Transfer Domain Names to Google Cloud Hosting 2023 Succesfully

Domain Name को Google Cloud Hosting पर Transfer कैसे करे ?How to Transfer Domain Names to Google Cloud Hosting

How to Transfer Domain Names to Google Cloud Hosting पर Transfer कैसे करे ? आपने Google Cloud Hosting पर WordPress Install कर लिया उसके बाद अपने Domain Name को Transfer कैसे करें? या अपने Domain को WordPress के साथ Link कैसे करें, क्योंकि यहाँ  पर आपको एक IP Adress Provide किया जाता है जिसके द्वारा आप अपने WordPress WebSite को Acess कर सकते है 

अभी आपको उस IP Address के साथ अपने Domain Name को लिंक करना है, जिससे SearchBar मैं IP Address की जगह आपका Domain नाम दिखे 

वैसे तो अधिकांश Domain Provider जैसे की ( Hostgator या BlueHost ) मैं Domain Name Set करना बहुत ही आसान होता है वही पर Google Cloud Platform मैं ये थोड़ा जटिल काम है


Domain Name रजिस्टर करें!

इस Tutorail को शुरू करने से पहले आपके पास एक Domain Name का होना आवश्यक है,.COM डोमेन नाम दुनिया मैं सबसे ज्यादा use होने वाला Extension है, इसी लिए इसकी कीमत थोड़ा ज्यादा हो सकती है वही पर .in,.Club और .Site जैसे बहुत सारे Extension हैं जिसकी कीमत बहुत ही कम होती है, तो आप अपने अनुसार कोई भी Extension वाला डोमेन नाम Purchase कर सकते हैं

  • Domain Name प्रोवाइडर के वेबसाइट कीVisit करें (मैं यहाँ आपको Hostgator Recomend करूँगा)
  • अपने अनुसार Domain Name सर्च करें
  • उसे Cart मैं Add करें
  • और Checkout करें

एक बार आप Domain Name रजिस्टर कर लेते हैं और आपने Google Cloud Platform पर WordPress भी (Click-to-Deploy या Bitnami) इनस्टॉल कर लिया है तो आप इस टुटोरिअल के लिए अब तैयार हैं तो चलिए शुरू करते हैं Transfer Domain Names to Google Cloud Hosting

Google Cloud Hosting DNS API को Enabled करना

How to Transfer Domain Names to Google Cloud Hosting

सबसे पहले अपने Google Cloud Console अकाउंट मैं लॉगिन कर लें, फिर अपने Dashboard पर जाएँ और वहां पर APIs & Services को चुने और फिर Dashboard को Select करें

How to Transfer Domain Names to Google Cloud Hosting

Dashboard पर आने के बाद ऊपर के side में दिए गए “Enable Apis and Services” बटन पर Click करें

  1. Searchbar :अब आपको Search Bar मैं Cloud dns लिख कर Search करना है  
  2. Google Cloud DNS API : अभी आपको Search Result मैं ऊपर Screen Shot मैं बताए गए अनुसार Google Cloud DNS API दिखाई देगा उसे Select करें 
How to Transfer Domain Names to Google Cloud Hosting

इस Screen पर आपको Google Cloud DNS API को Enable करना है 

Cloud DNS Zone बनाना

How to Transfer Domain Names to Google Cloud Hosting

Cloud DNS API को Enabled करने के बाद आपको फिर से Menu बटन पर क्लिक करके Network Services > Cloud DNS को Select करना है

How to Transfer Domain Names to Google Cloud Hosting

इस Page पर आने के बाद आपको Screen के ऊपर side मैं दिख रहे “CREATE ZONE” के बटन को Click करना है

Domain Name को Google Cloud Hosting पर Transfer कैसे करे?

Transfer Domain Names to Google Cloud Hosting

  1. Zone Name : यहाँ Zone Name मैं आप अपने Project के According कोई भी नाम दे सकते हैं
  2. DNS Name: DNS Name मैं आपको अपने Website का Domain Name लिखना हैं
  3. DNSSEC: इसे आप डिफ़ॉल्ट off ही रहने दे,
  4. Description: यहाँ आप चाहें तो कुछ भी डिस्क्रिप्शन लिख सकते है या फिर उसे Blank छोड़ सकते है ये Optional है 
  5. Create : सभी डिटेल्स भरने के बाद एक बार Re-Check करने के बाद Create बटन पर Click करें 

DNS Record बनायें

Domain Name को Google Cloud Hosting पर Transfer कैसे करे?

DNS Record बनाने के लिए आपके पास एक IPv4 का होना आवश्यक है, IPv4 पाने के लिए आपको Menu पर क्लिक करके Compute Engine > VM Instances पर जाने के बाद आपको External IP दिख जायेगा उसे आप नोट कर के रख ले

Domain Name को Google Cloud Hosting पर Transfer कैसे करे?

IPv4 IP Address मिलने के बाद आप वापस से Network Services > Cloud DNS पर जाएँ और Screen पर Right Side पे ऊपर दिए गए  “ADD RECORD SET” बटन पर क्लिक करें

QPngc cSShPR3alZFZz5HEQ26LbMr7bT7aJ MFMQpk3Qxe8hvR6Lr0z2PA0OG5WDgYJzWgOO0XZBguyuBF46HMHJkCKiXwJqOCqEHv WDzLf3gflb3o1v6KPfjGV rg0JtqHbP3H

यहाँ पर सबसे पहले आपको एक “A” Record बनाना है, जिसके लिए आप नीचे बताये गए निर्देशों का पालन करें

  1. DNS Name : DNS Name मैं आपको कुछ नहीं लिखना है इसे Default ही रहने दे 
  2. Resource Record Type : अभी आपको Drop Down List मैं से “A” को Select करना है 
  3. TTL : TTL को 5 पर Default ही रहने दें 
  4. TTL Unit : TTL Unit को भी Default ही रहने दें 
  5. IPv 4 Address : यहाँ पर आपको अपना IPv 4 Address डालना है, जो हमने आपको नोट करके रखने को कहा था 
  6. Create : सभी Details भरने के बाद एक बार Re-Check करने के बाद Create बटन पर Click करें,और आपका “A” Record बन जायेगा 
Domain Name को Google Cloud Hosting पर Transfer कैसे करे?

आपको “A” Record की तरह ही यहाँ पर एक और Record Set बनाना है, जिसका नाम “CNAME” है इसे बनाने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें

  1. DNS Name (CNAME)  : DNS Name मैं आपको दिख रहे अपने Domain Name के आगे  “www” लिखना है 
  2. Resource Record Type(CNAME) : अभी आपको Drop Down List मैं से “CNAME” को Select करना है 
  3. TTL (CNAME) : TTL को 5 पर Default ही रहने दें 
  4. TTL Unit (CNAME) : TTL Unit को भी Default ही रहने दें 
  5. Canonical Name (CNAME) : यहाँ पर आपको अपने Website का Domain Name डालना है 
  6. Create : सभी Details भरने के बाद एक बार Re-Check करने के बाद Create बटन पर Click करें,और आपका “CNAME” Record बन जायेगा 
ये भी ज़रूर पढ़े

 

 

NS Record को Configure करें

So,Friends Tutorial के इस भाग मैं हम जानेगें की Google Cloud पर बनी अपने Website पर अपने Domain Name को Point कैसे करें, यहाँ पर उदाहरण के लिए मैं Godaddy Domain Name प्रोवाइडर का उपयोग कर रहा हूँ, हालाँकि सभी Domain प्रोवाइडर मैं प्रक्रिया लगभग एक सामान ही होती है

tJsfNvItowMXHPo4ZTzNuUkze2kNlS1iC4WMjDac2Q6pJbwaFMCJy o7L7JIowt1P3yWDz9nnv9GtMy6vmyhOPCKt9tOFcixQ9REnhiHqxwlakg lfOtLye9aIKFrtuuv yIbAg

आपके “A” Record और “CNAME” Record बनाने के बाद आपके सामने टोटल 4 Record set दिखाई देगा जिसमे से NS और SOA Record Automaticaly बन जाता है, अभी आप इन चारों NS Record को Copy कर लें और फिर अपने Domain प्रोवाइडर के Website पर जा कर अपने Account मैं Login करलें

GkCyOA0ErjUwuMNFxZZGlQzcSZIxxeajmDk3DG0ff6iPVaMxXjL096tPAYhNrm8qhP5FIF8xBCfF5dk5Cg9w7z3JhZdfQ9M5 B

अपने Domain Name Provider पैनल मैं  Login होने के बाद आपको DNS Management या DNS पर जाना है 

0KB1kpsVHQLXIxP 7 7wTzB8xlimuq54MUZbGUhnuNTifWzOcpBUQ10ZvGjekwsjoqI25vPofL1TAtTs4OrmYxMNeP 4Yi oDhEL7D 2Cjnw8y9VdkuaEWUCoiMoph3TIG3y38ZA

DNS Management पेज पर आने के बाद आपको निम्न प्रकार सेटिंग करना है

  1. Change : सबसे पहले आपको Change बटन पर Click करना है 
  2. Nameservers : यहाँ पर आपको चारों NS Record जो आपने Google Cloud मैं Cloud DNS से कॉपी किया था उसे पेस्ट कर देना है और Save कर देना है 

WordPress URL को Edit करें 

नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके अपने WordPress URL को Edit करें 

f9LXgtoKDSlB08JGDUncMZ8B4pBPVjhzXHYGCRhVa7f9VzbQGT2sZVcpj k ZqiXYR4wbd8fxkYsCBKp7xASae8XiKBrGHAJFpMYx4rdU7H Got6cQA PEd1sXuLmnJIcyRilmz

अब आप अपने Google Cloud के Dashboard पर वापस जाएँ और Compute Engine के VM Intances पेज पर जाएँ वहां पर External IP को Copy कर लें जो की आपके WordPress Website के साथ कनेक्टेड है

i2u4AePf55PyFhSfR8ge2JwINvkoTFjOkfsao4BtBt13bmTy F5KVZUH d209Lnd8Y0LtONtzmADDFhk PrFglqk72OtrAXElydmmX7uUiI76kwCuoHRt6ijcsvyY m3 h3Xj7RS

अब आपको अपने Web Browser पर जाना है और Searchbar मैं IP Address को Paste कर देना है उसके बाद “/wp-admin/” लिख कर Enter कर देना है

Ml59rLTf78maHPoHmdJdhstFXnpUYMGi4JtkBs9LAAHc

अभी आपके सामने WordPress का Login Panel Open होगा जहाँ पर आप अपने Login Detail Fill करके Login कर लें

dZhbQz2eYy4bocMV 1bDiou5XHsY c lZ9Yars0QH4dgG0fy8U3X0Avqa7VPR uIBVIuADptRkr64nJqola01VQoZ9uLRdfTel7OFMiT0HL8J4LbGzAyL25c3JDMUG7PFcQKTB

अपने WordPress के Dashboard पर आने के बाद आपको Setting > General Setting पर जाना है जहाँ पर WordPress Address URL और Site Address URL दिख जायेगा जहाँ पर आपको अपने WordPress Site का IP Address दिखेगा उस IP Address को Change करके आपको अपना Domain name लिखना है और एक बात का ध्यान रखें अगर आपने अपने Website के लिए SSL Certificate इनस्टॉल किया हुवा है तो Domain Name के पहले “https://” लिखें  नहीं तो “http://” लिखें 

ये भी ज़रूर पढ़े

 

 

निष्कर्ष

So,Friends आपका domain name आपके Google Cloud Website के साथ कनेक्ट हो चुका है, लेकिन एक बात का ध्यान रखें की Domain Name Change होने मैं लगभग 48 घंटों का समय लग सकता है, मगर ज्यादा तर केस मैं ये लगभग 30 मिनट मैं ही एक्टिव हो जाता है

दोस्तों आपको मेरा ये पोस्ट कैसा लगा हमें Comment करके ज़रूर बतायें, और अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने Friends के साथ Share अवश्य करें ताकि और लोगों तक ये पोस्ट पहुंचे और ज्यादा लोग इससे फायदा उठा सकें

और अगर इस Tutorial के विषय मैं आपके मन मैं कोई भी सवाल हो तो आप Comment कर के पूछ सकते हैं, हमें आपके प्रश्नों का उत्तर देने मैं ख़ुशी होगी 

“ It always seems impossible until it’s done. “

Leave a Comment