Discover RTGS kiya hai hindi me jaane 2023 || RTGS कैसे काम करता है Best Tarika ?

RTGS से पैसे ट्रांसफर कैसे करें ?RTGS किया है और ये कैसे काम करता है ?

दोस्तों  किया आप को पता है RTGS kiya hai और ये कैसे काम करता है ? RTGS से पैसे ट्रांसफर कैसे करें ? (rtgs kiya hai hindi me jaane)आप में-से जिन्होंने ने कभी बैंक द्वारा या ऑनलाइन फंड ट्रांसफर किया होगा तो आपने NEFT ,RTGS ,IMPS और UPI जैसे शब्द अवश्य सुने होंगे, तो दोस्तों ऑनलाइन ट्रांसक्शन के लिए मुख्यत्वे इन्ही चारों प्रणाली का उपयोग होता है, 

Net-Banking आने के बाद बैंकिंग छेत्र मैं बहुत ही क्रांति कारी परिवर्तन हुये है ,जिसमे RTGS भी एक है, वैसे RTGS की शुरुवात 1985 मैं तीन सेंट्रल बैंकोने मिल कर की थी और सिर्फ इन्ही तीनों बैंकों मैं ही इसका उपयोग किया जाता था लेकिन 2005 आते आते इस प्रणाली के साथ लगभग 96+ बैंक जुड़ गयी थी और आज बात करें तो लगभग सभी बैंक इसका उपयोग करते हैं,

RTGS का पूरा नाम (Real-time gross settlement) है, इसका उपयोग मुख्यत्वे  High-Value के ट्रांसक्शन के लिए किया जाता है, इस प्रणाली का उपयोग करके इंटरनेट बैंकिंग द्वारा आप बड़े से बड़ा अमाउंट कुछ ही मिंटो मैं एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट मैं बड़ी ही आसानी और सुरक्षित तरीके से कर सकते है.

तो चलो दोस्तों आज हम RTGS kiya hai hindi me jaane और ये कैसे काम करता है ? RTGS से पैसे ट्रांसफर कैसे करें ? RTGS यानी (Real-time gross settlement) के बारे मैं और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं, की आखिर ये प्रणाली किया है और-ये कैसे काम करती है और हम इसका उपयोग कैसे कर सकते हैं.

RTGS किया होता है ? (rtgs kiya hai hindi me jaane )

RTGS का Full Form (Real-time gross settlement) है, ये एक ऐसा Real-Time-Proccess है जो की continues Work करता है, इस प्रणाली द्वारा ट्रांसफर होने वाले फंड को individualy और order-by-order  Real Time Basis पर सेटलमेंट किया जाता है, यानी के इस प्रणाली द्वारा आप एक बैंक अकाउंट से किसी भी दूसरे बैंक अकाउंटमैं बिना किसी वेटिंग पीरियड के आसानी से और तत्काल भेज सकते है.

क्योंकि इस system को Reserve Bank of India(RBI ) द्वारा संचालित किया जाता है, इसलिए इस प्रणाली द्वारा होने वाले सभी SETTELMENT को RBI Books ऑफ़ रिकॉर्ड मैं दर्ज किया जाता है, जिसके कारण RTGS Payments Final और स्थिर होते हैं यानी के इसको दोबारा से नहीं किया जा सकता है, इसलिए RTGS से होने वाले सभी ट्रांसक्शन बहुत ही Secure और Fast होते हैं, इस प्रणाली द्वारा आप कम से कम Rs 200000 तक ट्रांसफर कर सकते हैं और अधिकतम राशि की कोई लिमिट नहीं है , आप जितना चाहे उतना Fund Transfer कर सकते हैं ,जब तक आपका बैंक आपके लिए Limit सेट न कर दे , तो इस प्रकार RTGS का उपयोग बिज़नेस के लिए ज़्यादा किया जाता है.

RTGS kya hai hindi me jaane ? RTGS से पैसे ट्रांसफर कैसे करें ?

RTGS का उपयोग हम दो तरीकों  से कर सकते हैं, जिसमे पहला तरीका Offline Mode है और दूसरा तरीका Online Mode है इन दोनों Method का उपयोग करके आप अपना फंड एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट मैं कर सकते हैं, तो चलिए इन दोनों Method को जरा और विस्तार से समझते हैं

RTGS के लिए ऑनलाइन Method

Online Transaction के लिए सबसे पहले आपके पास ऑनलाइन बैंकिंग की Facility का होना आवश्यक है, ऑनलाइन बैंकिंग चालू करने के लिए आप अपने बैंक ब्रांच से संपर्क कर सकते या अपने बैंक के website का Visit करके देखे की किया आपका बैंक ऑनलाइन बैंकिंग सेवा चालू करने के लिए कोई ऑप्शन दे रहा है, क्योंकि अभी के टाइम मैं बहुत सारी बैंक ये Facility अपने Website द्वारा Provode करवाते है जिससे कस्टमर का बैंक मैं जाने का टाइम बच जाता है

Online Banking चालू होने के बाद या आपका ऑनलाइन बैंकिंग पहले से चालू है है तो आपको अपने account मैं Login कर लेना है, उसके बाद Fund Transfer के Tab पर क्लिक करना है और यहाँ पर Add New Benificiary पर Click करना है यहाँ बता दें की Benificiary यानी वो व्यक्ति की जिसे आप पैसा भेजना चाहते हैं, 

उसके बाद आपको Benificiary के बारे मैं सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करनी है, जैसे की

  • Benificiary  का पूरा नाम जो उसके बैंक अकाउंट मैं है 
  • Benificiary  Bank अकाउंट नंबर 
  • Benificiary के बैंक ब्रांच का IFSC Code (Indian Financial System Code)

  ऊपर दी गयी सभी जानकारी को अच्छी तरह से चेक करके बेनिफिशरी डिटेल्स को Fill करें और फॉर्म को Submit करें 

उसके बाद बैंक आपके डिटेल्स को वेरीफाई करेगा और उसको Approve करेगा Approv होने मैं 8 से 12  घंटे या कोई कोई बैंक 24 घंटे का भी वक्त़ लेता है, बेनिफिशरी Approve होने के बाद आप बेनिफिशरी लिस्ट मैं से  जिसे पैसे ट्रांसफर करना है उसका चयन करें और फिर अपनी राशि दर्ज करें जो आप ट्रांसफर करना चाहते है उसके बाद ट्रांसफर मोड मैं RTGS का चयन करके SUBMIT करें और आपका ट्रांसक्शन Complete हो जाएगा 

RTGS के लिए Offline Method

  • यदि आपके पास ऑनलाइन बैंकिंग नहीं है या फिर आप Offline Mode से RTGS करना चाहते है तो आपको अपने बैंक ब्रांच मैं जाना होगा,
  • बैंक ब्रांच मैं जाने के बाद आपको RTGS फॉर्म लेना होगा और उसमे बेनिफिशरी के बारे मैं सभी जानकारी भरनी होगी जैसे, बेनिफिशरी नाम,बैंक अकाउंट नंबर, IFSC कोड वगैरह,
  • फिर आपको बैंक को एक अपने अकाउंट का चेक बैंक के नाम का देना होगा ताकि बैंक आपके अकाउंट से आप जो राशि भेजना चाहते है उसे डेबिट करके बेनिफिशरी के अकाउंट मैं क्रेडिट कर सके
  • उसके बाद आपको RTGS फॉर्म और चेक बैंक कर्मचारी को देना है, उसके बाद बैंक कर्मचारी RTGS फॉर्म मैं भरी गयी सारी जानकारी अपने Central Processing System मैं Feed कर देता है
  • Central Processing System मैं इनफार्मेशन Feed करते ही उसे RBI को भेज दी जाती है, जिसके बाद RBI ट्रांसक्शन को Process करके Sender Bank के Acoount से उतना राशि डेबिट करके Receiver Bank के Account मैं Credit कर देता है
  • Procees  पूरा होने के बाद sender और Receiver  बैंक को एक Uniqe Transaction Reference number (UTR) भेज दिया जाता है जिसका मतलब है की आपका ट्रांसक्शन कम्पलीट हो गया है 
  • रिसीवर बैंक को UTR नंबर प्राप्त होने के बाद वो बेनिफिशरी के अकाउंट मैं पैसे क्रेडिट कर देती है और रिसीवर को उसका पेमेंट सिक्योर और बिना किसी रिष्क के अपने बैंक अकाउंट मैं प्राप्त हो जाता है 

 तो दोस्तों इस प्रक्रिया मैं लगभग 30 मिनिटो का वक्त लग जाता है, और बेनिफिशरी के बैंक अकाउंट मैं ट्रांसफर किया गया पैसा,आसान और सुरक्षित तरीके से क्रेडिट कर दिया जाता है और आपका ट्रांसक्शन कम्पलीट हो जाता है

RTGS ट्रांसक्शन के लिए Fees और Charges किया है(RTGS Charges) ?

RTGS ट्रांसक्शन प्रक्रिया मैं पेमेंट रिसीव करने वाले यानि के बेनिफिशरी को कोई भी बैंक चार्ज नहीं देना होता है, जबकि SENDER को कुछ बैंक चार्ज देना होता है जो की इस प्रकार है

 

AmountRTGS Fees
Rs 2 लाख से 5 लाख तकRs 30 Per ट्रांसक्शन
5 लाख से ऊपर के ट्रांसक्शन परRs 55 Per ट्रांसक्शन

नोट : RBI ने 11 June-2019  को एक Announcement किया है जिसमे बैंकों से कहा गया है की 1 July-2019 से NEFT और RTGS से होने वाले किसी भी ट्रांसक्शन पर कोई भी चार्ज न लिया जाए

ये भी ज़रूर पढ़े

 

RTGS ट्रांसक्शन कर ने के Timings किया है ?

सोमवार से शनिवार तक     9 :30 A.M से शाम के 4 :30 P.M तक का होता है

और ये सर्विस वर्किंग डे मैं ही काम करता है 

RTGS ट्रांसक्शन के Features किया है ?

चलिए दोस्तों तो RTGS ट्रांसक्शन से संबंधित कुछ फीचर्स के विषय मैं भी जान लेते हैं,

जो आप लोगों को बहुत ही काम आएगा

  1. RTGS मैं फंड ट्रांसफर Real Time Basis मैं किया जाता है
  2. ये प्रक्रिया बहुत ही Safe और Secure होता है
  3. इसे मुख्यत्वे High Value ट्रांसक्शन के लिए उपयोग किया जाता है
  4. ये बहुत ही सुरक्षित तरीका है क्योंकि इसे RBI द्वारा संचालित किया जाता है 
  5. ये ट्रांसक्शन रियल टाइम मैं सेटलमेंट किया जाता है
  6. इसमें ट्रांसक्शन को INDIVIDUAL और Gross Basis मैं सेटल किया जाता है
  7. इसके साथ इसमें फंड को one by one settelement किया जाता है

RTGS vs NEFT मैं किया अंतर है ?

CriteriaNEFTRTGS
Settelmentsहर ट्रांसक्शन को एक Batch मैं Settelment  किया जाता है यहाँ हर ट्रांसक्शन को Individuly सेटलमेंट किया जाता है
RTGS Timingयहाँ पर सेटलमेंट हर आधे घंटे के Basis मैं बैंक वर्किंग डे मैं किया जाता हैयहाँ पर Real Time पर ही सारे Process को निपटाया जाता है
Transaction Amountयहाँ कोई मिनिमम लिमिट नहीं है लेकिन मैक्सिमम लिमिट है यहाँ पर मिनिमम लिमिट 2 लाख है लेकिन मैक्सिमम लिमिट कोई नहीं है
Valueइस प्रणाली मैं lover और midium रेंज के ट्रांसक्शन किया जाता हैयहाँ पर higher value के ट्रांसक्शन के लिए इस्तेमाल किया जाता है

RTGS kiya hai hindi me) के FAQs 

  1. किया भारत के सभी बैंकों मैं RTGS Facility उपलब्ध है ?
    जी नहीं भारत के सभी बैंक मैं ये फैसिलिटी उपलब्ध नहीं है, ये सुविधा कुछ ही RTGS Enabled बैंकों मैं ही उपलब्ध है

  2. RTGS ट्रांसक्शन मैं Fund Transfer होने मैं कितना टाइम लगता है ?
    RTGS द्वारा किया गया ट्रांसक्शन लगभग 30 मिनटों के भीतर सेटेलमेंट कर दिया जाता है
  3. Inter Bank Fund Transfer किया होता है ?
    जब किसी एक बैंक अकाउंट से किसी दूसरे बैंक अकाउंट मैं पैसे भेजे जाते है तो उसे इंटर बैंक फंड ट्रांसफर कहा जाता है,

  4. RTGS और NEFT मैं किया अंतर है(rtgs kiya hai hindi me jaane) ?
    NEFT यानि के National Electronic Fund Transfer मैं किया गए ट्रांसक्शन को हर आधे घंटे के Batch मैं settelment किया जाता है, वही RTGS द्वारा किये गए ट्रांसक्शन को Individully settelment किया जाता है

  5. RTGS ट्रांसक्शन की Minimum और Maximum Limit किया है ?
    RTGS ट्रांसक्शन का उपयोग High Value के ट्रांसक्शन के लिए किया जाता है, जिसमे मिनिमम लिमिट 2 लाख की होती है और मैक्सिमम लिमिट कोई नहीं होती है, आप कितना ही बड़ा अमाउंट का ट्रांसक्शन कर सकते हैं

  6. अगर किसी कारण वस् भेजे गए पैसे, भेजे गए अकाउंट मैं Credit नहीं हो पाता है तो किया वो Transaction Revers हो जाता है ?
    जी हाँ अगर किसी भी कारण वस् पैसों का ट्रांसक्शन कम्पलीट नहीं हो पाता है तो वो Automaticaly ही Revers हो जाता है, और भेजे गए पैसे भेजने वाले के अकाउंट मैं 24 घंटो के भीतर credit कर दिया जाता है, और अगर ऐसा नहीं होता है तो आपको अपने बैंक ब्रांच का संपर्क करना होगा

  7. RTGS ट्रांसक्शन को Advance  मैं Shedule किया जा सकता है ?
    जी हाँ आप RTGS को Advance मैं Shedule कर सकते हैं

  8. हम कितने दिन पहले RTGS Transaction को Shedule कर सकते हैं ?
    RTGS ट्रांसक्शन को Advance मैं 3 Working Day पहले किया जा सकता है

  9. कैसे जाने की हमारा बैंक RTGS Enabled है की नहीं ?
    इसके  लिए आप  अपने बैंक ब्रांच से संपर्क कर सकते है या फिर आप RBI के Website पर जा कर पता कर सकते है वहां पर आपको Complete List मिल जाएगी सभी RTGS Enabled बैंक की

  10. किया RTGS का इस्तेमाल Foregin(विदेश) पैसे भेजने के लिए किया जा सकता है ?
    जी नहीं ये सुविधा केवल भारतीय बैंकों के लिए ही उपलब्ध है और वो भी सिर्फ RTGS Enabled  बैंकों के लिए

  11. किया RTGS Transacion बैंक Holiday के दिन किया जा सकता है ?
    जी नहीं ये सर्विस केवल बैंक के working day मैं उपलब्ध होती है और ये ट्रांसक्शन सिर्फ बैंक के वर्किंग टाइम मैं ही किया जा सकता है
ये भी ज़रूर पढ़े

 

निष्कर्ष (rtgs kiya hai hindi me jaane)

दोस्तों मैं आशा करता हूँ की मैंने RTGS kiya hai hindi me jaane? के बारे मैं जो भी जानकारी दी है वो आप सभी को पसंद आया होगा,और इस जानकरी से आपको कुछ सीखने  को जानने को मिला होगा, तो मैं आप सभी दोस्तों से एक अनुरोध करना चाहता हु की अगर आप को ये जानकारी पसंद आयी हो तो इसे एक बार अपने फ़्रेड सर्किल मैं ,अपने सोशल मीडिया पर Share ज़रुर करें ताकि और लोगों तक ये जानकारी पहुंचे और वो लोग भी इसका फायदा उठा सकें,मुझे आप लोगों के सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पंहुचा सकूँ.

मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की मैं अपने Reders का हर तरह से Help कर सकूँ, और नयी जानकारी उन तक पहुंचा सकूँ, और हाँ दोस्तों अगर इस जानकारी मैं कही भी कोई भी आपको संका (Doubts) हो या फिर कोई गलती हो तो आप comment box मैं comment कर के पूछ सकते है या हमे suggest कर सकते हैं हमें आपके Suggestion का और आपके comments के रूप मैं प्यार का इन्तेजार रहेगा ,और आपको ये पोस्ट कैसा लगा वो भी हमें comment करके ज़रुर बताएं ताकि अगर मुझसे कोई गलती हुई हो तो उसे सुधारने का मौका मिले 

  1. कृपया ध्यान दें : 
    1. आप अपने Credit Card /Debit Card का Pin, cvv, OTP, अपने Net-Banking का ID और Password  किसी को न बताएं वो चाहे अपने आपको बैंक का कर्मचारी बताये, क्योंकि कोई भी बैंक या उसका Employee आपसे आपकी Personal  जानकारी नहीं माँगेगा,

 

“सावधान रहें सतर्क रहें, क्योंकि सावधानी हटी दुर्घटना घटी “ 

Leave a Comment