Enjoy Google Cloud WordPress Hosting Free in 2023

Google Cloud WordPress Hosting Free |host wordpress site on google cloud

Google Cloud WordPress Hosting Free और Google Cloud पर Free मैं अपने WordPress Website को Host कैसे करें? दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर हो या आप का अपना कोई Website है तो उसे कहाँ पर Host करें, जहाँ हमें अच्छी service मिले और हमारा Website Fast Load हो और अगर एक साथ मैं ज्यादा Visitor आयें तो Website Down न हो ऐसे सवाल हमें सताते है,

चलिए दोस्तों तो आज मैं आपको एक ऐसी Web Hosting के बारे मैं बताता हूँ जो की Cloud Hosting Provide करता है,Fast Service देता है, और ये आपको पुरे एक साल के लिए Free Service देता है, उसका नाम है Google Cloud Platform और ये Google का Product है यानी के आपको बेस्ट ही मिलेगा google wordpress hosting

किया आप Google Cloud WordPress Hosting Free मैं करना चाहते हैं?

आज हम सीखेंगे की अपने WordPress Web Site को Google Cloud पर Install कैसे करते हैं Click-to-Deploy मेथड द्वारा

तो चलिए Start  करते है host wordpress site on google cloud

सबसे पहले आपको अपना Free Google Cloud Account बनाना है, जिसके लिए आप को अपना Google Email Id चाहिये आप अपने ईमेल Id से Login कर सकते हैं 

ये भी ज़रूर पढ़े

 

 

निचे बताये गए निर्देशों का पालन करके Google Cloud WordPress Hosting free Install करें

google-cloud-पर-wordpress-install-कैसे-करें-free-में

आप को अपने Google Cloud के Dashboard पे आने के बाद Left साइड मैं दिए गए Menu बटन पर क्लिक करना है 

google wordpress hosting

अब आपको Marketplace के Button को Click करके Open करना है 

google-cloud-पर-wordpress-install-कैसे-करें-free-में

अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का Screen Open होगा, अब आपको Search Bar मैं WordPress लिख कर Enter Button दबा कर Search करना है 

Google Cloud WordPress Hosting

search करने के बाद कुछ इस प्रकार के Result आपके सामने आएँगे, यहाँ पर आपको बहुत सारे WordPress Service Provider मिल जायेंगे, लेकिन आप इन में से ऊपर बताये गए दोनों विकल्पों मैं से किसी एक को चुने 

  1. WordPress Multisite Certified by Bitnami :-
    ये सर्विस आपको Bitnami द्वारा Provide कराई जाती है, Bitnami एक बहुत ही अच्छी सर्विस प्रोवाइड कराता है,PHP,MySql जैसी सेवा भी Bitnami देता है, तो मैं आपको Suggest करूँगा की आप इसे ही इनस्टॉल करें 
  2. WordPress :
    ये सर्विस आपको Official WordPress के द्वारा प्रदान की जाती है, आप इसे भी इनस्टॉल कर सकते हैं अपनी Website के लिए ये भी बहुत अच्छी Service देते हैं 
Google Cloud WordPress Hosting

अभी आप को Launch on Compute Engine पर Click करना है

Google Cloud WordPress Hosting

अभी आपके सामने ये Screen आ चुका होगा, अभी आप को कुछ बातों का ध्यान रखना है जो की इस प्रकार है 

  1. Deployment Name : Deployment Name आप अपने प्रोजेक्ट के अनुसार कुछ भी रख सकते हैं या Default जो है उसे भी रहने दे सकते हैं 
  2. Cost Per Month : यहाँ पर आपका per month का कितना Cost लगने वाला है वो आपको दिखाई देगा, आप जैसे की Machine Type Change करते हैं या फिर Disk change करते हैं (जो की आपको 2 और 3 नंबर मैं दिखाया गया है ) तो आपके Cost Per Month मैं Changes होता है 
  3. Machine Types : इस पार्ट मैं आप अपने Website  के According Virchual Machine पसंद कर सकते हैं,अगर आप अभी New Start कर रहें हैं तो उसे Defaul ही रहने दें 
  4. Boot Disk Type: आप यहाँ पर अपने According Disk पसंद कर सकते हैं, जिस मैं आप Standard Disk या SSD Disk का चयन कर सकते हैं
  5. Software: यहाँ पर आपको Bitnami द्वारा Provide कराये  जाने वाले Software के बारे मैं आप जान सकते हैं, यानी के इस instalation मैं आप को कौन कौन सा Sotware मिल रहा है वो जान सकते हैं 
  6. Deploy : Finaly सब Set करने के बाद आपको Deploy बटन पर Click करना है 
google cloud hosting wordpress

Congratulations आप का Google Cloud WordPress Hosting Installation हो चुका है, और आपका अपना WordPress Website तैयार है

  1. Site Adress : ये आप के WordPress Website का IP Address है यहाँ पर Click करके आप अपना WordPress वेबसाइट देख सकते हैं
  2. Admin Url : यहाँ पर Click करके आप अपने WordPress के Admin पैनल पर जा सकते हैं
  3. Admin User: यह आपके Admin पैनल का User Name है
  4. Panel Password: ये आपके Admin पैनल का Temporay Password है, जिसे आप अपने Admin पैनल द्वारा Change कर सकते हैं
  5. Login Into The Admin Panel: आप यहाँ पर Click करके भी Admin Panel पर जा सकते हैं

आप की नई WordPress Website तैयार है

निष्कर्ष

So,Friends आपको ये Tutorial Google Cloud WordPress Hosting कैसा लगा हमें Comment करके ज़रूर बताएं और अगर इस Tutorial के बारे मैं आपके मन मैं कोई सवाल है तो भी हमसे Comment करके पूछ सकते हैं हमे आप के सवालों का जवाब देने मैं ख़ुशी होगी 

और अगर आपको मेरा ये पोस्ट पसंद आया हो तो अपने Friends Group मैं Share करना न भूले

Leave a Comment