Free Google Cloud Platform का उपयोग कैसे करें? 2023

Google Cloud Platform ka upyog Free me kaise kare? How to use Google Cloud platform free?

Free Google Cloud Platform का उपयोग कैसे करें ? आप में से बहुत से ऐसे लोग होंगे जिन्हों ने Cloud Storage ,Cloud Computing ,Cloud Print ,Cloud Drive वगैरह का नाम सुना ही होगा, तो आख़िर ये Cloud होता किया है, किया ये बादलों के अंदर होता है, किया इसे बादलों के अंदर store किया जाता है, आप मैं से कई लोगों के मन मैं ऐसे सवाल ज़रूर आते होंगे

तो चलिए आज इन्ही सभी सवालों के जवाब खोजने की कोशिश करते हैं की Google Cloud Platform का उपयोग Free मैं कैसे करें ? और Cloud Platform होता किया है ?

Cloud Platform किया है? free google cloud platform

Friends Cloud Platform न ही बादलों के अंदर होता है ना ही बादलों के अंदर कोई Storage बनाया जाता है, बल्कि Cloud Computing बहुत सारे Computer और Server को मिला कर दुनिया के अलग अलग शहरों मैं अलग अलग storage Center बनाया जाता है और फिर उन सभी को एक साथ मैं Connect करके एक Cloud यानी के बादलों की तरह एक समूह बनाया जाता है इसी लिए इसे Cloud Platform कहा जाता है 

ये भी ज़रूर पढ़े

 

 

free google cloud platform 

दोस्तों आज के जमाने मैं इंटरनेट के दुनिया के अंदर Google बहुत ही जानी मानी Company है,आज के टाइम मैं इंटरनेट यूज़र मैं  शायद ही कोई ऐसा होगा जो की Google के बारे मैं ना जानता हो, Google का ही एक Product है जिसका नाम Google Cloud Platform या जिसे Google Cloud Console भी कहा जाता है,

Google अपने Customer को Google Cloud Platform का एक साल के लिए Free Try करने के लिए दे रहा है, जिसमे $300 डॉलर आपको Free Credit दिया जाएगा, तो चलिए आज जानते हैं की हम इस Free Service का लाभ कैसे उठा सकते हैं

इस सर्विस यानी Google Cloud Platform लाभ लेने के लिए आपके पास सबसे पहले Google का Gmail id होना आवश्यक है, आपको Google Cloud Console के Website पर जाना है और अपने Gmail Id  से Login कर लेना है 

Step 1:how to use free google cloud platform setup

how to use google cloud platform free

Login करने के बाद आप के सामने कुछ इस प्रकार का Screen आयेगा जहाँ पर आपको Try For Free बटन पर Click करना है, जैसा की आपको ऊपर Screen Shot मैं बताया गया है

how to use google cloud platform free
  1. Country : यहाँ आप को अपना Country Select करना है 
  2. Term of Service : आपको यहाँ पर Google Cloud के सभी Term को पढ़ने के बाद सभी Term of Service को Accept करना है 
  3. Continue : Finaly आपको Continue बटन को क्लिक करना है 
  4. Free Credit : आपको मिलने वाली Free Credit के बारे मैं यहाँ बताया गया है 
  5. No Autocharge : आप को अपना Account Activate करने के लिए अपने Credit Card का Detail देना होता है, और Google उसे verify करता है जिसके लिए आपके Credit Card से Rs 1 या Rs  2 Debit किया जाता है और आप के कार्ड की डिटेल्स Google के पास Save हो जाती है 

लेकिन यहाँ Google के बताये अनुसार आप का Free Trial पूरा होने के बाद Google द्वारा कोई भी Amount आप के Credit Card Account से Debit नहीं किया जायेगा,आप का Free Trial पूरा होने के बाद आपको Inform किया जाएगा और आप चाहेंगे तो Manual अपना Plan Renew कर सकते हैं 

how to use google cloud platform free

अभी Step 2 मैं आपको इस प्रकार सभी डिटेल्स भरनी है

  1. Account Type : यहाँ आपको अपने अकाउंट टाइप सेलेक्ट करना है, यहाँ आप Individual ही सेलेक्ट करें ताकि आपको Tax Detail मैं ज्यादा जानकारी नहीं देना होगा,और अगर आपका Business है तो आप Business भी Select कर सकते हैं
  2. Tax Information: अगर आपने अकाउंट टाइप मैं Individual Select किया है तो No Tax सेलेक्ट करें नहीं तो अपना Tax Details Provide कराए
  3. Name and Address : यहाँ पर आपको अपना नाम या आपका business है तो business नाम और आपका पता दर्ज करना है 
  4. Primary Contact : यहाँ आपको अपना Primary Contact Details दिख जायेगा जैसे की आपका Mobile No ,Email Id ,नाम 
  5. Payment Method : यहाँ आपको अपने Credit Card का Number डालना है और उसका expiry date वगैरह डालना है 
  6. Start My Free Trial : सारा Details भरने के बाद एक फिर से check कर लें और फिर Start My Free Trial बटन पर क्लिक करें 
how to use google cloud platform free

Credit Card वेरिफिकेशन 

  1. Card Number : यहाँ पर आपको अपने क्रेडिट कार्ड का नंबर दिखाई देगा 
  2. CVV Number: अभी यहाँ पर आपको अपने Credit Card का CVV Number डालना है जो की आपके क्रेडिट कार्ड के पीछे लिखा होता है
  3. Continue: डिटेल्स भरने के बाद आप को Continue बटन पर Click करना है

how to use google cloud platform free

Transaction Confirmation: 

Finaly आप के सामने अगला पेज Confirmation page आयेगा जहाँ आपको कहा जा रहा की Continue बटन पर क्लिक करने से Browser आपको Re-Direct करके एक नए पेज पर ले जायेगा जहाँ पर आपके क्रेडिट कार्ड से एक छोटी सी amount डेबिट किया जायेगा जो की बाद मैं आपके खाते मैं Refund कर दिया जायेगा 

अब यहाँ Continue Button पर क्लिक करते ही वो आपको एक Pyment Gateway पर Re-Direct कर देगा जहाँ पर आपको आपके Credit Card द्वारा भेजे गए OTP वेरीफाई करा के अपने ट्रांसक्शन को कम्पलीट करना है, आप का ट्रांसक्शन Complete होने के बाद आपको Google Cloud Console के Dashboard पर Re-Direct कर दिया जायेगा 

Congratulation आप का Google Cloud Console Account रेड्डी हो गया है और आपका Free Trial Start हो गया है, अब आप यहाँ अपना WordPress Website बना सकते हैं, या अपना Android App बना सकते हैं Storage का उपयोग कर सकते हैं,आप Google Cloud के सभी Services का उपयोग $300 डॉलर तक का कर सकते हैं जिसकी अवधि पूरे एक वर्ष तक की दी जाती है

So,Friends आपको हमारा ये Google Cloud Platform का उपयोग Free मैं कैसे करें ? पोस्ट कैसा लगा, वो हमे कमैंट्स बॉक्स मैं Comment  द्वारा ज़रूर बताएं, और अगर आप को इसमें कुछ भी समझ मैं ना आया हो या कोई संका हो तो भी आप Comment द्वारा पूछ सकते हैं हमे आपके प्रश्नों का उत्तर देने मैं ख़ुशी होगी 

दोस्तों हमारे इस पोस्ट को अपने Social Media अकाउंट पर अपने Friends के साथ Share करना न भूले ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस सेवा का लाभ उठा सकें 

ये भी ज़रूर पढ़े

 

 

conclusion (निष्कर्ष):

इस Tutorial मैं हमने सीखा की Google द्वारा Provide कराई जाने वाला एक Product जिसका नाम Google Cloud Platform है उसका उपयोग हम एक वर्ष के लिए $300 डॉलर तक का  फ्री क्रेडिट का उपयोग कर सकते हैं,और अपना फ्री ट्रायल कैसे स्टार्ट करें, 

Leave a Comment