• Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

ANSAR TELECOM

Domestic Money Transfer Made Easy

Cloud Hosting

Transfer Domain Names to Google Cloud Hosting?

January 8, 2020 by ansartelecom Leave a Comment

Domain Name को Google Cloud Hosting पर Transfer कैसे करे ?How to Transfer Domain Names to Google Cloud Hosting

How to Transfer Domain Names to Google Cloud Hosting पर Transfer कैसे करे ? आपने Google Cloud Hosting पर WordPress Install कर लिया उसके बाद अपने Domain Name को Transfer कैसे करें? या अपने Domain को WordPress के साथ Link कैसे करें, क्योंकि यहाँ  पर आपको एक IP Adress Provide किया जाता है जिसके द्वारा आप अपने WordPress WebSite को Acess कर सकते है 

अभी आपको उस IP Address के साथ अपने Domain Name को लिंक करना है, जिससे SearchBar मैं IP Address की जगह आपका Domain नाम दिखे 

वैसे तो अधिकांश Domain Provider जैसे की ( Hostgator या BlueHost ) मैं Domain Name Set करना बहुत ही आसान होता है वही पर Google Cloud Platform मैं ये थोड़ा जटिल काम है


Domain Name रजिस्टर करें!

इस Tutorail को शुरू करने से पहले आपके पास एक Domain Name का होना आवश्यक है,.COM डोमेन नाम दुनिया मैं सबसे ज्यादा use होने वाला Extension है, इसी लिए इसकी कीमत थोड़ा ज्यादा हो सकती है वही पर .in,.Club और .Site जैसे बहुत सारे Extension हैं जिसकी कीमत बहुत ही कम होती है, तो आप अपने अनुसार कोई भी Extension वाला डोमेन नाम Purchase कर सकते हैं

  • Domain Name प्रोवाइडर के वेबसाइट कीVisit करें (मैं यहाँ आपको Hostgator Recomend करूँगा)
  • अपने अनुसार Domain Name सर्च करें
  • उसे Cart मैं Add करें
  • और Checkout करें

एक बार आप Domain Name रजिस्टर कर लेते हैं और आपने Google Cloud Platform पर WordPress भी (Click-to-Deploy या Bitnami) इनस्टॉल कर लिया है तो आप इस टुटोरिअल के लिए अब तैयार हैं तो चलिए शुरू करते हैं Transfer Domain Names to Google Cloud Hosting

Cloud DNS API को Enabled करना

How to Transfer Domain Names to Google Cloud Hosting

सबसे पहले अपने Google Cloud Console अकाउंट मैं लॉगिन कर लें, फिर अपने Dashboard पर जाएँ और वहां पर APIs & Services को चुने और फिर Dashboard को Select करें

How to Transfer Domain Names to Google Cloud Hosting

Dashboard पर आने के बाद ऊपर के side में दिए गए “Enable Apis and Services” बटन पर Click करें

  1. Searchbar :अब आपको Search Bar मैं Cloud dns लिख कर Search करना है  
  2. Google Cloud DNS API : अभी आपको Search Result मैं ऊपर Screen Shot मैं बताए गए अनुसार Google Cloud DNS API दिखाई देगा उसे Select करें 
How to Transfer Domain Names to Google Cloud Hosting

इस Screen पर आपको Google Cloud DNS API को Enable करना है 

Cloud DNS Zone बनाना

How to Transfer Domain Names to Google Cloud Hosting

Cloud DNS API को Enabled करने के बाद आपको फिर से Menu बटन पर क्लिक करके Network Services > Cloud DNS को Select करना है

How to Transfer Domain Names to Google Cloud Hosting

इस Page पर आने के बाद आपको Screen के ऊपर side मैं दिख रहे “CREATE ZONE” के बटन को Click करना है

Domain Name को Google Cloud Hosting पर Transfer कैसे करे?
  1. Zone Name : यहाँ Zone Name मैं आप अपने Project के According कोई भी नाम दे सकते हैं
  2. DNS Name: DNS Name मैं आपको अपने Website का Domain Name लिखना हैं
  3. DNSSEC: इसे आप डिफ़ॉल्ट off ही रहने दे,
  4. Description: यहाँ आप चाहें तो कुछ भी डिस्क्रिप्शन लिख सकते है या फिर उसे Blank छोड़ सकते है ये Optional है 
  5. Create : सभी डिटेल्स भरने के बाद एक बार Re-Check करने के बाद Create बटन पर Click करें 

DNS Record बनायें

Domain Name को Google Cloud Hosting पर Transfer कैसे करे?

DNS Record बनाने के लिए आपके पास एक IPv4 का होना आवश्यक है, IPv4 पाने के लिए आपको Menu पर क्लिक करके Compute Engine > VM Instances पर जाने के बाद आपको External IP दिख जायेगा उसे आप नोट कर के रख ले

Domain Name को Google Cloud Hosting पर Transfer कैसे करे?

IPv4 IP Address मिलने के बाद आप वापस से Network Services > Cloud DNS पर जाएँ और Screen पर Right Side पे ऊपर दिए गए  “ADD RECORD SET” बटन पर क्लिक करें

यहाँ पर सबसे पहले आपको एक “A” Record बनाना है, जिसके लिए आप नीचे बताये गए निर्देशों का पालन करें

  1. DNS Name : DNS Name मैं आपको कुछ नहीं लिखना है इसे Default ही रहने दे 
  2. Resource Record Type : अभी आपको Drop Down List मैं से “A” को Select करना है 
  3. TTL : TTL को 5 पर Default ही रहने दें 
  4. TTL Unit : TTL Unit को भी Default ही रहने दें 
  5. IPv 4 Address : यहाँ पर आपको अपना IPv 4 Address डालना है, जो हमने आपको नोट करके रखने को कहा था 
  6. Create : सभी Details भरने के बाद एक बार Re-Check करने के बाद Create बटन पर Click करें,और आपका “A” Record बन जायेगा 
Domain Name को Google Cloud Hosting पर Transfer कैसे करे?

आपको “A” Record की तरह ही यहाँ पर एक और Record Set बनाना है, जिसका नाम “CNAME” है इसे बनाने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें

  1. DNS Name (CNAME)  : DNS Name मैं आपको दिख रहे अपने Domain Name के आगे  “www” लिखना है 
  2. Resource Record Type(CNAME) : अभी आपको Drop Down List मैं से “CNAME” को Select करना है 
  3. TTL (CNAME) : TTL को 5 पर Default ही रहने दें 
  4. TTL Unit (CNAME) : TTL Unit को भी Default ही रहने दें 
  5. Canonical Name (CNAME) : यहाँ पर आपको अपने Website का Domain Name डालना है 
  6. Create : सभी Details भरने के बाद एक बार Re-Check करने के बाद Create बटन पर Click करें,और आपका “CNAME” Record बन जायेगा 
ये भी ज़रूर पढ़े

 

Google Cloud पर WordPress Install कैसे करें Free में?

 

NS Record को Configure करें

So,Friends Tutorial के इस भाग मैं हम जानेगें की Google Cloud पर बनी अपने Website पर अपने Domain Name को Point कैसे करें, यहाँ पर उदाहरण के लिए मैं Godaddy Domain Name प्रोवाइडर का उपयोग कर रहा हूँ, हालाँकि सभी Domain प्रोवाइडर मैं प्रक्रिया लगभग एक सामान ही होती है

आपके “A” Record और “CNAME” Record बनाने के बाद आपके सामने टोटल 4 Record set दिखाई देगा जिसमे से NS और SOA Record Automaticaly बन जाता है, अभी आप इन चारों NS Record को Copy कर लें और फिर अपने Domain प्रोवाइडर के Website पर जा कर अपने Account मैं Login करलें

अपने Domain Name Provider पैनल मैं  Login होने के बाद आपको DNS Management या DNS पर जाना है 

DNS Management पेज पर आने के बाद आपको निम्न प्रकार सेटिंग करना है

  1. Change : सबसे पहले आपको Change बटन पर Click करना है 
  2. Nameservers : यहाँ पर आपको चारों NS Record जो आपने Google Cloud मैं Cloud DNS से कॉपी किया था उसे पेस्ट कर देना है और Save कर देना है 

WordPress URL को Edit करें 

नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके अपने WordPress URL को Edit करें 

अब आप अपने Google Cloud के Dashboard पर वापस जाएँ और Compute Engine के VM Intances पेज पर जाएँ वहां पर External IP को Copy कर लें जो की आपके WordPress Website के साथ कनेक्टेड है

अब आपको अपने Web Browser पर जाना है और Searchbar मैं IP Address को Paste कर देना है उसके बाद “/wp-admin/” लिख कर Enter कर देना है

अभी आपके सामने WordPress का Login Panel Open होगा जहाँ पर आप अपने Login Detail Fill करके Login कर लें

अपने WordPress के Dashboard पर आने के बाद आपको Setting > General Setting पर जाना है जहाँ पर WordPress Address URL और Site Address URL दिख जायेगा जहाँ पर आपको अपने WordPress Site का IP Address दिखेगा उस IP Address को Change करके आपको अपना Domain name लिखना है और एक बात का ध्यान रखें अगर आपने अपने Website के लिए SSL Certificate इनस्टॉल किया हुवा है तो Domain Name के पहले “https://” लिखें  नहीं तो “http://” लिखें 

ये भी ज़रूर पढ़े

 

Google Cloud Platform का उपयोग Free मैं कैसे करें?

 

निष्कर्ष

So,Friends आपका domain name आपके Google Cloud Website के साथ कनेक्ट हो चुका है, लेकिन एक बात का ध्यान रखें की Domain Name Change होने मैं लगभग 48 घंटों का समय लग सकता है, मगर ज्यादा तर केस मैं ये लगभग 30 मिनट मैं ही एक्टिव हो जाता है

दोस्तों आपको मेरा ये पोस्ट कैसा लगा हमें Comment करके ज़रूर बतायें, और अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने Friends के साथ Share अवश्य करें ताकि और लोगों तक ये पोस्ट पहुंचे और ज्यादा लोग इससे फायदा उठा सकें

और अगर इस Tutorial के विषय मैं आपके मन मैं कोई भी सवाल हो तो आप Comment कर के पूछ सकते हैं, हमें आपके प्रश्नों का उत्तर देने मैं ख़ुशी होगी 

“ It always seems impossible until it’s done. “

Filed Under: Google Cloud Tagged With: Cloud Hosting, domain transfer, Google Cloud

Google Cloud Platform का उपयोग Free मैं कैसे करें?

January 5, 2020 by ansartelecom Leave a Comment

Google Cloud Platform ka upyog Free me kaise kare? how to use google cloud platform free?

Google Cloud Platform का उपयोग Free मैं कैसे करें ? आप में से बहुत से ऐसे लोग होंगे जिन्हों ने Cloud Storage ,Cloud Computing ,Cloud Print ,Cloud Drive वगैरह का नाम सुना ही होगा, तो आख़िर ये Cloud होता किया है, किया ये बादलों के अंदर होता है, किया इसे बादलों के अंदर store किया जाता है, आप मैं से कई लोगों के मन मैं ऐसे सवाल ज़रूर आते होंगे

तो चलिए आज इन्ही सभी सवालों के जवाब खोजने की कोशिश करते हैं की Google Cloud Platform का उपयोग Free मैं कैसे करें ? और Cloud Platform होता किया है ?

Cloud Platform किया है?(free google cloud platform ) 

Friends Cloud Platform न ही बादलों के अंदर होता है ना ही बादलों के अंदर कोई Storage बनाया जाता है, बल्कि Cloud Computing बहुत सारे Computer और Server को मिला कर दुनिया के अलग अलग शहरों मैं अलग अलग storage Center बनाया जाता है और फिर उन सभी को एक साथ मैं Connect करके एक Cloud यानी के बादलों की तरह एक समूह बनाया जाता है इसी लिए इसे Cloud Platform कहा जाता है 

ये भी ज़रूर पढ़े

 

Google Cloud पर WordPress Install कैसे करें Free में?

 

free google cloud platform 

दोस्तों आज के जमाने मैं इंटरनेट के दुनिया के अंदर Google बहुत ही जानी मानी Company है,आज के टाइम मैं इंटरनेट यूज़र मैं  शायद ही कोई ऐसा होगा जो की Google के बारे मैं ना जानता हो, Google का ही एक Product है जिसका नाम Google Cloud Platform या जिसे Google Cloud Console भी कहा जाता है,

Google अपने Customer को Google Cloud Platform का एक साल के लिए Free Try करने के लिए दे रहा है, जिसमे $300 डॉलर आपको Free Credit दिया जाएगा, तो चलिए आज जानते हैं की हम इस Free Service का लाभ कैसे उठा सकते हैं

इस सर्विस यानी Google Cloud Platform लाभ लेने के लिए आपके पास सबसे पहले Google का Gmail id होना आवश्यक है, आपको Google Cloud Console के Website पर जाना है और अपने Gmail Id  से Login कर लेना है 

Step 1:how to use google cloud platform free setup


how to use google cloud platform free

Login करने के बाद आप के सामने कुछ इस प्रकार का Screen आयेगा जहाँ पर आपको Try For Free बटन पर Click करना है, जैसा की आपको ऊपर Screen Shot मैं बताया गया है

how to use google cloud platform free
  1. Country : यहाँ आप को अपना Country Select करना है 
  2. Term of Service : आपको यहाँ पर Google Cloud के सभी Term को पढ़ने के बाद सभी Term of Service को Accept करना है 
  3. Continue : Finaly आपको Continue बटन को क्लिक करना है 
  4. Free Credit : आपको मिलने वाली Free Credit के बारे मैं यहाँ बताया गया है 
  5. No Autocharge : आप को अपना Account Activate करने के लिए अपने Credit Card का Detail देना होता है, और Google उसे verify करता है जिसके लिए आपके Credit Card से Rs 1 या Rs  2 Debit किया जाता है और आप के कार्ड की डिटेल्स Google के पास Save हो जाती है 

लेकिन यहाँ Google के बताये अनुसार आप का Free Trial पूरा होने के बाद Google द्वारा कोई भी Amount आप के Credit Card Account से Debit नहीं किया जायेगा,आप का Free Trial पूरा होने के बाद आपको Inform किया जाएगा और आप चाहेंगे तो Manual अपना Plan Renew कर सकते हैं 

how to use google cloud platform free

अभी Step 2 मैं आपको इस प्रकार सभी डिटेल्स भरनी है

  1. Account Type : यहाँ आपको अपने अकाउंट टाइप सेलेक्ट करना है, यहाँ आप Individual ही सेलेक्ट करें ताकि आपको Tax Detail मैं ज्यादा जानकारी नहीं देना होगा,और अगर आपका Business है तो आप Business भी Select कर सकते हैं
  2. Tax Information: अगर आपने अकाउंट टाइप मैं Individual Select किया है तो No Tax सेलेक्ट करें नहीं तो अपना Tax Details Provide कराए
  3. Name and Address : यहाँ पर आपको अपना नाम या आपका business है तो business नाम और आपका पता दर्ज करना है 
  4. Primary Contact : यहाँ आपको अपना Primary Contact Details दिख जायेगा जैसे की आपका Mobile No ,Email Id ,नाम 
  5. Payment Method : यहाँ आपको अपने Credit Card का Number डालना है और उसका expiry date वगैरह डालना है 
  6. Start My Free Trial : सारा Details भरने के बाद एक फिर से check कर लें और फिर Start My Free Trial बटन पर क्लिक करें 
how to use google cloud platform free

Credit Card वेरिफिकेशन 

  1. Card Number : यहाँ पर आपको अपने क्रेडिट कार्ड का नंबर दिखाई देगा 
  2. CVV Number: अभी यहाँ पर आपको अपने Credit Card का CVV Number डालना है जो की आपके क्रेडिट कार्ड के पीछे लिखा होता है
  3. Continue: डिटेल्स भरने के बाद आप को Continue बटन पर Click करना है

how to use google cloud platform free

Transaction Confirmation: 

Finaly आप के सामने अगला पेज Confirmation page आयेगा जहाँ आपको कहा जा रहा की Continue बटन पर क्लिक करने से Browser आपको Re-Direct करके एक नए पेज पर ले जायेगा जहाँ पर आपके क्रेडिट कार्ड से एक छोटी सी amount डेबिट किया जायेगा जो की बाद मैं आपके खाते मैं Refund कर दिया जायेगा 

अब यहाँ Continue Button पर क्लिक करते ही वो आपको एक Pyment Gateway पर Re-Direct कर देगा जहाँ पर आपको आपके Credit Card द्वारा भेजे गए OTP वेरीफाई करा के अपने ट्रांसक्शन को कम्पलीट करना है, आप का ट्रांसक्शन Complete होने के बाद आपको Google Cloud Console के Dashboard पर Re-Direct कर दिया जायेगा 

Congratulation आप का Google Cloud Console Account रेड्डी हो गया है और आपका Free Trial Start हो गया है, अब आप यहाँ अपना WordPress Website बना सकते हैं, या अपना Android App बना सकते हैं Storage का उपयोग कर सकते हैं,आप Google Cloud के सभी Services का उपयोग $300 डॉलर तक का कर सकते हैं जिसकी अवधि पूरे एक वर्ष तक की दी जाती है

So,Friends आपको हमारा ये Google Cloud Platform का उपयोग Free मैं कैसे करें ? पोस्ट कैसा लगा, वो हमे कमैंट्स बॉक्स मैं Comment  द्वारा ज़रूर बताएं, और अगर आप को इसमें कुछ भी समझ मैं ना आया हो या कोई संका हो तो भी आप Comment द्वारा पूछ सकते हैं हमे आपके प्रश्नों का उत्तर देने मैं ख़ुशी होगी 

दोस्तों हमारे इस पोस्ट को अपने Social Media अकाउंट पर अपने Friends के साथ Share करना न भूले ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस सेवा का लाभ उठा सकें 

ये भी ज़रूर पढ़े

 

Domain Name को Google Cloud Hosting पर Transfer कैसे करे ?

 

conclusion (निष्कर्ष):

इस Tutorial मैं हमने सीखा की Google द्वारा Provide कराई जाने वाला एक Product जिसका नाम Google Cloud Platform है उसका उपयोग हम एक वर्ष के लिए $300 डॉलर तक का  फ्री क्रेडिट का उपयोग कर सकते हैं,और अपना फ्री ट्रायल कैसे स्टार्ट करें, 

Filed Under: Google Cloud Tagged With: cloud, cloud coumputing, Cloud Hosting, Free Hosting, Google Cloud

Google Cloud WordPress Hosting Free

January 3, 2020 by ansartelecom Leave a Comment

Google Cloud WordPress Hosting Free |host wordpress site on google cloud

Google Cloud WordPress Hosting Free और Google Cloud पर Free मैं अपने WordPress Website को Host कैसे करें? दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर हो या आप का अपना कोई Website है तो उसे कहाँ पर Host करें, जहाँ हमें अच्छी service मिले और हमारा Website Fast Load हो और अगर एक साथ मैं ज्यादा Visitor आयें तो Website Down न हो ऐसे सवाल हमें सताते है,

चलिए दोस्तों तो आज मैं आपको एक ऐसी Web Hosting के बारे मैं बताता हूँ जो की Cloud Hosting Provide करता है,Fast Service देता है, और ये आपको पुरे एक साल के लिए Free Service देता है, उसका नाम है Google Cloud Platform और ये Google का Product है यानी के आपको बेस्ट ही मिलेगा google wordpress hosting

किया आप Google Cloud पर अपना  WordPress Web Hosting करना चाहते हैं?

आज हम सीखेंगे की अपने WordPress Web Site को Google Cloud पर Install कैसे करते हैं Click-to-Deploy मेथड द्वारा

तो चलिए Start  करते है host wordpress site on google cloud

सबसे पहले आपको अपना Free Google Cloud Account बनाना है, जिसके लिए आप को अपना Google Email Id चाहिये आप अपने ईमेल Id से Login कर सकते हैं 

ये भी ज़रूर पढ़े

 

Google Cloud पर Free Account कैसे बनायें ?

 

निचे बताये गए निर्देशों का पालन करके Google Cloud WordPress Hosting Install करें

google-cloud-पर-wordpress-install-कैसे-करें-free-में

आप को अपने Google Cloud के Dashboard पे आने के बाद Left साइड मैं दिए गए Menu बटन पर क्लिक करना है 

google wordpress hosting

अब आपको Marketplace के Button को Click करके Open करना है 

google-cloud-पर-wordpress-install-कैसे-करें-free-में

अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का Screen Open होगा, अब आपको Search Bar मैं WordPress लिख कर Enter Button दबा कर Search करना है 

Google Cloud WordPress Hosting

search करने के बाद कुछ इस प्रकार के Result आपके सामने आएँगे, यहाँ पर आपको बहुत सारे WordPress Service Provider मिल जायेंगे, लेकिन आप इन में से ऊपर बताये गए दोनों विकल्पों मैं से किसी एक को चुने 

  1. WordPress Multisite Certified by Bitnami :-
    ये सर्विस आपको Bitnami द्वारा Provide कराई जाती है, Bitnami एक बहुत ही अच्छी सर्विस प्रोवाइड कराता है,PHP,MySql जैसी सेवा भी Bitnami देता है, तो मैं आपको Suggest करूँगा की आप इसे ही इनस्टॉल करें 
  2. WordPress :
    ये सर्विस आपको Official WordPress के द्वारा प्रदान की जाती है, आप इसे भी इनस्टॉल कर सकते हैं अपनी Website के लिए ये भी बहुत अच्छी Service देते हैं 
Google Cloud WordPress Hosting

अभी आप को Launch on Compute Engine पर Click करना है

Google Cloud WordPress Hosting

अभी आपके सामने ये Screen आ चुका होगा, अभी आप को कुछ बातों का ध्यान रखना है जो की इस प्रकार है 

  1. Deployment Name : Deployment Name आप अपने प्रोजेक्ट के अनुसार कुछ भी रख सकते हैं या Default जो है उसे भी रहने दे सकते हैं 
  2. Cost Per Month : यहाँ पर आपका per month का कितना Cost लगने वाला है वो आपको दिखाई देगा, आप जैसे की Machine Type Change करते हैं या फिर Disk change करते हैं (जो की आपको 2 और 3 नंबर मैं दिखाया गया है ) तो आपके Cost Per Month मैं Changes होता है 
  3. Machine Types : इस पार्ट मैं आप अपने Website  के According Virchual Machine पसंद कर सकते हैं,अगर आप अभी New Start कर रहें हैं तो उसे Defaul ही रहने दें 
  4. Boot Disk Type: आप यहाँ पर अपने According Disk पसंद कर सकते हैं, जिस मैं आप Standard Disk या SSD Disk का चयन कर सकते हैं
  5. Software: यहाँ पर आपको Bitnami द्वारा Provide कराये  जाने वाले Software के बारे मैं आप जान सकते हैं, यानी के इस instalation मैं आप को कौन कौन सा Sotware मिल रहा है वो जान सकते हैं 
  6. Deploy : Finaly सब Set करने के बाद आपको Deploy बटन पर Click करना है 
google cloud hosting wordpress

Congratulations आप का Google Cloud WordPress Hosting Installation हो चुका है, और आपका अपना WordPress Website तैयार है

  1. Site Adress : ये आप के WordPress Website का IP Address है यहाँ पर Click करके आप अपना WordPress वेबसाइट देख सकते हैं
  2. Admin Url : यहाँ पर Click करके आप अपने WordPress के Admin पैनल पर जा सकते हैं
  3. Admin User: यह आपके Admin पैनल का User Name है
  4. Panel Password: ये आपके Admin पैनल का Temporay Password है, जिसे आप अपने Admin पैनल द्वारा Change कर सकते हैं
  5. Login Into The Admin Panel: आप यहाँ पर Click करके भी Admin Panel पर जा सकते हैं

आप की नई WordPress Website तैयार है

निष्कर्ष

So,Friends आपको ये Tutorial Google Cloud WordPress Hosting कैसा लगा हमें Comment करके ज़रूर बताएं और अगर इस Tutorial के बारे मैं आपके मन मैं कोई सवाल है तो भी हमसे Comment करके पूछ सकते हैं हमे आप के सवालों का जवाब देने मैं ख़ुशी होगी 

और अगर आपको मेरा ये पोस्ट पसंद आया हो तो अपने Friends Group मैं Share करना न भूले

Filed Under: Google Cloud Tagged With: Cloud Hosting, Free Hosting, Google Cloud

Primary Sidebar

Recent Posts

  • How to Apply for Free Paperless Instant Pan Card Hindi
  • 9xmovies 2020 Download Bollywood & Hollywood Hindi Dubbed HD Movies
  • EPF Account me Date of Exit(DOE) कैसे डालें बिना Employer UAN Portal द्वारा
  • PAN Card Status Check UTI & NSDL Website हिंदी में
  • EPF Passbook Download और PF Claim Status कैसे जाने

Recent Comments

No comments to show.

Archives

  • February 2020
  • January 2020
  • December 2019

Categories

  • Education
  • Entertainment
  • EPFO
  • finance
  • Google Cloud
  • How to
  • Pan Card

Copyright © Ansar Telecom 2018 | All Right Reserved

➤