EPF Passbook Download 2023 और PF Claim Status कैसे जाने Smartly

EPF Passbook, PF Claim Status, EPF Passbook Download, PF Passbook Balance पोर्टल के बारे में संपूर्ण जानकारी

EPF Passbook Login , epfo द्वारा जारी किया जाने वाला एक खता बुक है जिसके अंदर PF Member और PF Employer द्वारा किये जाने वाला EPF और EPS खाते में किए जाने वाले सभी Record दर्ज किया जाता है, epf passbook में हर महीने किये जाने वाला रिकॉर्ड दर्ज होता है और साथ में epfo द्वारा दिए जाने वाला ब्याज भी EPF Pasbook में लिखा जाता है

यदि आपके पास एक से ज्यादा EPF Account है तो हर एक Account के लिए अलग-अलग UAN Passbook जारी किया जाता है, जिसे आप PF Passbook के Website पर जाकर अपने UAN Login यानी UAN Number और Password का उपयोग करके देख सकते हैं

EPF Passbook Website पर Login कैसे करें? (How to Login PF Passbook Website?)

PF Passbook Portal epfo द्वारा संचालित किया जाने वाला एक ऑफिसियल वेबसाइट है, जिसे PF Memers के लिए बनाया गया है, यहाँ पर हर PF Member अपना PF Passbook देख सकता है और उसे चाहे तो डाउनलोड कर सकता है, अपना PF Claim Status Check कर सकता है

EPF Passbook Login , epfo द्वारा जारी किया जाने वाला एक खता बुक है
  • सबसे पहले आप PF Passbook के Login पेज पर जाएँ https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login
  • अब अपना UAN Number और Password दर्ज करें और Captcha का Answer लिखने के बाद Login बटन पर क्लिक करें
ये भी ज़रूर पढ़े

 

 

UAN EPF Passbook के Dashboard पर कौन-कौन सी सेवाएं उपलब्ध हैं?

UAN EPF Passbook के Dashboard पर कौन-कौन सी सेवाएं उपलब्ध हैं?

दोस्तों चलिए जान लेते हैं की PF Passbook के Official Website के Dashboard पर कौन सी सेवाएं उपलब्ध हैं 

  • सबसे पहले ऊपर के लेफ्ट साइड पर आपको Welcome के साथ आपका UAN Number और नाम देखने को मिल जायेगा 
  • Select Member Id के Drop-Down List में आपको आपके द्वारा किये गए सभी Compny या संस्था के PF Number देखने को मिल जायेंगे 
  • View Passbook Button पर क्लिक करके आप अपना EPF Passbook देख सकते हैं 
  • PF Download Passbook पर क्लिक करके आप अपने UAN Passbook को Download कर सकते हैं 
  • PF View Claim Status इस Tab पर Click करके आप अपने द्वारा किये गए सभी PF Claim Request का PF Claim Status देख सकते हैं 

अपना EPF Passbook Balance कैसे देखें?

अपना EPF Passbook Check कैसे देखें?

अपना epfo passbook देखने के लिए सबसे पहले अपने UAN Number और Password द्वारा PF Login पेज में Login करलें उसके बाद निम्न Step को Follow करें 

  • PF Passbook के Dashboard पर आने के बाद सबसे पहले Select Member id के Drop-Down लिस्ट से अपना मेंबर id select करें 
  • Member id Select करने के बाद View Passbook बटन पर Click करें 
  • अभी आपके सामने निचे के साइड में Transaction History Show होगा, जिसमे सबसे ऊपर Total EE Balance, Total ER Balance और Total Balance दिख जायेगा
  • Transaction History के अंदर आपको आपके Employer द्वारा जमा की गयी सभी राशि month Wise देखने को मिल जाएगी
  • अगर आप के पास एक से ज्यादा PF Account है तो आप इस प्रक्रिया को दोहरा कर बारी-बारी सभी PF Passbook Check कर सकते हैं

EPF Passbook Download और Print कैसे करें?

EPF Passbook Download और Print कैसे करें?

UAN PF Passbook को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है, तो चलिए जानते हैं की आप अपना UAN EPF Passbook कैसे डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं 

  • UAN Passbook Download करने के लिए सबसे पहले आप अपने UAN Number और Password का उपयोग करके pf passbook पोर्टल में लॉगिन कर लें 
  • epf passbok के Dashboard पर आने के बाद ऊपर के साइड में Select Member id के Drop-Down लिस्ट से अपने PF नंबर का चयन करें 
  • उसके बाद दाहिने साइड में दिख रहे Download Passbook बटन पर Click करें 
  • अब आपके सामने एक Pop-Up Window Open होगा जहाँ पर आपको अपना pf member id दिख जायेगा और एक Download File का बटन दिख जायेगा
  • Download File बटन पर Click करते ही आपका epf passbook एक PDF Formate में Download हो जायेगा जिसे आप Print भी कर सकते हैं

EPF Passbook Login में कौन-कौन सी जानकारी उपलब्ध है?

PF Claim Status Online कैसे Check करें?

UAN Passbook के अंदर आपके PF Account से संबंधित निम्न प्रकार की जानकारी उपलब्ध होती है 

  • स्थापना आईडी / नाम (नियोक्ता कंपनी या संस्था)
  • सदस्य आईडी / नाम (Member id / Name)
  • EPFO कार्यालय का नाम और प्रकार
  • PF UAN नंबर
  • कर्मचारी का हिस्सा
  • नियोक्ता द्वारा जमा किया जाने वाला हिस्सा
  • और निचे के साइड में ट्रांसक्शन हिस्ट्री में कर्मचारी और नियोक्ता द्वारा जमा किया जाने वाला मासिक राशि
  • दूसरे कॉलम में कर्मचारी और नियोक्ता share से निकासी की जाने वाली राशि
  • और आखरी कॉलम में कर्मचारी के पेंसन खाते के लिए मासिक योगदान

PF Claim Status Online कैसे Check करें? How to Check PF Claim Online?

PF Claim Status Online कैसे Check करें?

UAN Claim Status chek करने के लिए आप निम्न प्रकार  के उपयों का इस्तेमाल कर सकते हैं 

  • PF Passbook पोर्टल द्वारा PF Claim Status Check करना
    • सबसे पहले PF Passbook Login page पर जाकर अपने PF अकाउंट में Login करें 
    • उसके बाद PF Passbook के Dashboard पर Select Member id से अपना PF Account select करे जिसका Claim Status आप चेक करना चाहते हैं   
    • PF Member id सेलेक्ट करने के बाद View Claim Status बटन पर क्लिक करें
    • अब आपको निचे के साइड में Claim Status दिखाई दे जायेगा
  • PF Member E-SEVA पोर्टल से UAN Claim Status Check करना
    • पहले आप E-SEVA Member Portal परजाएँ  https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
    • अपने UAN नंबर और पसवर्द द्वारा लॉगिन करें
    • अब online Services के Section में जाएँ
    • Claim Status का चयन करें 
    • अभी आपको आपके द्वारा किये गए सभी PF Claim Request दिखाई दे जायेगा

PF Claim Status Details में कौन सी जानकारी उपलब्ध होती है?

UAN Claim Status डिटेल्स में निम्न प्रकार की जानकारी उपलब्ध होती है 

  • Claim id: यहाँ पर आपके द्वारा किये गए क्लेम का ट्रांसक्शन id दर्शाया गया है 
  • Claim Recept Date: इसमें आप के द्वारा किये गए Claim की तिथि बताया गया है
  • Claim Form Type: इसमें आपने किस के लिए आवेदन किया है वो बतया गया है, जैसे की PF Advance, पेंशन निकासी या Full पेमेंट
  • Total Amount Approved: PF ऑफिस द्वारा आपका कितना Amount Approve किया गया है वो बतया गया है
  • Dispatch Date: यहाँ आपके Amount का Dispatch Date दर्शाया गया है
  • Claim Status: इसमें आपको आपके Claim Status यानि के PF CLaim Setteled, PF Claim Reject, PF Claim Underprocess वगैरह दर्शाया जाता है
  • Remarks: इसमें यदि आपका Payment Setteled हो जाता है तो उसका date और Transfer Mode दर्शाया जाता है और यदि Claim Reject होता है तो उसका कारण बताया जाता है

PF Balance Check Miss Call Number | मिस्ड कॉल द्वारा EPF बैलेंस चेक 

दोस्तों अब ईपीफ़् (EPF) बैलेंस inquiry कोई मुश्किल काम नहीं है, आप घर पर बैठे-बैठे या कहीं से भी बिना internet या computer या samart फोन के बगैर 011 229 01 406 पर केवल एक मिस्ड कॉल द्वारा अपना PF Balance जान सकते 

मिस्ड कॉल द्वारा ईपीफ़् बैलेंस चेक करने के लिए क्या जरूरी है?

PF Balance Miss Call द्वारा चेक करने के लिए निम्न वस्तुवों का होना आवश्यक है

  • आपके पास (UAN) युएन नंबर का होना आवश्यक है
  • आपका (UAN) युएन नंबर एक्टिव होना चाहिए
  • EPFO के (UAN) युएन पोर्टल पर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए
  • यदि आपका मोबाइल नंबर बदल गया है तो पहले (UAN) युएन पोर्टल पर अपना मोबाइल नंबर अपडेट करे
  • आपको उसी नंबर से मिस्ड कॉल करना होगा जो आपके (UAN) युएन नंबर के साथ लिंक है

मिस्ड कॉल द्वारा PF बैलेंस कैसे चेक करें?

EPFO में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से  011 229 01 406 पर मिस्ड कॉल दे, मिस्ड कॉल के थोड़ी देर बाद ही आपके नंबर पर एक Return मैसेज आता है जिसके अंदर

  • आपका मेंबर id
  • पीएफ नंबर
  • मेंबर का नाम
  • जन्म तिथि
  •   ईपीफ़् बैलेंस
  • और अंतिम योगदान

SMS द्वारा PF बैलेंस कैसे जाने?

SMS द्वारा PF बैलेंस चेक करने के लिए भी जैसा की मिस्ड कॉल में जो जरूरी चीजों का उल्लेख किया गया है वो इसमें भी जरूरी है 

  • सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएँ 
  • नई मैसेज पर Tab करे
  • मैसेज में टाइप करे “EPFOHO<UAN>”   
  • EOFOHO लिखने के बाद एक स्पेस देने के बाद अपना UAN नंबर लिखे
  • अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर SEND कर दें 

FAQs

EPF Passbook किया है?

उत्तर: PF Passbook epfo द्वारा PF Member के लिए जारी किया जाने वाला एक Digital Passbook या बही खाता है जहाँ पर Employee और Employer द्वारा किये जाने वाले Transaction को दर्ज किया जाता है

UAN PF पासबुक कौन डाउनलोड कर सकता है?

उत्तर: जो भी PF Member EPFO के मेंबर पोर्टल पर रजिस्टर है वो सभी Online PF Passbook देख सकते हैं

UAN EPF Passbook कब जनरेट की जाती है?

उत्तर: जब कोईभी EPF Member EPFO के Member Portal पर रजिस्ट्रेशन करता है तो उसके 6 घंटो के भीतर पासबुक बनाया जाता है

ऑनलाइन किये जाने वाला कोई भी अपडेट पासबुक में कब देखा जा सकता है?

उत्तर: PF Login Portal पर किया जाने वाले किसी भी Update को 6 घंटो के बाद देखा जा सकता है

EPF Passbook कौन से Formate में उपलब्ध होता है? और क्या इसे खोलने के लिए कोई Password चाहिए?

उत्तर: डाउनलोड किया जाने वाला epf passbook PDF Formate में उपलब्ध होता जिसे खोलने के लिए या देखने के लिए किसी भी Password की आवश्यकता नहीं होती है

क्या PF Passbook पोर्टल पर PF Claim Settel status चेक किया जा सकता है ?

उत्तर: जी हाँ आप अपने pf claim का status चेक कर सकते हैं 

EPF Passbook Balance check नंबर क्या है?

उत्तर : एपीफ पासबुक बैलेंस चेक नंबर 011 229 01 406 है

SMS द्वारा PF बैलेंस कैसे चेक करें?

उत्तर: SMS द्वारा PF Balance चेक करने के लिए अपने Registered मोबाइल नंबर से SMS करें “EPFOHO<UAN>” और भेज दें 7738299899 पर

ये भी ज़रूर पढ़े

 

 

निष्कर्ष:

Friends मैं आशा करता हूँ की PF Passbook, PF Claim Status, EPF Passbook Download के बारे में जो भी जानकारी आपको दी है वो आपको हेल्पफुल होगी, और अगर आपको इस आर्टिकल के बारे में कोई सुझाव हो या कोईभी सवाल हो तो आप comment करके हमसे पूछ सकते हैं आपके प्रश्नो का उत्तर देने में हमे ख़ुशी होगी

दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया है और इससे आपको थोड़ा सा भी मदद मिली हो तो अपने Friends के साथ और अपने सभी Social Media पर Share करना न भूले ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें 

Leave a Comment