबर बताना होगा और फिर कस्टमर केयर रिप्रेजेन्टेटिव द्वारा आपके Pan Card का Status बता दिया जायेगा 

कॉल सेंटर के टाइमिंग के बाद भी आप अपने Pan Card Status Track कर सकते हैं IVR(Interactive Voice Response) द्वार जिसका टाइम रात्री 11:PM से से सुबह  7:AM तक का होता है

Important Links UTI और NSDL Websites के

Name Links 
Duplicate & New Pan Application NSDL https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html
Duplicate &Reptint Pan NSDLhttps://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html
Pan Payment Statushttps://tin.tin.nsdl.com/pan/changemode.html
Pan Correction Utihttps://www.myutiitsl.com/PAN_ONLINE/CSFPANApp
Address Change Ekychttps://www.myutiitsl.com/PAN_ONLINE/homeaddresschange

FAQs Pan Card Status Check

प्रश्न: कितने दिनों के बाद PAN Card Status Track किया जा सकता है?

उत्तर: Pan Card के लिए आवेदन फॉर्म सबमिट करने के 24 घंटो के बाद पैन कार्ड स्टेटस ट्रैक किया जा सकता है

प्रश्न: क्या Acknowledgment नंबर के बिना Pan Card Status Track किया जा सकता है?

उत्तर: यहाँ आपको बता दे की पहले आवेदन करता का नाम औरजन्म तिथि द्वारा आवेदन की स्तिथि जाना जा सकता था लेकिन अब ये सुविधा बंद कर दी गयी है तो अगर आपके पास 15 Digit का Acknowledgment नंबर नहीं है तो आप Pan Card Status Track नहीं कर सकते हैं

प्रश्न: क्या “Pan Card Acknowledgment Receipt” के साथ बचत खाता खोला जा सकता है?

उत्तर: जी हाँ आप acknowledgment रिसीप्ट या Pan Card Status प्रिंट सबमिट करके Saving Account खोल सकते हैं

प्रश्न: अगर पैन कार्ड स्टेटस में “Pan Card Under Printing” दिख रहा है तो Pan Card कितने दिनों में मिल सकता है?

उत्तर: इसका जवाब थोड़ा मुश्किल है क्योकि कई बातो का ध्यान रखना होता है जैसे की Pan Card को पोस्टल या कुरियर द्वारा भेजा जाता है आमतौर पर Pan Card Apply करने के 21 दिनों के भीतर पैन कार्ड मिल जाता है

 प्रश्न: SMS द्वारा “Pan Card Status Track” कैसे करें?

उत्तर: SMS द्वारा पैन कार्ड स्टेटस ट्रैक करने के लिए सभी आवेदन करता को अपने 15 अंको के Acknowledgment नंबर के साथ SMS करना होगा  उदाहरण के तौर पर अपने मैसेज बॉक्स में टाइप करें ‘NSDLPAN 0123456789012345’ और भेजदें 57575 पर 

प्रश्न: Phone Call द्वारा Pan Card Status Track कैसे करें?

उत्तर: Tin Call Center से Phone Call द्वारा अपने Pan Card Status Track करने के लिए सभी आवेदन करता को 020-27218080 पर कॉल करना होगा और अपना 15 digit कर Acknowledgment नंबर बताना होगा  

ये भी ज़रूर पढ़े

 

How to Download E-Pan Card?
How to Download EPF Passbook & Track PF Claim Status

 

निष्कर्ष : 

So Friends मैं आशा करता हूँ की “Pan Card Status Check UTI & NSDL | Pan Card Status Track Online 2020” आपको समझ में आ गया होगा, और अगर आपको इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी सवाल हो या सुझाव हो तो Please हमे कमेंट करके बताएं, क्योँकि आपके सवालों और सुझावों से हम अपने आर्टिकल में और Value Add कर सकते हैं

एक Request है की अगर आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया हो कृपया अपने सभी Social Media प्लेटफॉर्म पर इसे Share करें और अपने फ्रेंड्स को भी बताएं

Filed Under: Pan Card Tagged With: PAN CARD, pan card download, pan card status, pan card track

EPF Passbook Download और PF Claim Status कैसे जाने

February 3, 2020 by ansartelecom Leave a Comment

EPF Passbook, PF Claim Status, EPF Passbook Download, PF Passbook Balance पोर्टल के बारे में संपूर्ण जानकारी

EPF Passbook Login , epfo द्वारा जारी किया जाने वाला एक खता बुक है जिसके अंदर PF Member और PF Employer द्वारा किये जाने वाला EPF और EPS खाते में किए जाने वाले सभी Record दर्ज किया जाता है, epf passbook में हर महीने किये जाने वाला रिकॉर्ड दर्ज होता है और साथ में epfo द्वारा दिए जाने वाला ब्याज भी EPF Pasbook में लिखा जाता है

यदि आपके पास एक से ज्यादा EPF Account है तो हर एक Account के लिए अलग-अलग UAN Passbook जारी किया जाता है, जिसे आप PF Passbook के Website पर जाकर अपने UAN Login यानी UAN Number और Password का उपयोग करके देख सकते हैं

EPF Passbook Website पर Login कैसे करें? (How to Login PF Passbook Website?)

PF Passbook Portal epfo द्वारा संचालित किया जाने वाला एक ऑफिसियल वेबसाइट है, जिसे PF Memers के लिए बनाया गया है, यहाँ पर हर PF Member अपना PF Passbook देख सकता है और उसे चाहे तो डाउनलोड कर सकता है, अपना PF Claim Status Check कर सकता है

EPF Passbook Login , epfo द्वारा जारी किया जाने वाला एक खता बुक है
  • सबसे पहले आप PF Passbook के Login पेज पर जाएँ https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login
  • अब अपना UAN Number और Password दर्ज करें और Captcha का Answer लिखने के बाद Login बटन पर क्लिक करें
ये भी ज़रूर पढ़े

 

NEFT किया है और ये कैसे काम करता है?
RTGS-किया-है-और-ये-कैसे-काम-करता?

 

UAN EPF Passbook के Dashboard पर कौन-कौन सी सेवाएं उपलब्ध हैं?

UAN EPF Passbook के Dashboard पर कौन-कौन सी सेवाएं उपलब्ध हैं?

दोस्तों चलिए जान लेते हैं की PF Passbook के Official Website के Dashboard पर कौन सी सेवाएं उपलब्ध हैं 

  • सबसे पहले ऊपर के लेफ्ट साइड पर आपको Welcome के साथ आपका UAN Number और नाम देखने को मिल जायेगा 
  • Select Member Id के Drop-Down List में आपको आपके द्वारा किये गए सभी Compny या संस्था के PF Number देखने को मिल जायेंगे 
  • View Passbook Button पर क्लिक करके आप अपना EPF Passbook देख सकते हैं 
  • PF Download Passbook पर क्लिक करके आप अपने UAN Passbook को Download कर सकते हैं 
  • PF View Claim Status इस Tab पर Click करके आप अपने द्वारा किये गए सभी PF Claim Request का PF Claim Status देख सकते हैं 

अपना EPF Passbook Balance कैसे देखें?

अपना EPF Passbook Check कैसे देखें?

अपना epfo passbook देखने के लिए सबसे पहले अपने UAN Number और Password द्वारा PF Login पेज में Login करलें उसके बाद निम्न Step को Follow करें 

  • PF Passbook के Dashboard पर आने के बाद सबसे पहले Select Member id के Drop-Down लिस्ट से अपना मेंबर id select करें 
  • Member id Select करने के बाद View Passbook बटन पर Click करें 
  • अभी आपके सामने निचे के साइड में Transaction History Show होगा, जिसमे सबसे ऊपर Total EE Balance, Total ER Balance और Total Balance दिख जायेगा
  • Transaction History के अंदर आपको आपके Employer द्वारा जमा की गयी सभी राशि month Wise देखने को मिल जाएगी
  • अगर आप के पास एक से ज्यादा PF Account है तो आप इस प्रक्रिया को दोहरा कर बारी-बारी सभी PF Passbook Check कर सकते हैं

EPF Passbook Download और Print कैसे करें?

EPF Passbook Download और Print कैसे करें?

UAN PF Passbook को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है, तो चलिए जानते हैं की आप अपना UAN EPF Passbook कैसे डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं 

  • UAN Passbook Download करने के लिए सबसे पहले आप अपने UAN Number और Password का उपयोग करके pf passbook पोर्टल में लॉगिन कर लें 
  • epf passbok के Dashboard पर आने के बाद ऊपर के साइड में Select Member id के Drop-Down लिस्ट से अपने PF नंबर का चयन करें 
  • उसके बाद दाहिने साइड में दिख रहे Download Passbook बटन पर Click करें 
  • अब आपके सामने एक Pop-Up Window Open होगा जहाँ पर आपको अपना pf member id दिख जायेगा और एक Download File का बटन दिख जायेगा
  • Download File बटन पर Click करते ही आपका epf passbook एक PDF Formate में Download हो जायेगा जिसे आप Print भी कर सकते हैं

EPF Passbook Login में कौन-कौन सी जानकारी उपलब्ध है?

PF Claim Status Online कैसे Check करें?

UAN Passbook के अंदर आपके PF Account से संबंधित निम्न प्रकार की जानकारी उपलब्ध होती है 

  • स्थापना आईडी / नाम (नियोक्ता कंपनी या संस्था)
  • सदस्य आईडी / नाम (Member id / Name)
  • EPFO कार्यालय का नाम और प्रकार
  • PF UAN नंबर
  • कर्मचारी का हिस्सा
  • नियोक्ता द्वारा जमा किया जाने वाला हिस्सा
  • और निचे के साइड में ट्रांसक्शन हिस्ट्री में कर्मचारी और नियोक्ता द्वारा जमा किया जाने वाला मासिक राशि
  • दूसरे कॉलम में कर्मचारी और नियोक्ता share से निकासी की जाने वाली राशि
  • और आखरी कॉलम में कर्मचारी के पेंसन खाते के लिए मासिक योगदान

PF Claim Status Online कैसे Check करें? How to Check PF Claim Online?

PF Claim Status Online कैसे Check करें?

UAN Claim Status chek करने के लिए आप निम्न प्रकार  के उपयों का इस्तेमाल कर सकते हैं 

  • PF Passbook पोर्टल द्वारा PF Claim Status Check करना 
    • सबसे पहले PF Passbook Login page पर जाकर अपने PF अकाउंट में Login करें 
    • उसके बाद PF Passbook के Dashboard पर Select Member id से अपना PF Account select करे जिसका Claim Status आप चेक करना चाहते हैं   
    • PF Member id सेलेक्ट करने के बाद View Claim Status बटन पर क्लिक करें
    • अब आपको निचे के साइड में Claim Status दिखाई दे जायेगा
  • PF Member E-SEVA पोर्टल से UAN Claim Status Check करना
    • पहले आप E-SEVA Member Portal परजाएँ  https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
    • अपने UAN नंबर और पसवर्द द्वारा लॉगिन करें
    • अब online Services के Section में जाएँ
    • Claim Status का चयन करें 
    • अभी आपको आपके द्वारा किये गए सभी PF Claim Request दिखाई दे जायेगा

PF Claim Status Details में कौन सी जानकारी उपलब्ध होती है?

UAN Claim Status डिटेल्स में निम्न प्रकार की जानकारी उपलब्ध होती है 

  • Claim id: यहाँ पर आपके द्वारा किये गए क्लेम का ट्रांसक्शन id दर्शाया गया है 
  • Claim Recept Date: इसमें आप के द्वारा किये गए Claim की तिथि बताया गया है
  • Claim Form Type: इसमें आपने किस के लिए आवेदन किया है वो बतया गया है, जैसे की PF Advance, पेंशन निकासी या Full पेमेंट
  • Total Amount Approved: PF ऑफिस द्वारा आपका कितना Amount Approve किया गया है वो बतया गया है
  • Dispatch Date: यहाँ आपके Amount का Dispatch Date दर्शाया गया है
  • Claim Status: इसमें आपको आपके Claim Status यानि के PF CLaim Setteled, PF Claim Reject, PF Claim Underprocess वगैरह दर्शाया जाता है
  • Remarks: इसमें यदि आपका Payment Setteled हो जाता है तो उसका date और Transfer Mode दर्शाया जाता है और यदि Claim Reject होता है तो उसका कारण बताया जाता है

PF Balance Check Miss Call Number | मिस्ड कॉल द्वारा EPF बैलेंस चेक 

दोस्तों अब ईपीफ़् (EPF) बैलेंस inquiry कोई मुश्किल काम नहीं है, आप घर पर बैठे-बैठे या कहीं से भी बिना internet या computer या samart फोन के बगैर 011 229 01 406 पर केवल एक मिस्ड कॉल द्वारा अपना PF Balance जान सकते 

मिस्ड कॉल द्वारा ईपीफ़् बैलेंस चेक करने के लिए क्या जरूरी है?

PF Balance Miss Call द्वारा चेक करने के लिए निम्न वस्तुवों का होना आवश्यक है

  • आपके पास (UAN) युएन नंबर का होना आवश्यक है
  • आपका (UAN) युएन नंबर एक्टिव होना चाहिए
  • EPFO के (UAN) युएन पोर्टल पर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए
  • यदि आपका मोबाइल नंबर बदल गया है तो पहले (UAN) युएन पोर्टल पर अपना मोबाइल नंबर अपडेट करे
  • आपको उसी नंबर से मिस्ड कॉल करना होगा जो आपके (UAN) युएन नंबर के साथ लिंक है

मिस्ड कॉल द्वारा PF बैलेंस कैसे चेक करें?

EPFO में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से  011 229 01 406 पर मिस्ड कॉल दे, मिस्ड कॉल के थोड़ी देर बाद ही आपके नंबर पर एक Return मैसेज आता है जिसके अंदर

  • आपका मेंबर id
  • पीएफ नंबर
  • मेंबर का नाम
  • जन्म तिथि
  •   ईपीफ़् बैलेंस
  • और अंतिम योगदान

SMS द्वारा PF बैलेंस कैसे जाने?

SMS द्वारा PF बैलेंस चेक करने के लिए भी जैसा की मिस्ड कॉल में जो जरूरी चीजों का उल्लेख किया गया है वो इसमें भी जरूरी है 

  • सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएँ 
  • नई मैसेज पर Tab करे
  • मैसेज में टाइप करे “EPFOHO<UAN>”   
  • EOFOHO लिखने के बाद एक स्पेस देने के बाद अपना UAN नंबर लिखे
  • अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर SEND कर दें 

FAQs

EPF Passbook किया है?

उत्तर: PF Passbook epfo द्वारा PF Member के लिए जारी किया जाने वाला एक Digital Passbook या बही खाता है जहाँ पर Employee और Employer द्वारा किये जाने वाले Transaction को दर्ज किया जाता है

UAN PF पासबुक कौन डाउनलोड कर सकता है?

उत्तर: जो भी PF Member EPFO के मेंबर पोर्टल पर रजिस्टर है वो सभी Online PF Passbook देख सकते हैं

UAN EPF Passbook कब जनरेट की जाती है?

उत्तर: जब कोईभी EPF Member EPFO के Member Portal पर रजिस्ट्रेशन करता है तो उसके 6 घंटो के भीतर पासबुक बनाया जाता है

ऑनलाइन किये जाने वाला कोई भी अपडेट पासबुक में कब देखा जा सकता है?

उत्तर: PF Login Portal पर किया जाने वाले किसी भी Update को 6 घंटो के बाद देखा जा सकता है

EPF Passbook कौन से Formate में उपलब्ध होता है? और क्या इसे खोलने के लिए कोई Password चाहिए?

उत्तर: डाउनलोड किया जाने वाला epf passbook PDF Formate में उपलब्ध होता जिसे खोलने के लिए या देखने के लिए किसी भी Password की आवश्यकता नहीं होती है

क्या PF Passbook पोर्टल पर PF Claim Settel status चेक किया जा सकता है ?

उत्तर: जी हाँ आप अपने pf claim का status चेक कर सकते हैं 

EPF Passbook Balance check नंबर क्या है?

उत्तर : एपीफ पासबुक बैलेंस चेक नंबर 011 229 01 406 है

SMS द्वारा PF बैलेंस कैसे चेक करें?

उत्तर: SMS द्वारा PF Balance चेक करने के लिए अपने Registered मोबाइल नंबर से SMS करें “EPFOHO<UAN>” और भेज दें 7738299899 पर

ये भी ज़रूर पढ़े

 

PAN Card को Aadhaar Card से Link कैसे करें ?
UAN Login UAN Passbook Portal के बारे में जानकारी

 

निष्कर्ष:

Friends मैं आशा करता हूँ की PF Passbook, PF Claim Status, EPF Passbook Download के बारे में जो भी जानकारी आपको दी है वो आपको हेल्पफुल होगी, और अगर आपको इस आर्टिकल के बारे में कोई सुझाव हो या कोईभी सवाल हो तो आप comment करके हमसे पूछ सकते हैं आपके प्रश्नो का उत्तर देने में हमे ख़ुशी होगी

दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया है और इससे आपको थोड़ा सा भी मदद मिली हो तो अपने Friends के साथ और अपने सभी Social Media पर Share करना न भूले ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें 

Filed Under: EPFO Tagged With: PF BALANCE, pf balance miss call number, PF CLAIM STATUS, PF PASSBOOK, PF STATUS, UAN EPFO

UAN Activation UAN Login- Genrate UAN Number Process-Hindi

February 1, 2020 by ansartelecom Leave a Comment

UAN Activation, PF Claim Status, PF Withdrawal Portal के बारे में जानकारी 

UAN का Full form  “Universal Account Number “ है, ये कर्मचारीभविष्य निधि (ePFO Unified Portal) द्वारा जारी किया जाने वाला 12 Digit का Numeric Number होता है, इसके मदद से सभी ePF Member अपने सभी PF Account को एक ही प्लेटफॉर्म देख सकते हैं जिस प्लेटफॉर्म का नाम है UAN Login UAN Activation Portal है इस UAN Portal पर EPF Member अपनी UAN KYC की जानकारी, अपना UAN Card देख सकता है, अपने Service Record जैसी जानकारी प्राप्त कर सकता है 

इस UAN EPFO पोर्टल की मदद से PF Member अपना PF Balance चेक कर सकते हैं, PF Widthdrawal कर सकते हैं, अपना PF Claim Status Check कर सकते हैं या अपना PF Fund बहुत ही आसानी से ट्रांसफर भी कर सकते हैं

UAN Login and UAN Activation Portal पर Register कैसे करें?

EPFO UAN Login and UAN Activation Portal पर Register करने  के लिए सबसे पहले आपको अपना UAN Activate करना होगा, यदि आप पहली बार UAN Activation Portal  पर Visit कर रहें हैं तो आपको अपना UAN Active करना अनिवार्य है जिसके लिए आप निचे बताये गए Step को Follow कर सकते हैं 

ये भी ज़रूर पढ़े


IMPS किया है और ये कैसे काम करता है?

NEFT किया है और ये कैसे काम करता है?

UAN Activation करना 

यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) Activation के लिए सबसे पहले आप EPFO के official UAN Login Portal पर जाएँ, फिर आपको Login Box के निचे Important Links मिल जायेगा जिसमे से आपको “Activate UAN” Link पर Click करना है

UAN Login UAN Passbook Portal के बारे में Step by Step जानकारी हिंदी में

PF UAN Activation पेज पर आने के बाद आप यहाँ चार प्रकार से अपने UAN को Activate कर सकते हैं

  1. यूनिवर्सल अकाउंट नंबर UAN (Universal Account Number) द्वारा
  2. PF Member Id द्वारा
  3. यदि आपका Aadhaar नंबर आपके UAN नंबर से लिंक है  तो आधार नंबर द्वारा
  4. और यदि आपका पैन(PAN) नंबर UAN से लिंक है तो पैन नंबर द्वारा

उसके बाद आप अपना पूरा नाम और जन्म तारीख(DOB) लिखना है जैसा की आपके PF Account में है, उसके बाद आपका मोबाइल नंबर लिखे और अगर आपके पास ईमेल Id है तो लिखे नहीं तो उसे Blank रहने दें और Captcha Fill करने के बाद “Get Authorization Pin” बटन पर Click करे

UAN Login UAN Passbook Portal के बारे में Step by Step जानकारी हिंदी में

अभी इस पेज पर आपको आपके द्वारा भरे गए फॉर्म के डिटेल्स दिखाई देंगे जिसे आप एक बार Verify कर लें उसके बाद आपके द्वारा फॉर्म भरते समय दिए गए Mobile Number पर एक चार अंको का Authorization Code आयेगा जिसे Fill करें और I Agree पर Tick Mark करके  Validate OTP and Activate UAN बटन पर क्लिक करें

और इस प्रकार आपका UAN एक्टिवेट हो जायेगा और आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर आपको आपके UAN नंबर के साथ आपके PF Login डिटेल्स SMS द्वारा प्राप्त हो जाएंगे जिनका उपयोग करके आप UAN Login पोर्टल पर Login कर सकते हैं

 UAN Password Reset कैसे करें? How to Reset UAN Password?

यदि आप पहले से अपना UAN Activate कर चुके हैं और अपना UAN Login Password भूल चुके हैं तो घबराने की बात नहीं है आप यहाँ पर बताये गए Step को Follow कर के बड़े ही आसानी से अपना UAN Login Password Reset कर सकते हैं

UAN Password Reset करने के लिए सबसे पहले आपको EPFO के ऑफिसियल वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाना होगा, यहाँ पर लॉगिन बॉक्स के निचे के साइड में आपको Forgot Password का option मिल जायेगा जिस पर आपको क्लिक करना है

 इस पेज पर आपको अपना UAN Number डालना है और Captcha Fill करके Submit बटन पर क्लिक करना है जिसकेबाद आपको आपके मोबाइल नंबर का पहला और लास्ट के Digit दिखेगा उसके बाद YES बटन पर क्लिक करे

YES बटन पर क्लिक करते ही आपके Mobile पर OTP प्राप्त होगा जिसे डालने के बाद Verify बटन पर click करे जिसके बाद आपके सामने तो Text Box Open होगा जहाँ अपना नया UAN Login Password डालें और Submit करें और इस प्रकार आपका UAN Password Reset हो जायेगा 

UAN EPFO पर उपलब्ध सेवाएं कौन-कौन सी हैं?

UAN Member Portal पर आपको अपना UAN Card Download करने की सुविधा मिल जाती है, आप अपने UAN से Related सभी जानकारी देख सकते हैं और भी बहुत जानकारी उपलब्ध तो चलिए थोड़ा और विस्तार से समझते हैं

सबसे पहले आप EPFO के Official Website पर जाएँ जहाँ पर आपको ऊपर बताये गया PF Login पेज आयेगा यहाँ आप अपना UAN Number और Password डाल कर Captcha Fill करके लॉगिन कर लें 

 EPFO के Unified Member Portal पर Login करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस आयेगा जहाँ पर आपको ऊपर के साइड में बाई तरफ मेनू बार और दाहनी तरफ Member Profile देखने को मिल जायेगा

View Tab Section

View Tab की बात करें तो इसमें आपको इस प्रकार की जानकारी दी गयी है

  1. Profile: Profile Section में आप अपने सभी डिटेल्स देख सकते हैं जैसे की
    1. अपना नाम (Name)
    2. Date of Birth (जन्म तिथि)
    3. ‘Gender  (जाति/ लिंग)
    4. Father’s / Husband’s Name( पिता या पति का नाम)
    5. Relation (रिस्ता)
    6. Qualification (शिक्षा)
    7. Marital Status (वैवाहिक स्थिति)
    8. Permanent Address(स्थाई पता)
    9. Current Address (वर्तमान पता)
    10. Differently Abled (निःशक्तजन)

 जैसी अपनी सभी निजी जानकारी देख सकते हैं,  

  1. Service History: Service History के सेक्शन में आप के द्वारा जितने भी Company या Establishment में काम किया गया है वो सभी जानकारी देखने को मिल जाती है  
  2. UAN Card: तीसरा सेक्शन UAN Card का आता है जहाँ पर आप अपना UAN Card Print कर सकते हैं

Passbook: इस सेक्शन में आपको UAN Passbook Site पर Re-Direct कर दिया जाता है, जहाँ आप अपना UAN Number और Password से Login करके अपना PF Balance Check कर सकते हैं

Manage Section

दूसरा Section Manage का आता जिसमे आप निम्न प्रकार के सेवा का लाभ उठा सकते हैं 

  • Basic Detail: Manage Section के इस भाग में आप अपना नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम वगैरह देख सकते हैं, और अगर वो आपके आधार से Match नहीं करता है तो UAN Details change करने के लिए Reqvest कर सकते हैं 

  • Contact Details: इस Section में आप अपना Contact Details जैसे की आपका Mobile Number और Email id Change कर सकते हैं

uan login uan passbook

  • UAN KYC: UAN Login Passbook Login के KYC Section द्वारा आप अपना Bank Account Number, पैन(PAN), आधार, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, जैसी जानकारी KYC के रूप में अपने UAN EPFO अकाउंट के साथ जोड़ सकते हैं
  • E-Nomination:  UAN Member Portal के इस भाग में आप अपने PF Account में Nominee Add कर सकते हैं या Nominee Change कर सकते हैं
  • Mark Exit: PF Online के इस Section द्वारा आप अपनी Job छोड़ने की Exit Date डाल सकते हैं जिसके लिए आपको अपने Employer पर निर्भर नहीं रहना होगा, जैसा की पहले आपको अपने Employer द्वारा करना होता था
    लेकिन एक बात का ध्यान रहे की आप इस सेवा का लाभ तभी उठा सकते है जब की आपका Mobile Number आपके Aadhaar Card से Link होगा, क्योँकि आपको आधार OTP द्वारा Verify कराना होगा

Account Section

Account: UAN Login Passbook Login के इस section द्वारा आप अपने UAN Login Password को Change कर सकते हैं

Online Service Section

UAN Online Services के इस सेक्शन में आप अपने PF Widhrawal, UAN Claim Status, PF Transfer जैसे सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं

uan login uan passbook

  • Claim (Form 31,19,10 C & 10 D ):  UAN Portal के इस Section में आप PF Withdrawal, PF Advance, और Pension Withdrawal के लिए Apply कर सकते हैं

uan login uan passbook

  • One  Member- One EPF Account(Transfer Request): UAN Login Portal के इस Section द्वारा आप अपने पुराने PF Account को Current PF Account में transfer करने के लिए Request डाल सकते हैं

  • Track Claim Status:  PF Login Portal के इस भाग में आपके द्वारा किये गए UAN Claim Status को Check कर सकते हैं

PF Contact Numbers (UAN Member सहायता केंद्र)

यदि किसी भी UAN Member को EPFO के इस UAN Login पोर्टल पर किसी भी प्रकार की समस्या हो रही हो तो वो निचे बताये गए तरीकों का उपयोग करके PF(UAN) ग्राहक सहायता केंद से संपर्क कर सकते हैं

  • Toll-Free  Number: 1800 11 8005  
  • Email Id: [email protected] 
  • Website: https://www.epfindia.gov.in
  • EPFO UAN Portal के छेत्रिय ऑफिस के Contact Number यहा देख सकते हैं

Note: सहायता केंद्र केवल 9:15 AM से लेकर शाम के 5 :45 तक ही कार्यरत है

 FAQs UAN Login

UAN का Full-form क्या है?

Universal Account Number (UAN) का Full-Form है

PF UAN Login and UAN Activation Portal की Official Website कौन सी है?

आप UAN Login Passbook पोर्टल की Official Website https://www.epfindia.gov.in/ है

पोर्टल UAN Login and UAN Activation पर पहली बार लॉगिन करने का पासवर्ड क्या है?

EPF UAN पोर्टल पर लॉगिन करने से पहले आपको अपना UAN Number को Activate करना होता है, UAN Activate होने के बाद आपके Rgister मोबाइल पर आपके UAN Portal के लॉगिन डिटेल्स प्राप्त हो जाते हैं जिनका उपयोग करके आप लॉगिन कर सकते हैं

क्या मैं UAN Login पोर्टल से अपना UAN Card डाउनलोड कर सकता हूँ?

जी हाँ, आप PF Login पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद View > UAN Card के सेक्शन में जा कर अपना UAN Card download कर सकते हैं

क्या मैं अपने PF Login पोर्टल द्वारा EPF Passbook देख सकता हूँ?

जी नहीं ये सुविधा अभी तक UAN Portal पर उपलब्ध नहीं इसके लिए आप View > Passbook पर जाएँ जहाँ से आपको UAN Passbook Portal पर Re-Direct कर दिया जायेगा या फिर इस Link द्वारा जा सकते हैं

क्या मैं UAN Login Passbook Login पोर्टल पर अपना Email और Mobile नंबर बदल सकता हूँ?

जी हाँ, आप अपना मोबाइल नंबर और ईमेल id update कर सकते हैं जिसके लिए आपको Manage के Contact Details सेक्शन पर जाना होगा

कैसे पता करें की KYC अपडेट के लिए हमारी कंपनी या संस्था द्वारा Approval मिल गया है?

इसके लिए आप Manage section के KYC पर जाएँ यदि कंपनी या संस्था द्वारा Approval नहीं मिलता है तो वो Approval Pending List में दिख जायेगा अन्यथा नहीं

क्या Job बदलने पर नया UAN Register करना होगा?

जी नहीं One Member One PF के तहत आपको अपना पुराना UAN ही देना होगा जिससे आपका PF Account link हो सके

UAN के ग्रहक सेवा केंद्र से संपर्क कैसे करें?

आप uan के टोलफ्री नंबर 1800 11 8005 पर Call कर सकते हैं या फिर ईमेल द्वारा अपनी समस्या लिखकर इस ईमेल id  [email protected] पर भेज सकते हैं 

क्या UAN Login पोर्टल पर Nominee Add किया जा सकता है?

जी हाँ आप UAN पोर्टल के Manage सेक्शन में जाके अपना Nominee Add कर सकते है 

ये भी ज़रूर पढ़े

 

PAN Card को Aadhaar Card से Link कैसे करें ?

 

RTGS-किया-है-और-ये-कैसे-काम-करता?

 

निष्कर्ष:

Friends आपको हमारा ये UAN Login UAN Passbook पोर्टल के बारे में जानकारी कैसी लगी हमे Comment द्वारा ज़रूर बताएं और अगर आपको इस Article के बारे में कोई Suggestion हो तो भी आप हमे कमेंट कर सकते हैं और मैं आशा करता हूँ की इस आर्टिकल में मैंने जोभी आपको बताया है उससे आपको सहायता मिलेगी 

दोस्तों अगर आपको ये Post पसंद आया हो तो अपने Friend Circle में और अपने सभी Social Media प्लेटफॉर्म पर Share अवश्य करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इससे फायदा उठा सकें और हमारी मेहनत सफल हो सके

Filed Under: EPFO Tagged With: PF BALANCE, PF STATUS, UAN CLAIM, UAN EPFO, UAN LOGIN

Primary Sidebar

Recent Posts

  • How to Apply for Free Paperless Instant Pan Card Hindi
  • 9xmovies 2020 Download Bollywood & Hollywood Hindi Dubbed HD Movies
  • EPF Account me Date of Exit(DOE) कैसे डालें बिना Employer UAN Portal द्वारा
  • PAN Card Status Check UTI & NSDL Website हिंदी में
  • EPF Passbook Download और PF Claim Status कैसे जाने

Recent Comments

No comments to show.

Archives

  • February 2020
  • January 2020
  • December 2019

Categories

  • Education
  • Entertainment
  • EPFO
  • finance
  • Google Cloud
  • How to
  • Pan Card

Copyright © Ansar Telecom 2018 | All Right Reserved

➤