• Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

ANSAR TELECOM

Domestic Money Transfer Made Easy

PF CLAIM STATUS

EPF Account me Date of Exit(DOE) कैसे डालें बिना Employer UAN Portal द्वारा

February 13, 2020 by ansartelecom Leave a Comment

UAN Login Portal द्वारा अपने pf account में Date of Exit(DOE) ख़ुद से डालें बिना Employer के 

दोस्तों ये सभी PF Employee के लिए बहुत ही खुशखबरी की बात है की अब EPF Account me Date of Exit(DOE) ख़ुद से डाल सकते हैं  बिना Employer के UAN Portal द्वारा, पहले अगर आपने Job छोड़ दी हो या आपका Employer के साथ कोई अनबन हो गयी हो ऐसे में अपने pf account में Date of Exit डालने के लिए आपको अपने एम्प्लायर पर निर्भर रहना पड़ता था 

अब EPFO ने अपने सभी Employee के इस मुश्किल की आसान कर दिया है अब आप बिना अपने Employer पर निर्भर रहे अपने uan pf account में UAN Login पोर्टल पर लॉगिन करके बड़ी ही आसानी से Date of Exit Mark कर सकते हैं 

UAN PF Account me Date of Exit Mark करने के लिए क्या क्या जरूरी है?

 आपको अपने EPFO Account में डेट ऑफ़ एक्सीस्ट मार्क करने के लिए कुछ निम्न बातों का ख्याल रखना बहुत ही आवश्यक है तो चलिए जान लेते है की वो कौन सी बातें हैं जिनका आपको ध्यान रखना है

  1. Aadhaar Card: सबसे पहले आप ये सुनिश्चित कर लें की आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है या नहीं, यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर Registered नहीं है या फिर Registered मोबाइल नंबर खो गया या बंद होगया हो तो अपने नजदीकी आधार केंद पर जा कर मोबाइल नंबर अपडेट कराएं 
  2. दूसरा आपके pf account में आपके employer द्वारा जमा किया गया Last Contribution को दो महीने से ऊपर का समय होना चाहिए 
  3. Aadhaar OTP: आपके आधार कार्ड में रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक आधार OTP भेजा जायेगा जिसे Verify करना होगा 

 EPF Account में Date of Exit कैसे डालें Step by Step Process

So Friends पहले जहाँ आपको अपने epf अकाउंट में डेट ऑफ़ एक्सीस्ट डालने के लिए अपने एम्प्लायर के ऑफिस के धक्के खाने पड़ते थे और अगर कंपनी बंद हो गयी हो तो और भी मुश्किल हो जाता था और आपको pf office के चक्कर लगाने पड़ते थे 

लेकिन अब epfo ने आपकी इस मुश्किल को बहुत ही आसान कर दिया है और अब आप बिना अपने Employer के या pf office के चक्कर लगाए अपने epf account में घर बैठे Date of Exist Mark कर सकते हैं तो चलिए इसे थोड़ा विस्तार से जानते हैं की आप EPF Account me Date of Exit  कैसे Mark कर सकते हैं 

Step 1: UAN Member E-Seva Portal पर लॉगिन करना

UAN Member E-Seva Portal पर लॉगिन करना

यहाँ पर सबसे पहले आपको अपने UAN नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके UAN के Member E-Seva पोर्टल पर लॉगिन कर लेना है, यदि आपको नहीं पता है की UAN Member Portal पर कैसे Login करते है या अपने UAN को कैसे Activate करते हैं तो आप हमारा ये पोस्ट अवश्य पढ़ें UAN Activaion & Login Process

UAN Member E-Seva Portal Login : https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/

Step 2: Dashboard पर Manage सेक्शन के Mark Exit पर जाएँ

Dashboard पर Manage सेक्शन के Mark Exit पर जाएँ
  • अपने EPF अकाउंट में लॉगिन करने के बाद EPFO के Dashboard पर आने के बाद Manage > Mark Exit पर जाएँ

Step 3: Select Employment

EPF Account me Date of Exit(DOE) कैसे डालें
  • EPF Mark Exit पेज पर आने के बाद आपको Select Employment के Drop Down List से अपना pf Account select करना है जिसमे आप Date of Exist Mark करना चाहते है 

Step 4 Select डेट ऑफ़ एग्जिट  

elect Date of Exit

Drop Down लिस्ट से अपना PF अकाउंट सेलेक्ट करने के बाद निम्न प्रकार से डेट ऑफ़ एग्जिट मेंशन करें 

  1. Member Id: यहाँ आपको अपना pf मेंबर id देखने को मिल जायेगा
  2. Establishment Name: इस जगह पर आपको आपके द्वारा किये गए जॉब का कंपनी या फर्म का नाम दिखाई देगा
  3. Employer’s Last Contribution: यहाँ पर आपके एम्प्लायर द्वारा आखरीबार आपके pf अकाउंट में राशी जमा करने का महीना और साल दिख जायेगा
  4. Date of Birth: यहाँ पर आपकी जन्म तिथि दर्शाया गया है
  5. Select Date of Exit(EPF): इस सेक्शन पर Click करने पर आपके सामने Calender ओपन होगा जहाँ से आप अपना Date of Exit का चयन करें
  6. Re-Select Date of Exit(EPF): दुबारा से उसी Date of Exit का चयन करें 
  7. Select Reason of Exit: यहाँ दिए गए Drop Down लिस्ट से Company छोड़ने के कारन का चयन करें
  8. Request OTP: अब Request OTP बटन पर क्लिक करके OTP मंगाएं
  9. Enter Aadhaar Based OTP: अभी आपके आधार कार्ड के साथ Linked मोबाइल नंबर पर एक 6 डिजिट OTP आयेगा जिसे यहाँ पर एंटर करें
  10. I Have Read The Below Points Carefully: checkbox के निचे दिए गए सभी Points को ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद Checkbox को मार्क करें, Checkbox मार्क होते ही Cancel बटन के पास में Submit बटन दिखाई देगा तो submit पर क्लिक करते ही एक पॉप उप विंडो खुलेगा जहाँ आपको Update बटन दिखेगा उसपर क्लिक करें
  11. Points: यहाँ दिए गए Points को ध्यान पूर्वक पढ़ें
  12. Cancel: इस बटन पर क्लिक कर के Process को Cancel कर सकते हैं

Step 5: डेट ऑफ़ एग्जिट सीडिंग हिस्ट्री

Congratulation अभी आपका Date of Exit Mark हो चुका है और आपके सामने डेट ऑफ़ एग्जिट सीडिंग हिस्ट्री पेज आ गया है जहाँ आप देख सकते हैं डेट ऑफ़ जोइनिंग, डेट ऑफ़ एग्जिट, एग्जिट रीज़न जैसी जानकारी 

FAQs PF Date of Exit

PF में Date of Exit क्या है?

Job छोड़ने की तारीख Employer द्वारा PF में मार्क किया जाता है जिसे PF में Date of Exit कहा जाता है

PF में Date of Exit कैसे चेक करें?

UAN पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद View > Service History पर जाने पर आपको डेट ऑफ़ एग्जिट देखने को मिल जायेगा

क्या Date of Exit के लिए Employer Approval ज़रूरी है?

जी नहीं यदि आप डेट ऑफ़ एग्जिट मार्क करते हैं तो वो ऑटो Verifyed होता है

क्या बिना Exit Date के PF Withdrawal किया जा सकता है?

यदि आप pf Advance लेना चाहते हैं तो ले सकते हैं और यदि फाइनल पेमेंट Withdrawal करना चाहते हैं तो Date of Exit अनिवार्य है उसके बगैर आप फाइनल पेमेंट नहीं ले सकते हैं

निष्कर्ष 

मैं आशा करता हूँ की हमारा ये लेख “EPF Account me Date of Exit(DOE) कैसे डालें बिना Employer UAN Portal द्वारा” आपको पसंद आया होगा और आपको कुछ जानने को मिला होगा, दोस्तों आपने देखा की  बड़े ही आसानी से आप अपने PF Account में डेट ऑफ़ एग्जिट मार्क कर सकते हैं तो फ्रेंड्स अगर आपके मन में इस पोस्ट के रिलेटेड कोईभी प्रश्न हो या आपका कोई suggestion हो तो कमेंट द्वारा हमें अवश्य बताएं 

और दोस्तों इस पोस्ट को अपने फ्रेंड्स सर्किल में और सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें 

Filed Under: EPFO Tagged With: PF CLAIM STATUS, PF MARK EXIT, PF STATUS, UAN EPFO

EPF Passbook Download और PF Claim Status कैसे जाने

February 3, 2020 by ansartelecom Leave a Comment

EPF Passbook, PF Claim Status, EPF Passbook Download, PF Passbook Balance पोर्टल के बारे में संपूर्ण जानकारी

EPF Passbook Login , epfo द्वारा जारी किया जाने वाला एक खता बुक है जिसके अंदर PF Member और PF Employer द्वारा किये जाने वाला EPF और EPS खाते में किए जाने वाले सभी Record दर्ज किया जाता है, epf passbook में हर महीने किये जाने वाला रिकॉर्ड दर्ज होता है और साथ में epfo द्वारा दिए जाने वाला ब्याज भी EPF Pasbook में लिखा जाता है

यदि आपके पास एक से ज्यादा EPF Account है तो हर एक Account के लिए अलग-अलग UAN Passbook जारी किया जाता है, जिसे आप PF Passbook के Website पर जाकर अपने UAN Login यानी UAN Number और Password का उपयोग करके देख सकते हैं

EPF Passbook Website पर Login कैसे करें? (How to Login PF Passbook Website?)

PF Passbook Portal epfo द्वारा संचालित किया जाने वाला एक ऑफिसियल वेबसाइट है, जिसे PF Memers के लिए बनाया गया है, यहाँ पर हर PF Member अपना PF Passbook देख सकता है और उसे चाहे तो डाउनलोड कर सकता है, अपना PF Claim Status Check कर सकता है

EPF Passbook Login , epfo द्वारा जारी किया जाने वाला एक खता बुक है
  • सबसे पहले आप PF Passbook के Login पेज पर जाएँ https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login
  • अब अपना UAN Number और Password दर्ज करें और Captcha का Answer लिखने के बाद Login बटन पर क्लिक करें
ये भी ज़रूर पढ़े

 

NEFT किया है और ये कैसे काम करता है?
RTGS-किया-है-और-ये-कैसे-काम-करता?

 

UAN EPF Passbook के Dashboard पर कौन-कौन सी सेवाएं उपलब्ध हैं?

UAN EPF Passbook के Dashboard पर कौन-कौन सी सेवाएं उपलब्ध हैं?

दोस्तों चलिए जान लेते हैं की PF Passbook के Official Website के Dashboard पर कौन सी सेवाएं उपलब्ध हैं 

  • सबसे पहले ऊपर के लेफ्ट साइड पर आपको Welcome के साथ आपका UAN Number और नाम देखने को मिल जायेगा 
  • Select Member Id के Drop-Down List में आपको आपके द्वारा किये गए सभी Compny या संस्था के PF Number देखने को मिल जायेंगे 
  • View Passbook Button पर क्लिक करके आप अपना EPF Passbook देख सकते हैं 
  • PF Download Passbook पर क्लिक करके आप अपने UAN Passbook को Download कर सकते हैं 
  • PF View Claim Status इस Tab पर Click करके आप अपने द्वारा किये गए सभी PF Claim Request का PF Claim Status देख सकते हैं 

अपना EPF Passbook Balance कैसे देखें?

अपना EPF Passbook Check कैसे देखें?

अपना epfo passbook देखने के लिए सबसे पहले अपने UAN Number और Password द्वारा PF Login पेज में Login करलें उसके बाद निम्न Step को Follow करें 

  • PF Passbook के Dashboard पर आने के बाद सबसे पहले Select Member id के Drop-Down लिस्ट से अपना मेंबर id select करें 
  • Member id Select करने के बाद View Passbook बटन पर Click करें 
  • अभी आपके सामने निचे के साइड में Transaction History Show होगा, जिसमे सबसे ऊपर Total EE Balance, Total ER Balance और Total Balance दिख जायेगा
  • Transaction History के अंदर आपको आपके Employer द्वारा जमा की गयी सभी राशि month Wise देखने को मिल जाएगी
  • अगर आप के पास एक से ज्यादा PF Account है तो आप इस प्रक्रिया को दोहरा कर बारी-बारी सभी PF Passbook Check कर सकते हैं

EPF Passbook Download और Print कैसे करें?

EPF Passbook Download और Print कैसे करें?

UAN PF Passbook को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है, तो चलिए जानते हैं की आप अपना UAN EPF Passbook कैसे डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं 

  • UAN Passbook Download करने के लिए सबसे पहले आप अपने UAN Number और Password का उपयोग करके pf passbook पोर्टल में लॉगिन कर लें 
  • epf passbok के Dashboard पर आने के बाद ऊपर के साइड में Select Member id के Drop-Down लिस्ट से अपने PF नंबर का चयन करें 
  • उसके बाद दाहिने साइड में दिख रहे Download Passbook बटन पर Click करें 
  • अब आपके सामने एक Pop-Up Window Open होगा जहाँ पर आपको अपना pf member id दिख जायेगा और एक Download File का बटन दिख जायेगा
  • Download File बटन पर Click करते ही आपका epf passbook एक PDF Formate में Download हो जायेगा जिसे आप Print भी कर सकते हैं

EPF Passbook Login में कौन-कौन सी जानकारी उपलब्ध है?

PF Claim Status Online कैसे Check करें?

UAN Passbook के अंदर आपके PF Account से संबंधित निम्न प्रकार की जानकारी उपलब्ध होती है 

  • स्थापना आईडी / नाम (नियोक्ता कंपनी या संस्था)
  • सदस्य आईडी / नाम (Member id / Name)
  • EPFO कार्यालय का नाम और प्रकार
  • PF UAN नंबर
  • कर्मचारी का हिस्सा
  • नियोक्ता द्वारा जमा किया जाने वाला हिस्सा
  • और निचे के साइड में ट्रांसक्शन हिस्ट्री में कर्मचारी और नियोक्ता द्वारा जमा किया जाने वाला मासिक राशि
  • दूसरे कॉलम में कर्मचारी और नियोक्ता share से निकासी की जाने वाली राशि
  • और आखरी कॉलम में कर्मचारी के पेंसन खाते के लिए मासिक योगदान

PF Claim Status Online कैसे Check करें? How to Check PF Claim Online?

PF Claim Status Online कैसे Check करें?

UAN Claim Status chek करने के लिए आप निम्न प्रकार  के उपयों का इस्तेमाल कर सकते हैं 

  • PF Passbook पोर्टल द्वारा PF Claim Status Check करना 
    • सबसे पहले PF Passbook Login page पर जाकर अपने PF अकाउंट में Login करें 
    • उसके बाद PF Passbook के Dashboard पर Select Member id से अपना PF Account select करे जिसका Claim Status आप चेक करना चाहते हैं   
    • PF Member id सेलेक्ट करने के बाद View Claim Status बटन पर क्लिक करें
    • अब आपको निचे के साइड में Claim Status दिखाई दे जायेगा
  • PF Member E-SEVA पोर्टल से UAN Claim Status Check करना
    • पहले आप E-SEVA Member Portal परजाएँ  https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
    • अपने UAN नंबर और पसवर्द द्वारा लॉगिन करें
    • अब online Services के Section में जाएँ
    • Claim Status का चयन करें 
    • अभी आपको आपके द्वारा किये गए सभी PF Claim Request दिखाई दे जायेगा

PF Claim Status Details में कौन सी जानकारी उपलब्ध होती है?

UAN Claim Status डिटेल्स में निम्न प्रकार की जानकारी उपलब्ध होती है 

  • Claim id: यहाँ पर आपके द्वारा किये गए क्लेम का ट्रांसक्शन id दर्शाया गया है 
  • Claim Recept Date: इसमें आप के द्वारा किये गए Claim की तिथि बताया गया है
  • Claim Form Type: इसमें आपने किस के लिए आवेदन किया है वो बतया गया है, जैसे की PF Advance, पेंशन निकासी या Full पेमेंट
  • Total Amount Approved: PF ऑफिस द्वारा आपका कितना Amount Approve किया गया है वो बतया गया है
  • Dispatch Date: यहाँ आपके Amount का Dispatch Date दर्शाया गया है
  • Claim Status: इसमें आपको आपके Claim Status यानि के PF CLaim Setteled, PF Claim Reject, PF Claim Underprocess वगैरह दर्शाया जाता है
  • Remarks: इसमें यदि आपका Payment Setteled हो जाता है तो उसका date और Transfer Mode दर्शाया जाता है और यदि Claim Reject होता है तो उसका कारण बताया जाता है

PF Balance Check Miss Call Number | मिस्ड कॉल द्वारा EPF बैलेंस चेक 

दोस्तों अब ईपीफ़् (EPF) बैलेंस inquiry कोई मुश्किल काम नहीं है, आप घर पर बैठे-बैठे या कहीं से भी बिना internet या computer या samart फोन के बगैर 011 229 01 406 पर केवल एक मिस्ड कॉल द्वारा अपना PF Balance जान सकते 

मिस्ड कॉल द्वारा ईपीफ़् बैलेंस चेक करने के लिए क्या जरूरी है?

PF Balance Miss Call द्वारा चेक करने के लिए निम्न वस्तुवों का होना आवश्यक है

  • आपके पास (UAN) युएन नंबर का होना आवश्यक है
  • आपका (UAN) युएन नंबर एक्टिव होना चाहिए
  • EPFO के (UAN) युएन पोर्टल पर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए
  • यदि आपका मोबाइल नंबर बदल गया है तो पहले (UAN) युएन पोर्टल पर अपना मोबाइल नंबर अपडेट करे
  • आपको उसी नंबर से मिस्ड कॉल करना होगा जो आपके (UAN) युएन नंबर के साथ लिंक है

मिस्ड कॉल द्वारा PF बैलेंस कैसे चेक करें?

EPFO में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से  011 229 01 406 पर मिस्ड कॉल दे, मिस्ड कॉल के थोड़ी देर बाद ही आपके नंबर पर एक Return मैसेज आता है जिसके अंदर

  • आपका मेंबर id
  • पीएफ नंबर
  • मेंबर का नाम
  • जन्म तिथि
  •   ईपीफ़् बैलेंस
  • और अंतिम योगदान

SMS द्वारा PF बैलेंस कैसे जाने?

SMS द्वारा PF बैलेंस चेक करने के लिए भी जैसा की मिस्ड कॉल में जो जरूरी चीजों का उल्लेख किया गया है वो इसमें भी जरूरी है 

  • सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएँ 
  • नई मैसेज पर Tab करे
  • मैसेज में टाइप करे “EPFOHO<UAN>”   
  • EOFOHO लिखने के बाद एक स्पेस देने के बाद अपना UAN नंबर लिखे
  • अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर SEND कर दें 

FAQs

EPF Passbook किया है?

उत्तर: PF Passbook epfo द्वारा PF Member के लिए जारी किया जाने वाला एक Digital Passbook या बही खाता है जहाँ पर Employee और Employer द्वारा किये जाने वाले Transaction को दर्ज किया जाता है

UAN PF पासबुक कौन डाउनलोड कर सकता है?

उत्तर: जो भी PF Member EPFO के मेंबर पोर्टल पर रजिस्टर है वो सभी Online PF Passbook देख सकते हैं

UAN EPF Passbook कब जनरेट की जाती है?

उत्तर: जब कोईभी EPF Member EPFO के Member Portal पर रजिस्ट्रेशन करता है तो उसके 6 घंटो के भीतर पासबुक बनाया जाता है

ऑनलाइन किये जाने वाला कोई भी अपडेट पासबुक में कब देखा जा सकता है?

उत्तर: PF Login Portal पर किया जाने वाले किसी भी Update को 6 घंटो के बाद देखा जा सकता है

EPF Passbook कौन से Formate में उपलब्ध होता है? और क्या इसे खोलने के लिए कोई Password चाहिए?

उत्तर: डाउनलोड किया जाने वाला epf passbook PDF Formate में उपलब्ध होता जिसे खोलने के लिए या देखने के लिए किसी भी Password की आवश्यकता नहीं होती है

क्या PF Passbook पोर्टल पर PF Claim Settel status चेक किया जा सकता है ?

उत्तर: जी हाँ आप अपने pf claim का status चेक कर सकते हैं 

EPF Passbook Balance check नंबर क्या है?

उत्तर : एपीफ पासबुक बैलेंस चेक नंबर 011 229 01 406 है

SMS द्वारा PF बैलेंस कैसे चेक करें?

उत्तर: SMS द्वारा PF Balance चेक करने के लिए अपने Registered मोबाइल नंबर से SMS करें “EPFOHO<UAN>” और भेज दें 7738299899 पर

ये भी ज़रूर पढ़े

 

PAN Card को Aadhaar Card से Link कैसे करें ?
UAN Login UAN Passbook Portal के बारे में जानकारी

 

निष्कर्ष:

Friends मैं आशा करता हूँ की PF Passbook, PF Claim Status, EPF Passbook Download के बारे में जो भी जानकारी आपको दी है वो आपको हेल्पफुल होगी, और अगर आपको इस आर्टिकल के बारे में कोई सुझाव हो या कोईभी सवाल हो तो आप comment करके हमसे पूछ सकते हैं आपके प्रश्नो का उत्तर देने में हमे ख़ुशी होगी

दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया है और इससे आपको थोड़ा सा भी मदद मिली हो तो अपने Friends के साथ और अपने सभी Social Media पर Share करना न भूले ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें 

Filed Under: EPFO Tagged With: PF BALANCE, pf balance miss call number, PF CLAIM STATUS, PF PASSBOOK, PF STATUS, UAN EPFO

Primary Sidebar

Recent Posts

  • How to Apply for Free Paperless Instant Pan Card Hindi
  • 9xmovies 2020 Download Bollywood & Hollywood Hindi Dubbed HD Movies
  • EPF Account me Date of Exit(DOE) कैसे डालें बिना Employer UAN Portal द्वारा
  • PAN Card Status Check UTI & NSDL Website हिंदी में
  • EPF Passbook Download और PF Claim Status कैसे जाने

Recent Comments

No comments to show.

Archives

  • February 2020
  • January 2020
  • December 2019

Categories

  • Education
  • Entertainment
  • EPFO
  • finance
  • Google Cloud
  • How to
  • Pan Card

Copyright © Ansar Telecom 2018 | All Right Reserved

➤