Discover EPF Account me Date of Exit(DOE)-2023 कैसे डालें बिना Employer UAN Portal द्वारा

UAN Login Portal द्वारा अपने pf account में Date of Exit(DOE) ख़ुद से डालें बिना Employer के 

दोस्तों ये सभी PF Employee के लिए बहुत ही खुशखबरी की बात है की अब EPF Account me Date of Exit(DOE) ख़ुद से डाल सकते हैं  बिना Employer के UAN Portal द्वारा, पहले अगर आपने Job छोड़ दी हो या आपका Employer के साथ कोई अनबन हो गयी हो ऐसे में अपने pf account में Date of Exit डालने के लिए आपको अपने एम्प्लायर पर निर्भर रहना पड़ता था 

अब EPFO ने अपने सभी Employee के इस मुश्किल की आसान कर दिया है अब आप बिना अपने Employer पर निर्भर रहे अपने uan pf account में UAN Login पोर्टल पर लॉगिन करके बड़ी ही आसानी से Date of Exit Mark कर सकते हैं 

UAN EPF Account me Date of Exit Mark(doe in epf) करने के लिए क्या क्या जरूरी है?

 आपको अपने EPFO Account में डेट ऑफ़ एक्सीस्ट मार्क करने के लिए कुछ निम्न बातों का ख्याल रखना बहुत ही आवश्यक है तो चलिए जान लेते है की वो कौन सी बातें हैं जिनका आपको ध्यान रखना है

  1. Aadhaar Card: सबसे पहले आप ये सुनिश्चित कर लें की आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है या नहीं, यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर Registered नहीं है या फिर Registered मोबाइल नंबर खो गया या बंद होगया हो तो अपने नजदीकी आधार केंद पर जा कर मोबाइल नंबर अपडेट कराएं 
  2. दूसरा आपके pf account में आपके employer द्वारा जमा किया गया Last Contribution को दो महीने से ऊपर का समय होना चाहिए 
  3. Aadhaar OTP: आपके आधार कार्ड में रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक आधार OTP भेजा जायेगा जिसे Verify करना होगा 

 EPF Account में Date of Exit (doe epf) कैसे डालें Step by Step Process

So Friends पहले जहाँ आपको अपने epf अकाउंट में डेट ऑफ़ एक्सीस्ट डालने के लिए अपने एम्प्लायर के ऑफिस के धक्के खाने पड़ते थे और अगर कंपनी बंद हो गयी हो तो और भी मुश्किल हो जाता था और आपको pf office के चक्कर लगाने पड़ते थे 

लेकिन अब epfo ने आपकी इस मुश्किल को बहुत ही आसान कर दिया है और अब आप बिना अपने Employer के या pf office के चक्कर लगाए अपने epf account में घर बैठे Date of Exist Mark कर सकते हैं तो चलिए इसे थोड़ा विस्तार से जानते हैं की आप EPF Account me Date of Exit  कैसे Mark कर सकते हैं 

Step 1: UAN Member E-Seva Portal पर लॉगिन करना

UAN Member E-Seva Portal पर लॉगिन करना

यहाँ पर सबसे पहले आपको अपने UAN नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके UAN के Member E-Seva पोर्टल पर लॉगिन कर लेना है, यदि आपको नहीं पता है की UAN Member Portal पर कैसे Login करते है या अपने UAN को कैसे Activate करते हैं तो आप हमारा ये पोस्ट अवश्य पढ़ें UAN Activaion & Login Process

UAN Member E-Seva Portal Login : https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/

Step 2: Dashboard पर Manage सेक्शन के Mark Exit पर जाएँ

Dashboard पर Manage सेक्शन के Mark Exit पर जाएँ
  • अपने EPF अकाउंट में लॉगिन करने के बाद EPFO के Dashboard पर आने के बाद Manage > Mark Exit पर जाएँ

Step 3: Select Employment

EPF Account me Date of Exit(DOE) कैसे डालें
  • EPF Mark Exit पेज पर आने के बाद आपको Select Employment के Drop Down List से अपना pf Account select करना है जिसमे आप Date of Exist Mark करना चाहते है 

Step 4 Select (doe in pf) डेट ऑफ़ एग्जिट  

elect Date of Exit

Drop Down लिस्ट से अपना PF अकाउंट सेलेक्ट करने के बाद निम्न प्रकार से डेट ऑफ़ एग्जिट मेंशन करें 

  1. Member Id: यहाँ आपको अपना pf मेंबर id देखने को मिल जायेगा
  2. Establishment Name: इस जगह पर आपको आपके द्वारा किये गए जॉब का कंपनी या फर्म का नाम दिखाई देगा
  3. Employer’s Last Contribution: यहाँ पर आपके एम्प्लायर द्वारा आखरीबार आपके pf अकाउंट में राशी जमा करने का महीना और साल दिख जायेगा
  4. Date of Birth: यहाँ पर आपकी जन्म तिथि दर्शाया गया है
  5. Select Date of Exit(EPF): इस सेक्शन पर Click करने पर आपके सामने Calender ओपन होगा जहाँ से आप अपना Date of Exit का चयन करें
  6. Re-Select Date of Exit(EPF): दुबारा से उसी Date of Exit का चयन करें 
  7. Select Reason of Exit: यहाँ दिए गए Drop Down लिस्ट से Company छोड़ने के कारन का चयन करें
  8. Request OTP: अब Request OTP बटन पर क्लिक करके OTP मंगाएं
  9. Enter Aadhaar Based OTP: अभी आपके आधार कार्ड के साथ Linked मोबाइल नंबर पर एक 6 डिजिट OTP आयेगा जिसे यहाँ पर एंटर करें
  10. I Have Read The Below Points Carefully: checkbox के निचे दिए गए सभी Points को ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद Checkbox को मार्क करें, Checkbox मार्क होते ही Cancel बटन के पास में Submit बटन दिखाई देगा तो submit पर क्लिक करते ही एक पॉप उप विंडो खुलेगा जहाँ आपको Update बटन दिखेगा उसपर क्लिक करें
  11. Points: यहाँ दिए गए Points को ध्यान पूर्वक पढ़ें
  12. Cancel: इस बटन पर क्लिक कर के Process को Cancel कर सकते हैं

Step 5: डेट ऑफ़ एग्जिट सीडिंग हिस्ट्री

kPx6Ph6reDZp1srJY56FUnffbB4HdsboD5ujrhMd mLS2nRR2sc HSfRF 4arITl0I9TQsgXgZ BzN73Yz45Tyn3i2GtDmlFnbMNgL4rUfupYjQ2VL9BH86q9N5WJy9sQOAZqdS

Congratulation अभी आपका Date of Exit Mark हो चुका है और आपके सामने डेट ऑफ़ एग्जिट सीडिंग हिस्ट्री पेज आ गया है जहाँ आप देख सकते हैं डेट ऑफ़ जोइनिंग, डेट ऑफ़ एग्जिट, एग्जिट रीज़न जैसी जानकारी 

FAQs PF Date of Exit

PF में Date of Exit क्या है?

Job छोड़ने की तारीख Employer द्वारा PF में मार्क किया जाता है जिसे PF में Date of Exit कहा जाता है

PF में Date of Exit कैसे चेक करें?

UAN पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद View > Service History पर जाने पर आपको डेट ऑफ़ एग्जिट देखने को मिल जायेगा

क्या Date of Exit के लिए Employer Approval ज़रूरी है?

जी नहीं यदि आप डेट ऑफ़ एग्जिट मार्क करते हैं तो वो ऑटो Verifyed होता है

क्या बिना Exit Date के PF Withdrawal किया जा सकता है?

यदि आप pf Advance लेना चाहते हैं तो ले सकते हैं और यदि फाइनल पेमेंट Withdrawal करना चाहते हैं तो Date of Exit अनिवार्य है उसके बगैर आप फाइनल पेमेंट नहीं ले सकते हैं

निष्कर्ष 

मैं आशा करता हूँ की हमारा ये लेख “EPF Account me Date of Exit(DOE) कैसे डालें बिना Employer UAN Portal द्वारा” आपको पसंद आया होगा और आपको कुछ जानने को मिला होगा, दोस्तों आपने देखा की  बड़े ही आसानी से आप अपने PF Account में डेट ऑफ़ एग्जिट मार्क कर सकते हैं तो फ्रेंड्स अगर आपके मन में इस पोस्ट के रिलेटेड कोईभी प्रश्न हो या आपका कोई suggestion हो तो कमेंट द्वारा हमें अवश्य बताएं 

और दोस्तों इस पोस्ट को अपने फ्रेंड्स सर्किल में और सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें 

Leave a Comment