UAN Activation, PF Claim Status, PF Withdrawal Portal के बारे में जानकारी
UAN का Full form “Universal Account Number “ है, ये कर्मचारीभविष्य निधि (ePFO Unified Portal) द्वारा जारी किया जाने वाला 12 Digit का Numeric Number होता है, इसके मदद से सभी ePF Member अपने सभी PF Account को एक ही प्लेटफॉर्म देख सकते हैं जिस प्लेटफॉर्म का नाम है UAN Login UAN Activation Portal है इस UAN Portal पर EPF Member अपनी UAN KYC की जानकारी, अपना UAN Card देख सकता है, अपने Service Record जैसी जानकारी प्राप्त कर सकता है
इस UAN EPFO पोर्टल की मदद से PF Member अपना PF Balance चेक कर सकते हैं, PF Widthdrawal कर सकते हैं, अपना PF Claim Status Check कर सकते हैं या अपना PF Fund बहुत ही आसानी से ट्रांसफर भी कर सकते हैं
UAN Login and UAN Activation Portal पर Register कैसे करें?
EPFO UAN Login and UAN Activation Portal पर Register करने के लिए सबसे पहले आपको अपना UAN Activate करना होगा, यदि आप पहली बार UAN Activation Portal पर Visit कर रहें हैं तो आपको अपना UAN Active करना अनिवार्य है जिसके लिए आप निचे बताये गए Step को Follow कर सकते हैं
ये भी ज़रूर पढ़े
IMPS किया है और ये कैसे काम करता है?
NEFT किया है और ये कैसे काम करता है?
UAN Activation करना
यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) Activation के लिए सबसे पहले आप EPFO के official UAN Login Portal पर जाएँ, फिर आपको Login Box के निचे Important Links मिल जायेगा जिसमे से आपको “Activate UAN” Link पर Click करना है
PF UAN Activation पेज पर आने के बाद आप अपना UAN Number Activate कर सकते हैं।
Note: “UAN Number Activation के लिए आपके पास आपका UAN Number का होना आवश्यक है, और साथ में आपके Aadhaar Card से आपका मोबाइल नंबर जुड़ा होना चाहिए। यदि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से जुड़ा नहीं है तो आपको सबसे पहले आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करना होगा।”
- यूनिवर्सल अकाउंट नंबर UAN (Universal Account Number) द्वारा
- PF Member Id द्वारा
यहाँ फॉर्म में बताये अनुसार सबसे पहले आपको अपना UAN Number या PF Member Id, फिर आधार कार्ड का नंबर, अपना पूरा नाम जैसा आधार कार्ड पर है और उसके बाद जन्म तारीख(DOB) लिखना है जैसा की आपके आधार कार्ड में है, उसके बाद आपका मोबाइल नंबर लिखे जो आधार कार्ड से लिंक है, फिर Captcha Fill करने के बाद “Get Authorization Pin” बटन पर Click करे
अभी इस पेज पर आपको आपके द्वारा भरे गए फॉर्म के डिटेल्स दिखाई देंगे जिसे आप एक बार Verify कर लें उसके बाद आपके द्वारा फॉर्म भरते समय दिए गए Mobile Number पर एक चार अंको का Authorization Code आयेगा जिसे Fill करें और I Agree पर Tick Mark करके Validate OTP and Activate UAN बटन पर क्लिक करें
और इस प्रकार आपका UAN एक्टिवेट हो जायेगा और आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर आपको आपके UAN नंबर के साथ आपके PF Login डिटेल्स SMS द्वारा प्राप्त हो जाएंगे जिनका उपयोग करके आप UAN Login पोर्टल पर Login कर सकते हैं
UAN Password Reset कैसे करें? How to Reset UAN Password?
यदि आप पहले से अपना UAN Activate कर चुके हैं और अपना UAN Login Password भूल चुके हैं तो घबराने की बात नहीं है आप यहाँ पर बताये गए Step को Follow कर के बड़े ही आसानी से अपना UAN Login Password Reset कर सकते हैं
UAN Password Reset करने के लिए सबसे पहले आपको EPFO के ऑफिसियल वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाना होगा, यहाँ पर लॉगिन बॉक्स के निचे के साइड में आपको Forgot Password का option मिल जायेगा जिस पर आपको क्लिक करना है
इस पेज पर आपको अपना UAN Number डालना है और Captcha Fill करके Submit बटन पर क्लिक करना है जिसकेबाद आपको आपके मोबाइल नंबर का पहला और लास्ट के Digit दिखेगा उसके बाद YES बटन पर क्लिक करे
YES बटन पर क्लिक करते ही आपके Mobile पर OTP प्राप्त होगा जिसे डालने के बाद Verify बटन पर click करे जिसके बाद आपके सामने तो Text Box Open होगा जहाँ अपना नया UAN Login Password डालें और Submit करें और इस प्रकार आपका UAN Password Reset हो जायेगा
UAN EPFO पर उपलब्ध सेवाएं कौन-कौन सी हैं?
UAN Member Portal पर आपको अपना UAN Card Download करने की सुविधा मिल जाती है, आप अपने UAN से Related सभी जानकारी देख सकते हैं और भी बहुत जानकारी उपलब्ध तो चलिए थोड़ा और विस्तार से समझते हैं
सबसे पहले आप EPFO के Official Website पर जाएँ जहाँ पर आपको ऊपर बताये गया PF Login पेज आयेगा यहाँ आप अपना UAN Number और Password डाल कर Captcha Fill करके लॉगिन कर लें
EPFO के Unified Member Portal पर Login करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस आयेगा जहाँ पर आपको ऊपर के साइड में बाई तरफ मेनू बार और दाहनी तरफ Member Profile देखने को मिल जायेगा
View Tab Section
View Tab की बात करें तो इसमें आपको इस प्रकार की जानकारी दी गयी है
- Profile: Profile Section में आप अपने सभी डिटेल्स देख सकते हैं जैसे की
- अपना नाम (Name)
- Date of Birth (जन्म तिथि)
- ‘Gender (जाति/ लिंग)
- Father’s / Husband’s Name( पिता या पति का नाम)
- Relation (रिस्ता)
- Qualification (शिक्षा)
- Marital Status (वैवाहिक स्थिति)
- Permanent Address(स्थाई पता)
- Current Address (वर्तमान पता)
- Differently Abled (निःशक्तजन)
जैसी अपनी सभी निजी जानकारी देख सकते हैं,
- Service History: Service History के सेक्शन में आप के द्वारा जितने भी Company या Establishment में काम किया गया है वो सभी जानकारी देखने को मिल जाती है
- UAN Card: तीसरा सेक्शन UAN Card का आता है जहाँ पर आप अपना UAN Card Print कर सकते हैं
Passbook: इस सेक्शन में आपको UAN Passbook Site पर Re-Direct कर दिया जाता है, जहाँ आप अपना UAN Number और Password से Login करके अपना PF Balance Check कर सकते हैं
Manage Section
दूसरा Section Manage का आता जिसमे आप निम्न प्रकार के सेवा का लाभ उठा सकते हैं
- Basic Detail: Manage Section के इस भाग में आप अपना नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम वगैरह देख सकते हैं, और अगर वो आपके आधार से Match नहीं करता है तो UAN Details change करने के लिए Reqvest कर सकते हैं
- Contact Details: इस Section में आप अपना Contact Details जैसे की आपका Mobile Number और Email id Change कर सकते हैं
- UAN KYC: UAN Login Passbook Login के KYC Section द्वारा आप अपना Bank Account Number, पैन(PAN), आधार, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, जैसी जानकारी KYC के रूप में अपने UAN EPFO अकाउंट के साथ जोड़ सकते हैं
- E-Nomination: UAN Member Portal के इस भाग में आप अपने PF Account में Nominee Add कर सकते हैं या Nominee Change कर सकते हैं
- Mark Exit: PF Online के इस Section द्वारा आप अपनी Job छोड़ने की Exit Date डाल सकते हैं जिसके लिए आपको अपने Employer पर निर्भर नहीं रहना होगा, जैसा की पहले आपको अपने Employer द्वारा करना होता था
लेकिन एक बात का ध्यान रहे की आप इस सेवा का लाभ तभी उठा सकते है जब की आपका Mobile Number आपके Aadhaar Card से Link होगा, क्योँकि आपको आधार OTP द्वारा Verify कराना होगा
Account Section
Account: UAN Login Passbook Login के इस section द्वारा आप अपने UAN Login Password को Change कर सकते हैं
Online Service Section
UAN Online Services के इस सेक्शन में आप अपने PF Widhrawal, UAN Claim Status, PF Transfer जैसे सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं
- Claim (Form 31,19,10 C & 10 D ): UAN Portal के इस Section में आप PF Withdrawal, PF Advance, और Pension Withdrawal के लिए Apply कर सकते हैं
- One Member- One EPF Account(Transfer Request): UAN Login Portal के इस Section द्वारा आप अपने पुराने PF Account को Current PF Account में transfer करने के लिए Request डाल सकते हैं
- Track Claim Status: PF Login Portal के इस भाग में आपके द्वारा किये गए UAN Claim Status को Check कर सकते हैं
PF Contact Numbers (UAN Member सहायता केंद्र)
यदि किसी भी UAN Member को EPFO के इस UAN Login पोर्टल पर किसी भी प्रकार की समस्या हो रही हो तो वो निचे बताये गए तरीकों का उपयोग करके PF(UAN) ग्राहक सहायता केंद से संपर्क कर सकते हैं
- Toll-Free Number: 1800 11 8005
- Email Id: [email protected]
- Website: https://www.epfindia.gov.in
- EPFO UAN Portal के छेत्रिय ऑफिस के Contact Number यहा देख सकते हैं
Note: सहायता केंद्र केवल 9:15 AM से लेकर शाम के 5 :45 तक ही कार्यरत है
FAQs UAN Login
Universal Account Number (UAN) का Full-Form है
आप UAN Login Passbook पोर्टल की Official Website https://www.epfindia.gov.in/ है
EPF UAN पोर्टल पर लॉगिन करने से पहले आपको अपना UAN Number को Activate करना होता है, UAN Activate होने के बाद आपके Rgister मोबाइल पर आपके UAN Portal के लॉगिन डिटेल्स प्राप्त हो जाते हैं जिनका उपयोग करके आप लॉगिन कर सकते हैं
जी हाँ, आप PF Login पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद View > UAN Card के सेक्शन में जा कर अपना UAN Card download कर सकते हैं
जी नहीं ये सुविधा अभी तक UAN Portal पर उपलब्ध नहीं इसके लिए आप View > Passbook पर जाएँ जहाँ से आपको UAN Passbook Portal पर Re-Direct कर दिया जायेगा या फिर इस Link द्वारा जा सकते हैं
जी हाँ, आप अपना मोबाइल नंबर और ईमेल id update कर सकते हैं जिसके लिए आपको Manage के Contact Details सेक्शन पर जाना होगा
इसके लिए आप Manage section के KYC पर जाएँ यदि कंपनी या संस्था द्वारा Approval नहीं मिलता है तो वो Approval Pending List में दिख जायेगा अन्यथा नहीं
जी नहीं One Member One PF के तहत आपको अपना पुराना UAN ही देना होगा जिससे आपका PF Account link हो सके
आप uan के टोलफ्री नंबर 1800 11 8005 पर Call कर सकते हैं या फिर ईमेल द्वारा अपनी समस्या लिखकर इस ईमेल id [email protected]. पर भेज सकते हैं
जी हाँ आप UAN पोर्टल के Manage सेक्शन में जाके अपना Nominee Add कर सकते है
निष्कर्ष:
Friends आपको हमारा ये UAN Login UAN Passbook पोर्टल के बारे में जानकारी कैसी लगी हमे Comment द्वारा ज़रूर बताएं और अगर आपको इस Article के बारे में कोई Suggestion हो तो भी आप हमे कमेंट कर सकते हैं और मैं आशा करता हूँ की इस आर्टिकल में मैंने जोभी आपको बताया है उससे आपको सहायता मिलेगी
दोस्तों अगर आपको ये Post पसंद आया हो तो अपने Friend Circle में और अपने सभी Social Media प्लेटफॉर्म पर Share अवश्य करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इससे फायदा उठा सकें और हमारी मेहनत सफल हो सके