Officially PAN Card Status Check UTI & NSDL Website हिंदी में 2023

PAN Card Status UTI PAN Card Status NSDL PAN Card Status कैसे चेक करें संपूर्ण जानकारी 

PAN Card Status Check UTI and NSDL Website को ऑनलाइन चेक करना बहुत ही आसान है, यदि आपने pan card apply किया है तो आपको ये चिंता लगी रहती है की हमारा pan card का status किया है, वो Incometax Department में Accept हुवा या नहीं, pan Number Allot हुवा या नहीं तो दोस्तों आज हम आपके इन्ही सभी सवालों का जवाब लेकर आये हैं अपने इस आर्टिकल में

यदि आप PAN Card Apply पहली बार कर रहें है या फिर PAN Card Change or Correction के लिए Apply किया है तो आप PAN Card Status Check UTI and NSDL Website Track आसानी से कर सकते हैं, जिसके लिए आपको केवल अपने Acknowledgment Number की आवश्यकता है, ये नंबर आपको PAN Card Apply करते समय दिया जाता है, जिसका उपयोग करके आप UTI या NSDL के Website पर जा कर अपना PAN Card Status जान सकते हैं

India के अंदर केवल दो Company है जो Income Tax Of India के behalf में Pan Card Application लेती है और Pan Card Print करके Deliver करती है जिसमे एक UTI है और दूसरी NSDL है, आप इनके ओफ्फिशल Site पर जाकर अपने Pan Card Status Check कर सकते है, जिसका Link निम्न प्रकार से है

PAN Card Status NSDLhttps://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html
UTI PAN Card Statushttps://www.trackpan.utiitsl.com/PANONLINE/#forward
ये भी ज़रूर पढ़े

 

 

Pan Card Status NSDL Website पर कैसे check करें?

NSDL Website से आप अपने Acknowledgment नंबर का उपयोग करके अपने PAN Card Status Check कर सकते हैं वहीँ UTI Website पर Coupon Number द्वारा अपने PAN Card Status को जान सकते हैं, तो चलिए और थोड़ा विस्तार से जानते है

आप अपने Acknowledgment नंबर का उपयोग करके निम्न बताये गए Step को Follow करके Pan Card Status online NSDL को चेक कर सके हैं

Pan Card Status NSDL Website पर कैसे check करें?

NSDLStep 1: सबसे पहले आप nsdl pan के official वेबसाइट पर जाएँ: NSDLPan Website

dRO17NfkUv3dO46drEqPM BAnz2DSVOLJcZGCaqVI0EE8WcvX5YX1SfnomM J6h2Ol1oGVUXQ k1JUXxi414V0CanI6bSfFw tPI3NkZNNjTpTiWkAVlAA4KhNt30kVmhU1lBvn

PAN NSDL Step 2: अब यहाँ पर आपको Drop-Down लिस्ट में से अपने एप्लीकेशन टाइप(Application Type) का चयन करना है (Pan New / Change Request )

Pan Card Status Track NSDL Website

Process Step 3:  यहाँ पर निम्न process को Follow करें

  1. Acknowledgment Number: आपको यहाँ पर आपके द्वारा Pan Card Apply करते समय आपको प्राप्त हुवा 15 Digit का Acknowledgment नंबर डालना है 
  2. Captcha: अभी आपको ऊपर कुछ अल्फाबेट और न्यूमेरिक अक्षर दिखेंगे उसे Enter the Code Shown वाले बॉक्स में लिखना है
  3. Submit और लास्ट में आपको सबमिट बटन पर Click करना है 
Pan Card Status NSDL

Step 4: Result पेज 

  1. Acknowledgment Number: यहाँ  आपको अपना Acknowledgment नंबर  दर्शाया गया है 
  2. Name यहाँ  Pan Card आवेदक का  नाम दर्शाया गया है  
  3. Category: आपके Pan  Application की  Category आपको यहाँ  देखने को मिल जाएगी 
  4. Status: इस कॉलम में  आपके Pan Card Application की  स्तिथि दर्शाया जाता है 
  5. Permanent Account Number (PAN): इस कॉलम में Income Tax of India द्वारा जारी किया जाने वाला  10 अंकों का अल्फाबेट और न्यूमेरिक अक्षरों वाला PAN Card Number दर्शाया जाता है 

 Pan Card Status UTI Website पर कैसे check करें?

Pan Card Status Check करने का तरीका NSDL Website की तरह ही है बस यहाँ आपको Acknowledgement की जगह पर Coupon Number दिया जाता है जिसके द्वारा आप UTI के Website पर जा कर अपना Pan Card Status Uti Track कर सकते हैं 

तो चलिए और थोड़ा विस्तार से समझते हैं की PAN Card Status Check UTI and NSDL Website कैसे करते हैं 

Pan Card Status UTI Website

So दोस्तों UTI Website पर online Pan Card Status Check करने के लिए आपको निम्न प्रकार के Step को Follow करना होगा

सबसे पहले आप UTI के Official Website पर जाएँ UTI Pan Card Status

  1. Application Coupon Number: इस बॉक्स के अंदर आपको अपना Coupon Number डालना है जो की Pan Card Apply करते समय आपको प्राप्त हुवा है और यदि आप चाहें तो अपना PAN नंबर भी डाल सकते हैं
  2. Date of Birth: यहाँ अगर आपने Individual केटेगरी के लिए Pan Card Apply किया है तो अपना जन्म तिथि डालना है और यदि आपने किसी Incorporation या फिर किसी Partnership Firm के लिए आवेदन किया है तो आपको Company या Firm के स्थापना की तिथि डालनी है
  3. Captcha: यहां Captcha बॉक्स में दिख रहे नंबर डालें
  4. Submit: और आखिर में Submit बटन पर क्लिक करें
DrHilPcvp1noSNxYZpJvO wAgrvK5QNYBnQ JgFORg1GjWLdYQzuRskfDaGm csiJRwXgseuMXwOvIEtEQEhsL6lE2Fj2Yx QgQ1Si6K5o5RWea6rjUTGW07UCnCC7NAGG Wh3JT

Submit button पर Click करने के बाद आपके सामने Uti Pan Card Status का पेज खुल जायेगा जहां पर आप अपने द्वारा किये गए Pan Card Status को देख सकते हैं  

SMS द्वारा PAN Card Track कैसे करें? (How to Track Pan Card Status)

यदि आप चाहें तो अपने पैन कार्ड को SMS द्वारा भी Track कर सकते हैं  

Pan Card Track NSDL by SMS

अपने nsdl pan card track करने के लिए आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में एक सिंपल सा SMS टाइप करना है जो की निम्न प्रकार से है 

“<NSDLPAN> <15 Digit Acknowledgment Number>” और भेजना है “57575” पर 

Pan Card Track UTI by SMS

UTI पर फिलहाल अभी तक SMS द्वारा  Pan Card Track Uti सुविधा उपलब्ध नहीं है 

Phone Call द्वार Pan Card Status Track कैसे करें?

आप यदि चाहें तो TIN Center पर Phone Call करके भी अपने Pan Card Track कर सकते हैं  जिसके लिए आपको NSDL के Tin Center 020-27218080 पर सुबह 7:AM बजे से लेकर रात के 11:PM तक  Phone Call करके अपना Acknowledgment नंबर बताना होगा और फिर कस्टमर केयर रिप्रेजेन्टेटिव द्वारा आपके Pan Card का Status बता दिया जायेगा 

कॉल सेंटर के टाइमिंग के बाद भी आप अपने Pan Card Status Track कर सकते हैं IVR(Interactive Voice Response) द्वार जिसका टाइम रात्री 11:PM से से सुबह  7:AM तक का होता है

Name Links 
Duplicate & New Pan Application NSDL https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html
Duplicate &Reptint Pan NSDLhttps://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html
Pan Payment Statushttps://tin.tin.nsdl.com/pan/changemode.html
Pan Correction Utihttps://www.myutiitsl.com/PAN_ONLINE/CSFPANApp
Address Change Ekychttps://www.myutiitsl.com/PAN_ONLINE/homeaddresschange
Reprint Pan Card UTIhttps://www.pan.utiitsl.com/PAN/reprint.html
Download e Pan UTIhttps://www.pan.utiitsl.com/PAN_ONLINE/ePANCard

FAQs Pan Card Status Check

प्रश्न: कितने दिनों के बाद PAN Card Status Track किया जा सकता है?

उत्तर: Pan Card के लिए आवेदन फॉर्म सबमिट करने के 24 घंटो के बाद पैन कार्ड स्टेटस ट्रैक किया जा सकता है

प्रश्न: क्या Acknowledgment नंबर के बिना Pan Card Status Track किया जा सकता है?

उत्तर: यहाँ आपको बता दे की पहले आवेदन करता का नाम औरजन्म तिथि द्वारा आवेदन की स्तिथि जाना जा सकता था लेकिन अब ये सुविधा बंद कर दी गयी है तो अगर आपके पास 15 Digit का Acknowledgment नंबर नहीं है तो आप Pan Card Status Track नहीं कर सकते हैं

प्रश्न: क्या “Pan Card Acknowledgment Receipt” के साथ बचत खाता खोला जा सकता है?

उत्तर: जी हाँ आप acknowledgment रिसीप्ट या Pan Card Status प्रिंट सबमिट करके Saving Account खोल सकते हैं

प्रश्न: अगर पैन कार्ड स्टेटस में “Pan Card Under Printing” दिख रहा है तो Pan Card कितने दिनों में मिल सकता है?

उत्तर: इसका जवाब थोड़ा मुश्किल है क्योकि कई बातो का ध्यान रखना होता है जैसे की Pan Card को पोस्टल या कुरियर द्वारा भेजा जाता है आमतौर पर Pan Card Apply करने के 21 दिनों के भीतर पैन कार्ड मिल जाता है

 प्रश्न: SMS द्वारा “Pan Card Status Track” कैसे करें?

उत्तर: SMS द्वारा पैन कार्ड स्टेटस ट्रैक करने के लिए सभी आवेदन करता को अपने 15 अंको के Acknowledgment नंबर के साथ SMS करना होगा  उदाहरण के तौर पर अपने मैसेज बॉक्स में टाइप करें ‘NSDLPAN 0123456789012345’ और भेजदें 57575 पर 

प्रश्न: Phone Call द्वारा Pan Card Status Track कैसे करें?

उत्तर: Tin Call Center से Phone Call द्वारा अपने Pan Card Status Track करने के लिए सभी आवेदन करता को 020-27218080 पर कॉल करना होगा और अपना 15 digit कर Acknowledgment नंबर बताना होगा  

ये भी ज़रूर पढ़े

 

 

निष्कर्ष : 

So Friends मैं आशा करता हूँ की “Pan Card Status Check UTI & NSDL | Pan Card Status Track Online 2020” आपको समझ में आ गया होगा, और अगर आपको इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी सवाल हो या सुझाव हो तो Please हमे कमेंट करके बताएं, क्योँकि आपके सवालों और सुझावों से हम अपने आर्टिकल में और Value Add कर सकते हैं

एक Request है की अगर आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया हो कृपया अपने सभी Social Media प्लेटफॉर्म पर इसे Share करें और अपने फ्रेंड्स को भी बताएं

Leave a Comment