Discover PAN Card को Aadhaar Card से Link कैसे करें ? 10 Min

PAN Card को Aadhaar Card से Link कैसे करें ? How to Link Pan Card With Aadhaar Card?

How to Link Pan Card With Aadhaar Card? PAN Card को Aadhaar Card से Link कैसे करें ? अगर आपके पास PAN कार्ड है और आपने उसे अभी तक अपने आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं किया है तो अभी उसे लिंक करें, यदि आप ऐसा नहीं करते है तो Income Tax of India के Notification के मुताबिक आपके PAN Card को De-Active कर दिया जाएगा 

अगर आपका PAN Card De-Active हो जाता है तो आप अपना income tax return भी File नहीं कर सकते है, और अगर आप Bank मैं Rs 50000 से ज्यादा का लेन देन करते है तो आप वो भी नहीं कर सकते हैं 

PAN Crad को आधार कार्ड से लिंक करना बहुत ही आसान हैं,यदि आपको अपने Pan Card ko Aadhaar Card se Link karna है तो इसके लिए Income Tax Department of India ने कई सारे तरीके निकाले हैं जिनके माध्यम से आप अपने Aadhaar Card ko Pan Card se Link kar सकते हैं

PAN Card को Aadhaar Card से Link कैसे करें?

Pan Card को Aadhaar Card से Link करना बहुत ही आसान है, आप दो तरीकों से अपने Pan Card को Aadhaar से लिंक कर सकते हैं, जिसमे एक Online Method है और दूसरा offline Method जिसमे आप SMS द्वारा अपने Pan Card को Aadhaar से Link करवा सकते हैं, तो चलिए इन दोनों मेथड को और विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं

ये भी ज़रूर पढ़े

 

Pan Card Link With Aadhaar Online

Step 1 : Pan Card Link Aadhaar


सबसे पहले आपको Income Tax of India (आयकर विभाग) की official Website www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाना होगा, वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Left Side मैं “Link Aadhaar” का बटन दिख जाएगा वहां पर आपको Click करना हैं जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज Open हो जाएगा

आधार कार्ड को Pan Card से Link कैसे करें ?

Step 2 : Fill All Details


अभी आपके सामने जो पेज ओपन हुवा है वहां पर नीचे बताये निर्देशों के अनुसार इस Form को Fill करें 

आधार कार्ड को Pan Card से Link कैसे करें ?
  1. PAN : Pan कार्ड के बॉक्स के अंदर आपको अपना Pan Card नंबर डालना है
  2. Aadhaar Number : इस बॉक्स के अंदर अपना आधार नंबर डालें
  3. Name as per Aadhaar: यहाँ पर आपके आधार कार्ड के Front Page पर लिखा गया नाम बिना Speling मिस्टेक के लिखना है
  4. Only Year of Birth: अगर आपके आधार कार्ड  मैं आपका DOB (Date of Birth) पूरा नहीं लिखा है यानी महीना और दिन नहीं लिखा है केवल Year ही लिखा है तो इस बॉक्स को Tick Mark करें अन्य-था उसे Blank छोड़ दें 
  5. I Agree: इस बॉक्स को Tick कर के अपने आधार कार्ड को UIDAI से Validate करने के लिए अपनी सहमति प्रदान करें
  6. Capacha : इसमें ऊपर के Image बॉक्स मैं दिख रहे अल्फाबेट और न्यूमेरिक नंबर को लिखें,
  7. Request OTP : अगर आप इस ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने से Capatcha Hide हो जाएगा एक और बॉक्स खुल जाएगा जहाँ पर आपका Mobile Number डालने को कहा जाएगा, और फिर आपके डाले गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा और वो OTP आपको Enter करना होगा
  8. Link Aadhaar: सारा डिटेल्स भरने के बाद एक बार Re-Check करने के बाद Link Aadhaar बटन पर Click करें
  9. Cancel: अगर आपको अपना आधार लिंक नहीं करना है तो Cancel बटन पर Click करके Cancel कर सकते हैं

Link Pan to Aadhaar by Sending SMS(SMS द्वारा PAN को Aadhaar से Link करना)


यदि आप Online के माध्यम से अपना Pan card अपने Aadhaar से Link नहीं करना चाहते हैं तो आप offline माध्यम से एक simple सा SMS भेज कर अपने Pan कार्ड को Link कर सकते हैं,जिसके लिए आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें 

  • सबसे पहले अपने Mobile के Message Box मैं जाएँ और New Message पर जाएँ 
  • अपने Msg Box मैं इस Formate मैं एक SMS Type करें, UIDPAN <12 Digit Aadhaar No.> <10 Digit Pan No.>
  • Msg टाइप करने के बाद, उसे अपने Registered Mobile No. से 567678 या फिर 56161 पर भेज दें
  • Example: यदि आपका आधार नंबर 75******64 और आपका PAN No. AG******5G है तो आपको UIDPAN 75******64 AG******5G टाइप करके 567678 या 56161 पर भेजना है

और इस प्रकार बड़ी ही आसानी से आप अपने PAN Card को Aadhaar  Card के साथ Link कर सकते हैं  

Status Check करना(Check Aadhaar card and pan card Linking Status)


ऊपर दिए गए सारे Process पूरा होने के बाद एक बार चेक कर लें की आपका आधार कार्ड आपके PAN  कार्ड से लिंक हुवा या नहीं, उसके लिए नीचे बताये गए Step को Follow करें

आधार कार्ड को Pan Card से Link कैसे करें ?

अभी आपको Income Tax of India के Home Page पर वापस जाना है और “Link Aadhaar” बटन को Click करके इस पेज पर आना है, और पेज के बाएं साइड मैं ऊपर की तरफ आपको एक Link दिख जायेगा वहां पर आपको Click करना है और आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा

Aadhaar card pan card link status


  1. PAN : Pan कार्ड के बॉक्स मैं अपना पैन नंबर डालें 
  2. Aadhaar Number : इसमें अपना आधार कार्ड नंबर डालें 
  3. Verify Link Aadhaar Status : Finally Verify Link Aadhaar Status बटन पर क्लिक करें 
RqbTd4e6xdyscYWt3BwZfJdI8nn5g1Z0dqbrj7zGvLCFARXNT7dV12jcv51OU49cayuIM5cA8hPAb1jLO1f6ncPEDYCmStwQw QTCbh2 1GTpz1IJ50QKhS15f9 ZT09qG4nXSZL

और  इस प्रकार से आपका Pan card Aadhaar card linking Process Complete हो जाता है 

FAQs

  1. PAN Ka Full Form kya hai?
    PAN का Full Form “Permanent Account Number” है जिसे हिंदी मैं स्थायी खाता संख्या भी कहा जाता है
  2. PAN क्या है?
    परमानेंट अकाउंट नंबर(पैन) एक दस अंकों का अल्फान्यूमेरिक आइडेंटिफायर पहचान कर्ता) है, जिसे आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। प्रत्येक ऐ से सी (यानी व्यक्ति, फर्म, कंपनी आदि) को एक अद्वितीय पैन जारी किया जाता है।
  3. Pan के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
    सभी मौजूदा ऐसे सी या कर दाता या व्यक्ति, जिन्हें आय का रिटर्न दर्ज करना आवश्यक है, भले ही किसी की ओर से दर्ज कर रहे हो, उनके पास पैन होना अनिवार्य है। कोई भी व्यक्ति, जो आर्थिक या वित्तीय लेन देन करना चाहता है, जहाँ पैन दर्ज करना अनिवार्य है, उनके पास भी पैन होना अनिवार्य है।
  4. क्या Income Tax Return File करने के लिए PAN आवश्यक है?
    हाँ, ‘रिटर्न ऑफ इन कम (आय के रिटर्न)’ करने पर पैन प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
  5. क्या मैं एक से अधिक PAN रख सकता हूँ?
    नहीं,एक से अधिक पैन प्राप्त करना/ रखना गैर-कानूनी है, जिसके लिए रु. १०,००० का जुर्माना हो सकता है। इसलिए, यह सलाह दी जाती है कि एक से अधिक पैन ना प्राप्त करें / ना रखें।
  6. यदि मेरे पास एक से अधिक PAN है तो मुझे क्या करना चाहिये?
    वर्तमान में आप जिस पैन का उपयोग कर रहें है, फॉर्म में उसका विवरण सबसे ऊपर भरकर पैन चेंज रिक्वेस्ट एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं। आपके द्वारा अनजाने में आवंटित सभी अन्य पैन/नों का फॉर्म के आइटम नंबर ११ में उल्लेख किया जाना चाहिए और रद्दीकरण के लिए फॉर्म के साथ संबंधित पैन कार्ड की कॉपी/याँ जमा की जानी चाहिए।
  7. e-Pan क्या है?
    ई-पैन इलेक्ट्रॉनिक रूप में जारी एक डिजिटल हस्ताक्षरित पैन कार्ड है और यह पैन के आवंटन का एक वैध प्रमाण है।
  8. क्या e-pan प्राप्त करने के लिए Email Id अनिवार्य है?
    हाँ,ई-पैन प्राप्त करने के लिए पैन आवेदन फॉर्म में वैध ई-मेल आईडी का उल्लेख करना अनिवार्य है।
ये भी ज़रूर पढ़े

 

Conclusion:  

So,Friends आपने देखा की कितनी आसानी के साथ आप अपने PAN Card ko Aadhaar card se Link कर सकते हैं, मैं संपूर्ण आशा करता हूँ की आप सिख गए होंगे की Aadhaar card ko pan card se link कैसे करते हैं

दोस्तों आपको ये How to Link Pan With Aadhaar कैसा लगा वो हमें Comment करके ज़रूर बताएं, और अगर आपको अपना pan card link करने मैं कोई परेशानी आ रही है तो भी हमें Comment करें हम आपकी ज़रूर मदद करेंगे, और अगर आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा हो,तो मैं आपसे अनुरोध करता हूँ की इस Post को अपने Social Media पर अपने Friend Circle मैं ज़रूर Share करें

Leave a Comment