IMPS किया है और ये कैसे काम करता है?How to transfer money through IMPS?
Table of Contents
IMPS किया है और ये कैसे काम करता है? IMPS Kiya hai hindi me jaane किया आप IMPS के बारे मैं जानते है ? IMPS किया होता है ? और हम IMPS उपयोग कैसे कर सकते हैं ? तो जो लोग ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते हैं उन्हें पता ही होगा की IMPS किया है, लेकिन किया आपको IMPS के बारे मैं पूरी जानकारी है ? यदि नहीं तो आज हम IMPS के बारे मैं यहाँ पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे
इंटरनेट बैंकिंग आने के बाद लोगों का जैसे बैंक मैं जाना न के बराबर हो गया है, आज कल लोग बिना बैंक गए इंटरनेट बैंकिंग की मदद से घर बैठे ही बैंकिंग का सारा काम कर लेते है, जैसे की Fund Transfer,Demand Draft, Balance Inquiry वगैरह
IMPS का Full Form Immediate Payment Service है इसकी शुरुवात 22 November 2010 को National Payments Corporation of India (NPCI) द्वारा की गयी थी, और इसका संचालन NPCI द्वारा ही किया जाता है, IMPS Service आने के बाद जैसे इंटरनेट बैंकिंग मैं एक क्रांति आ गयी है, क्योंकि Low Value ट्रांसक्शन के लिए उपयोग होने वाला ये सबसे बड़ा माध्यम बन चुका है,क्योंकि इस सर्विस का उपयोग आप 24 x 7 और 365 दिन कभी भी कर सकते हैं, और इसके द्वारा किया गया ट्रांसक्शन कुछ Second मैं ही Benificiary के Account मैं Credit हो जाता है, इसी लिए आज कल लोग Low Value Transaction के लिए NEFT और RTGS के बजाय IMPS का उपयोग ज्यादा करते हैं
तो चलिए जानते है की IMPS किया है और ये कैसे काम करता है?, हम इसका उपयोग कैसे कर सकते हैं ? और इस सर्विस की किया विशेषता है, संपूर्ण जानकारी विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं
IIMPS Kiya hai hindi me jaane (imps meaning)?
IMPS का Full Form Immediate Payment Service है, या इसे हम हिंदी मैं “तत्काल भुगतान सेवा” भी कह सकते हैं, ये सर्विस आने के बाद बैंकिंग मैं एक नयी क्रांति आ गयी है, IMPS पेमेंट सिस्टम इतना फ़ास्ट है की आप Real Time यानी कुछ सेकंड मैं ही एक अकाउंट से किसी और बैंक अकाउंट मैं पैसों का ट्रांसफर कर सकते हैं, वही पर NEFT और RTGS द्वारा किये जाने वाला ट्रांसक्शन एक निर्धारित Time Perioud के अंदर ही हो पाता है इसी लिए IMPS का उपयोग आज के टाइम मैं बहुत ही ज्यादा किया जाता है, क्योंकि इसमें कोई भी Waiting Perioud नहीं है
IMPS की शरुवात National Payments Corporation of India (NPCI) द्वारा 2010 मैं एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप मैं किया गया था, जिसे 22 November 2010 को सबके लिए चालू कर दिया गया था, शरुवात मैं इसके साथ कुछ बैंके ही जुड़ी थी जिसमें स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया,आईसीआईसीआई बैंक और बैंक ऑफ़ इंडिया ही जुड़ी थी लेकिन बाद मैं Axis बैंक और HDFC Bank जैसे दूसरे Private Bank भी जुड़ गए और उसके बाद तो बहुत सारी Rural,District,Urban,Coprative बैंकों ने भी ये सर्विस स्मार्ट कर दी है, NPCI की Website पर सभी IMPS Enabeled बैंकों की List मिल जाएगी
IMPS द्वारा पैसे ट्रांसफर कैसे करें ?
IMPS द्वारा फंड ट्रांसफर करने के लिए बहुत सारे तरीके मौजूद हैं, जैसे की Bank Account Number और IFSC कोड द्वारा, मोबाइल नंबर और MMID द्वारा,ATM द्वारा और SMS द्वारा तो चलिए इन सभी ट्रांसफर मेथड को और विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं
Bank Account और IFSC द्वारा IMPS करने का तरीका किया है ?
IMPS(IMPS Kiya hai hindi me) का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपके पास Internet Banking या फिर Mobile Banking का होना आवश्यक है, अगर आपके पास ये सेवा उपलब्ध नहीं है अपने बैंक ब्रांच मैं संपर्क करें, और अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग की सुविधा है तो आप अपने अकाउंट मैं लॉगिन कर लें,उसके बाद आपको Fund Transfer के Tab को क्लिक करना है,और बेनिफिशरी Add करना है, आप में से जिसने भी हमारा NEFT किया है ? और RTGS किया है ? ये पोस्ट पढ़ा होगा उन्हें पता होगा बेनिफिशरी कैसे Add करते हैं क्योंकि वहां पर पूरा डिटेल मैं समझा या गया है, तो चलिए Step By Step समझते हैं
- सबसे पहले आपको अपने बैंक अकाउंट मैं इंटरनेट बैंकिंग द्वारा लॉगिन करना है
- उसके बाद आप को Fund Transfer के Option मैं जाकर Add Benificiary Tab पर क्लिक करना है, और आप जिसे पैसा भेजना चाहते हैं उसकी मांगी गयी सारी डिटेल fill करनी है,जिसमे बेनिफिशरी का नाम, बेनिफिशरी अकाउंट नंबर और बेनिफिशरी बैंक IFSC कोड मुख्यत्वे भरना होता है, उसके बाद SUBMIT कर देना है, उसके बाद बैंक आपके Registered मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजे गा और आपको OTP डालकर फॉर्म सबमिट कर देना है
- उसके बाद बैंक आपके Add किये गए बेनिफिशरी को वेरीफाई करेगा और फिर उसको activate करेगा जिसमे कुछ घंटो का समय लग सकता है
- एक बार Benificiary Active होने के बाद आप फंड ट्रांसफर कर सकते हैं, जिसके लिए आपको बेनिफिशरी सेलेक्ट करना है, और बेनिफिशरी डिटेल एक बार फिर से Verify करने के बाद जो भी अमाउंट आपको ट्रांसफर करना है वो राशि दर्ज करें, और हाँ यहाँ पर आप एक शॉर्ट Comment भी लिख सकते है ताकि आपको याद रहे की आपने किस कारण ये फंड ट्रांसफर किया था
- उसके बाद आपको Confirm Button पर Click करना है, जिसके बाद बैंक आपको आपके Registered Mobile पर एक One Time Password यानी के OTP भेजे गा और OTP दर्ज करने के बाद एक बार आपको फिर से कन्फर्म करना है और आपका ट्रांसक्शन कम्पलीट हो जायेगा
- और आपके Account Amount डेबिट करके Benificiary अकाउंट मैं क्रेडिट कर दिया जाता है
- उसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक SMS प्राप्त हो गा जिसमे आपको एक UNIQE Refrence नंबर होगा जिसे आप संभाल कर रखें,
ATMs द्वारा IMPS कैसे करें ?
ATM द्वारा IMPS करने के लिए आपको बेनिफिशरी का Debit Card Number की जरुरत पड़े गी, और Fund Transfer करने के लिए ATM का इस्तेमाल करें, लेकिन इस मेथड से आप एक दिन मैं या पुरे महीने मैं कितना Fund Transfer किया जा सकता है वो अपने बैंक से जान लें, क्योंकि सभी बैंक मैं इसकी Limit अलग अलग होती है,तो चलिए Step By Step समझते है की Transaction कैसे करें
- सबसे पहले आप को अपना Debit Card Atm मशीन मैं डालना है और अपना Atm Pin इंटर करना है
- उसके बाद Fund Transfer Option को सेलेक्ट करना है और फिर IMPS सेलेक्ट करना है
- उसके बाद आपको आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दिखाई देगा
- उसके बाद आपको Benificiary मोबाइल नंबर और MMID Enter करना है
- उसके बाद आप जो भी Amount Transfer करना चाहते हैं वो दर्ज करना है, और Details को एक बार Verify करने के बाद Confirm करें
- और इस प्रकार जो भी Amount आप Transfer करते है वो आपके अकाउंट से डेबिट करके बेनिफिशरी के अकाउंट मैं क्रेडिट कर दिया जाता है
- और ट्रांसक्शन Complete होने के बाद आपको SMS द्वारा सूचित किया जाता है जिसमे आपके किये गए ट्रांसक्शन की सारी Detail मौजूद होती है
SMS द्वारा IMPS कैसे करें ? (IMPS Kiya hai hindi me jaane)
दोस्तों अगर आप के पास इंटरनेट सेवा उपलब्ध नहीं है तो SMS द्वारा भी IMPS कर सकते है, लेकिन SMS द्वारा IMPS करने के लिए आपके पास Mobile Banking का होना अनिवार्य है, और अगर आपके पास Mobile Banking नहीं है तो आप अपने Registered Mobile से SMS करके Activate कर सकते, मोबाइल बैंकिंग Activate करने के लिए आपको अपने बैंक के Website पर जाना है, और वहां पर दिए गए निर्देशों का पालन करके मोबाइल बैंकिंग सेवा Activate कर सकते हैं
एक बार आपका मोबाइल बैंकिंग चालू होने के बाद अपने बैंक के website पर जा कर SMS किस फ़ॉर्मेट मैं और कौन से नंबर पर भेजना है वो जान ले, मैं यहाँ पर उदाहरण के लिए एक फ़ॉर्मेट लिख कर बता रहा हूँ
<IMPS><Mobile No.><MMID ><Amount><User Id><MPIN>
MMID द्वारा Fund Transfer कैसे करें ?
- सबसे पहले अपने मोबाइल बैंकिंग App मैं Login कर लें
- उसके बाद Fund Transfer के Tab पर क्लिक करें, और उसमे IMPS ऑप्शन को सिलेक्ट करें
- उसके बाद बेनिफिशरी का Account Number,Mobile Number और MMID डालें और Next पर क्लिक करें
- उसके बाद बैंक मैं आपके अकाउंट के साथ Registered मोबाइल पर बैंक द्वारा एक OTP प्राप्त होगा, उस OTP को इंटर करें और अपना Mpin डाल कर submit करें, इस प्रकार आपका ट्रांसक्शन कम्पलीट हो जायेगा
- और आपके अकाउंट से ट्रांसक्शन राशि डेबिट करके बेनिफिशरी के अकाउंट मैं क्रेडिट कर दिया जायेगा
- Transaction कम्पलीट होने के बाद आपको बैंक द्वारा एक SMS प्राप्त होगा जिसमे आपके किये गए ट्रांसक्शन का सारा ब्यौरा मौजूद होगा
Phone पर Features of IMPS(IMPS Kiya hai hindi me)
- IMPS द्वारा किया जाने वाला Transaction बहुत ही Safe और Secure होता है NEFT और RTGS की तरह (IMPS Kiya hai hindi me jaane)
- यदि आप के पास इंटरनेट कनेक्शन है तो आप इस फैसिलिटी का उपयोग अपने स्मार्ट फ़ोन या स्मार्ट डिवाइस से कर सकते हैं
- ये अभी तक का सबसे Fast Method है, Fund Transfer करने के लिए, बस कुछ second मैं ही आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं
- इस service द्वारा आप 24X 7 और 365 दिन कभी भी किसी भी IMPS Enabled बैंक मैं पैसे भेज सकते है
- ये Service बैंक Holiday या छुट्टियों के दिन भी चालू रहती है
- इस सेवा का उपयोग करने हेतु आप के पास इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा अनिवार्य है
- इस सेवा का उपयोग करके current time मैं केवल Rs200000 तक का ट्रांसक्शन किया जा सकता है
- इस सेवा का उपयोग आप इंटरनेट बैंकिंग द्वारा या फिर मोबाइल बैंकिंग द्वारा कर सकते हैं
- आज कल तो सभी बैंकों का अपना मोबाइल बैंकिंग App Available है जिस मैं IMPS फैसिलिटी Available होती है
- इस सेवा के लिए आप को कोई भी चार्ज pay नहीं करना पड़ता है
- यदि आपने अपना Mobile Number बैंक मैं लिंक नहीं किया है तो अभी लिंक करवाए ताकि आप के Account से होने वाले सभी Transacion का SMS Aleart प्राप्त कर सकें
IMPS के फायदे (Benefit) किया है?(IMPS Kiya hai hindi me)
IMPS Transaction आने के बाद इंटरनेट बैंकिंग मैं एक क्रांति ही आ गयी है,इसने Online Transaction की परिभाषा ही बदल कर रख दी है,इस सेवा के आने के बाद आज लोग ऑनलाइन बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करके चंद मिनटों मैं एक अकाउंट से किसी दूसरे अकाउंट मैं पैसे भेज सकते हैं, तो चलिए और थोड़ा विस्तार से इसके फायदे समझते हैं
Easy Process: ये पूरा Process बहुत ही ज्यादा User-Freindly है, इसके लिए बस आपको Benificiary Add करना है, जैसे RTGS और NEFT मैं करते हैं,Benificiary Add करने के लिए आपको बस Bank Account Number, Benificiary नाम और IFSC Code की आवश्यकता है,बेनिफिशरी एड करने के बाद कोई बैंक instant Active कर देती है तो कोई बैंक कुछ टाइम लेती है,एक बार बेनिफिशरी Active होने के बाद Benificiary Select करने के बाद Transfer Mode मैं IMPS Select करना है और आपका ट्रांसक्शन Complete हो जायेगा
Instant Fund Transfer: IMPS Transaction इतना Fast है की इसके द्वारा आप पलक झबकते ही यानि के एक पल मैं ही एक Account से किसी भी IMPS Enabled बैंक मैं Fund Transfer बहुत ही सुरक्षित और आसानी से कर सकते हैं
IMPS Timings: IMPS Service का उपयोग आप Round The Clock कभी भी कहीं से भी कर सकते, फिर चाहे वो Sunday हो Bank Holiday हो या Public Holiday हो कोई भी फर्क नहीं पड़ता है, ये अपना काम करता रहता है
Security First : IMPS द्वारा किया जाने वाला ट्रांसक्शन बहुत ही ज्यादा Secure होता है,लेकिन एक बात का ध्यान हमेशा रखे की कोई भी नया बेनिफिशरी Add करें तो बहुत ही सावधानी के साथ बेनिफिशरी का अकाउंट नंबर और नाम दर्ज करें, और कोई भी बड़ा ट्रांसक्शन करने से पहले एक छोटा सा यानि के कम अमाउंट का ट्रांसक्शन करके बेनिफिशरी से Confirm कर लें उसके बाद कोई भी बडे अमाउंट का ट्रांसक्शन करें, और अगर गलती से किसी Wrong Benificiary अकाउंट मैं पैसे ट्रांसफर हो जाते है तो फ़ौरन अपने बैंक ब्रांच से संपर्क करें
Fund Transfer Channel : IMPS मैं Fund Transfer करने के लिए बहुत सारे Method मौजूद हैं, जैसे की इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग,ATMs और SMS इत्यादि इन सभी माध्यमों से मनी ट्रांसफर किया जा सकता है
IMPS Charges: अभी के टाइम की बात करें तो बैंक imps के लिए कोईभी चार्ज नहीं लेती है
कौन कौन सी बैंक IMPS Money Transfer की सेवा प्रदान करती है ?
आज के टाइम मैं बात करें तो लगभग सभी बैंक अपने customer को IMPS(IMPS Kiya hai hindi me) सेवा प्रदान कर रही है, हाँ कुछ बैंक अभी भी इस सिस्टम से नहीं जुड़ीं हैं,IMPS Enabled बैंकों का लिस्ट आपको NPCI की Official Website पर मिल जाएगी, वैसे अभी के टाइम मैं बात करें तो लगभग 56 + पब्लिक सेक्टर और प्राइवेट बैंक, 43 + ग्रामीण बैंक , 26 + PPI (वॉलेट), और 411 + co-operative bank ये सेवा अपने Customer को प्रोवाइड कर रही हैं
IMPS के FAQs
[sp_easyaccordion id=”306″]
निष्कर्ष
दोस्तों मैं आशा करता हूँ की मैंने IMPS Kiya hai hindi me Jaane और ये कैसे काम करता है? के बारे मैं जो भी जानकारी दी है वो आप सभी को पसंद आया होगा,और इस जानकरी से आपको कुछ सीखने को जानने को मिला होगा, तो मैं आप सभी दोस्तों से एक अनुरोध करना चाहता हु की अगर आप को ये जानकारी पसंद आयी हो तो इसे एक बार अपने फ़्रेड सर्किल मैं ,अपने सोशल मीडिया पर Share ज़रुर करें ताकि और लोगों तक ये जानकारी पहुंचे और वो लोग भी इसका फायदा उठा सकें,मुझे आप लोगों के सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पंहुचा सकूँ.
मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की मैं अपने Reders का हर तरह से Help कर सकूँ, और नयी जानकारी उन तक पहुंचा सकूँ, और हाँ दोस्तों अगर इस जानकारी मैं कही भी कोई भी आपको संका (Doubts) हो या फिर कोई गलती हो तो आप comment box मैं comment कर के पूछ सकते है या हमे suggest कर सकते हैं हमें आपके Suggestion का और आपके comments के रूप मैं प्यार का इन्तेजार रहेगा ,और आपको ये पोस्ट कैसा लगा वो भी हमें comment करके ज़रुर बताएं ताकि अगर मुझसे कोई गलती हुई हो तो उसे सुधारने का मौका मिले
कृपया ध्यान दें :
आप अपने Credit Card /Debit Card का Pin, cvv, OTP, अपने Net-Banking का ID और Password किसी को न बताएं वो चाहे अपने आपको बैंक का कर्मचारी बताये, क्योंकि कोई भी बैंक या उसका Employee आपसे आपकी Personal जानकारी नहीं माँगेगा,
“सावधान रहें सतर्क रहें, क्योंकि सावधानी हटी दुर्घटना घटी “